जाका, गोंडा: 19 जनवरी को
होने वाले प्रशिक्षु
शिक्षक भर्ती के वितरित
होने वाले नियुक्ति
पत्र वितरण के
लिए एक बार
फिर अभ्यर्थियों को
डायट जाना होगा।
दरअसल, पहली व
दूसरी काउंसिलिंग के
दौरान मूल अभिलेख
जमा कराए गए
थे। अब इन
अभ्यर्थियों को डायट
जाकर पहले मूल
अभिलेख प्राप्त करना होगा,
बाद में उन्हें
नियुक्ति पत्र लेते
समय बीएसए के
समक्ष सभी अभिलेख
मूल रूप से
प्रस्तुत करना होगा।
गुरुवार को जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी
ने दर्जीकुआं स्थित
जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर चौथी
काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों
की फी¨डग
का जायजा लिया।
साथ ही यहां
पर शुक्रवार से
जिले के चार
खंड शिक्षा अधिकारियों
को छह-छह
शिक्षकों के साथ
डायट में लगाया
गया है।