Friday, January 16, 2015

मानक के विपरीत परीक्षा पर डायट प्राचार्य होंगे जिम्मेदार : कई जिलों से आई हैं परीक्षा फार्म भराने में अनियमितता की शिकायतें

प्रशिक्षण पूरा किए बिना ही बीटीसी-2012 बैच के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किए जाने के मामलों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने गंभीरता से लिया है। यह चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं तो सारी जिम्मेदारी डायट के प्राचार्य की होगी।


इलाहाबाद : प्रशिक्षण पूरा किए बिना ही बीटीसी-2012 बैच के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किए जाने के मामलों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने गंभीरता से लिया है। यह चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं तो सारी जिम्मेदारी डायट के प्राचार्य की होगी। बीटीसी-2011 संघर्ष मोर्चा ने आरोप लगाया था कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) व निजी काल्जों की ओर से एनसीटीई के मानक पूरे न होने पर भी अभ्यर्थियों को चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा रही है।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: KYA SABHEE 105/97 MARKS VAALON KO NIYUKTI PATR MILEGAA

BHRTEE PADON KE SAAPEKSH HO RAHEE HAI. JAB PAD HEE NAHIN BADENGE TO SABHEE 105/97 KA SAMAYOJAN KAISE HOGAA. FILHAAL JANKAREE KE ANUSAAR BHRTEE SIRF 72825 PADON PAR HO RAHEE HAI.

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: अंग्रेजी वाले शिक्षकों की चमकेगी किस्मत

  • गुरुजी के लिए शहर पहुंचने का अच्छा मौका
  • क्यों रास आता है नगर क्षेत्र

परिषदीय शिक्षकों का नगर क्षेत्र से लगाव किसी से छिपा नहीं है। नगर में सभी सुविधाएं होने के साथ वेतन भी अधिक मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले नगर क्षेत्र के शिक्षकों को आवासीय भत्ता अधिक दिया जाता है।
असमंजस में हैं अनेक शिक्षक

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: अभ्यर्थियों को डायट जाकर पहले मूल अभिलेख प्राप्त करना होगा

जाका, गोंडा: 19 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के वितरित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण के लिए एक बार फिर अभ्यर्थियों को डायट जाना होगा। दरअसल, पहली दूसरी काउंसिलिंग के दौरान मूल अभिलेख जमा कराए गए थे। अब इन अभ्यर्थियों को डायट जाकर पहले मूल अभिलेख प्राप्त करना होगा, बाद में उन्हें नियुक्ति पत्र लेते समय बीएसए के समक्ष सभी अभिलेख मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा। गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दर्जीकुआं स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर चौथी काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की फी¨डग का जायजा लिया। साथ ही यहां पर शुक्रवार से जिले के चार खंड शिक्षा अधिकारियों को छह-छह शिक्षकों के साथ डायट में लगाया गया है।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS:

AAJ MAKAR SANKRANTI KI CHUTTI HONE KE 


KAARAN DIET LAKHIPUR NE SELECTED CANDIDATES KA DATA 

ONLINE NAHIN KIYA, AB YEH KAL HOGA

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः पात्रों का ब्यौरा मांगा


डायटों से कल तक मांगी गई नामों की सूची, सचिव की अध्यक्षता में आज होगी बैठक

लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। पात्रों को 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी। डायट प्राचार्यों से चौथे चरण की काउंसलिंग के बाद पात्रों की सूची 17 जनवरी की शाम तक मांगी गई है। इसके बाद नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को नामों की सूची देकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इसके पहले अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें नियुक्ति पत्र बांटने के संबंध में चर्चा की जाएगी।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी बैठक आज


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : तीन वर्ष इंतजार केबाद आखिरकार 72825 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक बनने का मौका मिलने जा रहा है। शासन ने 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शुक्रवार को बैठक बुलाई है।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: रिजर्व सीटे भरना होगा चुनौती


लखीमपुर : प्रशिक्षु-शिक्षक की चौथी काउंसि¨लग बुधवार को पूरी हो गई। छह दिनों तक चली पुरुष व महिला की काउंसि¨लग में करीब 35 हजार अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किये हैं।