Saturday, January 17, 2015

UPTET NEWS BY; Rakesh Mani Tripathi

Tet sathiyo
Namaskar
Tet update
(1)-1st,2nd,3rd & 4th counseling ko milakar taiyyar ki jayegi merit list.
(2)-Tet anko k ghatate kram me tareekh 19/01/2015 ko ,pratyek zile me waha ki seats k sapex bani merit me aaye sabhi logo ko milega niyukti patr.
(3)-sabhi apne mool praman patr sambandhit DIETs se 17/01/2015 tk awsay prapt kr le.
(4)-Abhi tk prapt suchanao k vislesan k aadhar pr riktiyo ki sankhya 72825 hi hai.
(5)-Mahila purus science art aadi ka vargikaran 30/11/2011 k mool vigyapan ki bhanti yathawat rahega.
(6)-UPTET SANGHARSH MORCHA sabhi se agrah karta hai ki 19 ko chaukanna rahe tatha nazar rakhe tatha aise prtyek sandigdh vyakti ki suchana may proof sahit sirs netritav ko awagat karaye jisase bharati ki suchita ko banaye rakha ja saqe.
(7)- shixamitro/vises araxan ki awases seats ko judawane k liye morcha pratibaddh aur prayatnsheel hai.
Sabhi ko
Jay TET

विकलांग विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

गाजीपुर : कक्षा नौ से स्नातक तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले विकलांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए उन्हें अपना आवेदन विकलांग कल्याण विभाग में संबंधित कागजातों के साथ जमा करना होगा। 

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: टीईटी-2011: अपडेट सूची से अरमानों पर पानी!

  • जिले में 800 पदों पर होगी नियुक्ति
  • पूर्व में भेजी गई थी 665 की सूची
सहारनपुर : अपनी नौकरी पक्की मानकर चल रहे टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों को नियुक्ति के पहले दौर में जोर का झटका लग सकता है। छह दिवसीय काउंसलिंग में शामिल दो हजार से अधिक आवेदकों ने नौक री पक्की मानकर चल रहे अभ्यर्थियों का पूरा गणित बिगाड़ दिया है। चयन सूची को फिर से अपडेट करने का काम प्रगति पर है।कई उतार-चढ़ाव से निकलकर पटरी पर दौड़ लगा रही टीईटी-2011 की भर्ती प्रक्रिया इस बार मंजिल तक पहुंचने की संभावना नजर आ रही है। तीन दौर की काउंसलिंग में शामिल रहे अभ्यर्थी अभी तक पक्की मानकर चल रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने टीईटी में सामान्य वर्ग में 105 तथा आरक्षित वर्ग में 97 अंक पाने वालों को नियुक्ति देने के आदेश थे।

Friday, January 16, 2015

UPTET GOVERNMENT-JOB-E-NEWS – चौथी काउंसलिंग : नियुक्ति-पत्र का दिवा-स्वप्न, कुछ धधकते सवाल और रणनीतिया :

By; Sooraj Shukla
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लीपापोती करते हुए राज्य सरकार द्वारा चौथी काउंसलिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति कराई गई। चौथी काउंसलिंग में अभ्यर्थियों का आर्थिक-मानसिक शोषण और उन्हें शारीरिक यंत्रणा देने के अलावा कुछ भी नहीं किया गया :
..... पहली तीन काउंसलिंग में जहा अभ्यर्थियों के अंकपत्रो/प्रमाणपत्रो का मूल प्रमाणपत्रो से जांच कराया गया था वही इस बार किसी भी डायट में अभ्यर्थियों द्वारा जमा की जा रही कागजातों की फ़ाइल को खोला तक नहीं गया। किसी भी डायट में अधिकारियों/ कर्मचारियों ने यह तक जानने की कोशिस नहीं की कि कौन कौन से कागजात अभ्यर्थियों ने फाइलो में संलग्न किये है।

UPTET GOVERNMENT-JOB-E-NEWS – काउंसलिंग करा लेने मात्र से नियुक्ति-पत्र मिलेगा ?

जीतेन्द्र सिंह सेंगर और उनके साथ काम करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से :

टीईटी-२०११ पास समस्त अभ्यर्थियों सुप्रीम कोर्ट के १७/१२/२०१४ के ताजा आदेशानुसार टीईटी में अनारक्षित वर्ग में ७०% आरक्षित वर्ग में ६५% अंक पाने वालों ने आधे-अधूरे/पूरे मन से शीत-लहरी पिकनिक मनाते हुए घूम-घूम कर अजब गजब, काउंसलिंग-काउंसलिंग करायी है | क्या लगता है इस तरह की काउंसलिंग-काउंसलिंग करा लेने मात्र से नियुक्ति-पत्र मिलेगा ?????????????

GOVERNMENT-JOB-E-NEWS – UPDATES

Posted: 15 Jan 2015 09:57 PM PST
Senior Research Fellow (Glacier Mapping) Pay Scale:Consolidated salary Rs.28000/- p.m. Educational Requirements:Post Graduate Degree in Basic Sciences with NET qualification or Graduate Degree in Professional Courses with NET qualification or Post Graduate Degree in Professional Course Experience Requirements:2 years of research experience. Details will be available at: http://www.ircc.iitb.ac.in/IRCC-Webpage/rnd/RecruitmentGenerateAdvertisement.jsp?advcirno=J-55/P(12)14-15 No of Post: 01, 01 How To […]
The post Senior Research Fellow, Junior Research Fellow (Glacier Mapping) In IIT Bombay – Mumbai, Maharashtra appeared first on Sarkari Naukri.
 

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: 25 फरवरी को लेके क्या तैयारी है ??

शुभ प्रभात दोस्तो
पिछले कुछ दिनो से देख रहा हूँ अफवाहें फैलायी जा रही है की अकेडमिक टीम को 25 फरवरी के लिये कैसे रोका जाये  कुछ लोगो के मन मॆ कयि प्रश्न है जिनका मैं आज उत्तर दे रहा हूँ

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: एकेडमिक से भर्ती चाहने वालो की नियुक्ति कैसे हो इस पर पूरी उर्जा के साथ प्रयास किया जा रहा है

नमस्कार एकेडमिक साथियो,

इस समय फेसबुक पर कोई न्यूज़ नही दी जा रही है,इसका ये मतलब नही की एकेडमिक टीम सो गयी है.एकेडमिक से भर्ती चाहने वालो की नियुक्ति कैसे हो इस पर पूरी उर्जा के साथ प्रयास किया जा रहा है.फेसबुक पर कोई न्यूज़ ना देने का ये मतलब नही की कोई भी ऐरा गैरा आकर एकेडमिक टीम की कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाये.किसी भी ऐरा गैरा का जबाब देना हमारी टीम जरुरी नही समझती है.हां अगर किसी को जबाब चाहिए तो ओ अपने असली आई डी से कोई पोस्ट डाले उसका समुचित जबाब दिया जाएगा एकेडमिक साथियों से मै यही कहूँगा की अंतिम आदेश की आप लोग इंतजार करे कोर्ट के अंतिम आदेश में आपका भी विज्ञापन को सही माना जाएगा.अभी सरकार पहले दीपक मिश्रा के आदेश का तो पालन करे आखिर क्यों सिर्फ ७२८२५ तक ही नियुक्ति पत्र देने जा रही है जबकि दीपक मिश्रा जी के आदेश के अनुसार १.८ लाख के लगभग नियुक्ति पत्र देना होगा अगर सरकार ये नही कर रही तो आप निश्चिंत रहे २५ फ़रवरी से सुनवाई वही से शुरू होगी जहा से १६ दिसंबर को समाप्त हुई थी 

जय एकेडमिक

by: Guddu Singh