Friday, January 16, 2015

UPTET GOVERNMENT-JOB-E-NEWS – काउंसलिंग करा लेने मात्र से नियुक्ति-पत्र मिलेगा ?

जीतेन्द्र सिंह सेंगर और उनके साथ काम करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से :

टीईटी-२०११ पास समस्त अभ्यर्थियों सुप्रीम कोर्ट के १७/१२/२०१४ के ताजा आदेशानुसार टीईटी में अनारक्षित वर्ग में ७०% आरक्षित वर्ग में ६५% अंक पाने वालों ने आधे-अधूरे/पूरे मन से शीत-लहरी पिकनिक मनाते हुए घूम-घूम कर अजब गजब, काउंसलिंग-काउंसलिंग करायी है | क्या लगता है इस तरह की काउंसलिंग-काउंसलिंग करा लेने मात्र से नियुक्ति-पत्र मिलेगा ?????????????

GOVERNMENT-JOB-E-NEWS – UPDATES

Posted: 15 Jan 2015 09:57 PM PST
Senior Research Fellow (Glacier Mapping) Pay Scale:Consolidated salary Rs.28000/- p.m. Educational Requirements:Post Graduate Degree in Basic Sciences with NET qualification or Graduate Degree in Professional Courses with NET qualification or Post Graduate Degree in Professional Course Experience Requirements:2 years of research experience. Details will be available at: http://www.ircc.iitb.ac.in/IRCC-Webpage/rnd/RecruitmentGenerateAdvertisement.jsp?advcirno=J-55/P(12)14-15 No of Post: 01, 01 How To […]
The post Senior Research Fellow, Junior Research Fellow (Glacier Mapping) In IIT Bombay – Mumbai, Maharashtra appeared first on Sarkari Naukri.
 

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: 25 फरवरी को लेके क्या तैयारी है ??

शुभ प्रभात दोस्तो
पिछले कुछ दिनो से देख रहा हूँ अफवाहें फैलायी जा रही है की अकेडमिक टीम को 25 फरवरी के लिये कैसे रोका जाये  कुछ लोगो के मन मॆ कयि प्रश्न है जिनका मैं आज उत्तर दे रहा हूँ

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: एकेडमिक से भर्ती चाहने वालो की नियुक्ति कैसे हो इस पर पूरी उर्जा के साथ प्रयास किया जा रहा है

नमस्कार एकेडमिक साथियो,

इस समय फेसबुक पर कोई न्यूज़ नही दी जा रही है,इसका ये मतलब नही की एकेडमिक टीम सो गयी है.एकेडमिक से भर्ती चाहने वालो की नियुक्ति कैसे हो इस पर पूरी उर्जा के साथ प्रयास किया जा रहा है.फेसबुक पर कोई न्यूज़ ना देने का ये मतलब नही की कोई भी ऐरा गैरा आकर एकेडमिक टीम की कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाये.किसी भी ऐरा गैरा का जबाब देना हमारी टीम जरुरी नही समझती है.हां अगर किसी को जबाब चाहिए तो ओ अपने असली आई डी से कोई पोस्ट डाले उसका समुचित जबाब दिया जाएगा एकेडमिक साथियों से मै यही कहूँगा की अंतिम आदेश की आप लोग इंतजार करे कोर्ट के अंतिम आदेश में आपका भी विज्ञापन को सही माना जाएगा.अभी सरकार पहले दीपक मिश्रा के आदेश का तो पालन करे आखिर क्यों सिर्फ ७२८२५ तक ही नियुक्ति पत्र देने जा रही है जबकि दीपक मिश्रा जी के आदेश के अनुसार १.८ लाख के लगभग नियुक्ति पत्र देना होगा अगर सरकार ये नही कर रही तो आप निश्चिंत रहे २५ फ़रवरी से सुनवाई वही से शुरू होगी जहा से १६ दिसंबर को समाप्त हुई थी 

जय एकेडमिक

by: Guddu Singh

प्रत्येक मंडल से एक शिक्षिका को मिलेगा एक लाख का रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार : 19 नवंबर को सीएम देंगे : आदेश देखें

  • शिक्षिकाओं को मिलेगा वीरता पुरस्कार
  • 19 नवंबर को सीएम देंगे रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार
लखनऊ। अब परिषदीय विद्यालयों की उन शिक्षिकाओं को भी वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बहादुरी का कार्य करने, दैवीय आपदा में बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो या फिर छात्र-छात्राओं को साहस और निर्भीकता से काम करने की प्रेरणा देने के कार्य किए हैं।

मानक के विपरीत परीक्षा पर डायट प्राचार्य होंगे जिम्मेदार : कई जिलों से आई हैं परीक्षा फार्म भराने में अनियमितता की शिकायतें

प्रशिक्षण पूरा किए बिना ही बीटीसी-2012 बैच के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किए जाने के मामलों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने गंभीरता से लिया है। यह चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं तो सारी जिम्मेदारी डायट के प्राचार्य की होगी।


इलाहाबाद : प्रशिक्षण पूरा किए बिना ही बीटीसी-2012 बैच के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किए जाने के मामलों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने गंभीरता से लिया है। यह चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं तो सारी जिम्मेदारी डायट के प्राचार्य की होगी। बीटीसी-2011 संघर्ष मोर्चा ने आरोप लगाया था कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) व निजी काल्जों की ओर से एनसीटीई के मानक पूरे न होने पर भी अभ्यर्थियों को चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा रही है।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: KYA SABHEE 105/97 MARKS VAALON KO NIYUKTI PATR MILEGAA

BHRTEE PADON KE SAAPEKSH HO RAHEE HAI. JAB PAD HEE NAHIN BADENGE TO SABHEE 105/97 KA SAMAYOJAN KAISE HOGAA. FILHAAL JANKAREE KE ANUSAAR BHRTEE SIRF 72825 PADON PAR HO RAHEE HAI.

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: अंग्रेजी वाले शिक्षकों की चमकेगी किस्मत

  • गुरुजी के लिए शहर पहुंचने का अच्छा मौका
  • क्यों रास आता है नगर क्षेत्र

परिषदीय शिक्षकों का नगर क्षेत्र से लगाव किसी से छिपा नहीं है। नगर में सभी सुविधाएं होने के साथ वेतन भी अधिक मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले नगर क्षेत्र के शिक्षकों को आवासीय भत्ता अधिक दिया जाता है।
असमंजस में हैं अनेक शिक्षक