Wednesday, January 14, 2015

सूबे में 5वीं के 56% बच्चे हिंदी तक नहीं पढ़ पाते : संस्था असर ने 69 जिलों के सर्वे के बाद जारी की रिपोर्ट

  • सूबे में 5वीं के 56% बच्चे हिंदी तक नहीं पढ़ पाते
  • रिपोर्ट में सामने आई पढ़ाई की हकीकत
  • संस्था असर ने 69 जिलों के सर्वे के बाद जारी की रिपोर्ट
  •  गणित, हिंदी और अंग्रेजी में गिर रहा पढ़ाई का स्तर  
  ‘रामपुर में एक मैदान था। वहां कुछ नहीं उगता था। यहां कोई खेलने नहीं जाता था। एक दिन कुछ लोग आए। उन्हाेंने गांव के लोगों को बुलाया। सबने मिलकर तय किया कि यहां बगीचा बनाया जाए। खाद मंगाकर हर तरह के पौधे लगाए गए। सही समय पर पानी दिया गया। आज यहां एक सुंदर बगीचा है। इसलिए यहां सभी खेलने जाते हैं’। 

विशेष शिक्षा में डिप्लोमा वाले 10 हजार प्राइमरी शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के कम से कम 10 हजार शिक्षकों को राहत पहुंचाते हुए उच्चतम न्यायालय ने राज्य सरकार की वह अपील ठुकरा दी जिसमें उसने कम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति को चुनौती दी थी। 

आधार कार्ड की डिटेल में ऎसे करवाएं करक्शन - AADHAR CARD DETAILS ONLINE CORRECTION

 नई दिल्ली। कभी-कभार ऎसा होता है कि आधार कार्ड में दी गई सूचनाएं गलत या मिस हो जाती है। इन सूचनाओं को दुबारा से ठीक करवाया जा सकता है। इसके अलावा नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि में कुछ करक्शन करवाना हो तो वो भी करवाया जा सकता है।
आधार कार्ड में करक्शन करवाने से संबंधित सारे दिशा-निर्देश यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दिए गए हैं। जो इस प्रकार है-

UPTET GOVERNMENT JOB E- News नौ सौ अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई

बांसी। प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चौथे चरण की काउंसिलिंग के पांचवें दिन मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में लगभग नौ सौ लोगों ने भाग लिया। पांचवें चरण की काउंसिलिंग में 105 अंक से ऊपर पाये महिला अभ्यर्थियों को 12 जनवरी से लेकर 14 जनवरी के बीच बुलाया गया है।

LT Grade Teacher Recruitment UP SARKARI NAUKRI News : LT GRADE BHRTEE MEIN SHAMIL HONGE B P ED DEGREE DHAREE


UPTET GOVERNMENT JOB E- News नौ सौ अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई

बांसी। प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चौथे चरण की काउंसिलिंग के पांचवें दिन मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में लगभग नौ सौ लोगों ने भाग लिया। पांचवें चरण की काउंसिलिंग में 105 अंक से ऊपर पाये महिला अभ्यर्थियों को 12 जनवरी से लेकर 14 जनवरी के बीच बुलाया गया है।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS; टीईटी-11 रिजल्ट ऑनलाइन होगा


लखनऊ। प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में भाग ले रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। टीईटी 2011 का रिजल्ट ऑनलाइन किया जाएगा। वहीं, जिन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी है उन्हें डुप्लीकेट प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा।

UPTET GOVERNMENT JOB E- News ....चूक गए तो फिरनहीं मिलेगा मौका

सिद्धार्थनगरप्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहतआखिरी दिन बुधवार को काउंसिलिंग होगी।इसके बाद 19 जनवरी को सिर्फ एक दिन मेंनियुक्ति पत्र जारी कर दिये जाएंगे। ऐसे मेंयदि कोई चूक गया तो उसेदुबारा मौका नहीं मिलेगा। आस-पास केजिलों में अभ्यर्थियों को मैराथन दौड़लगानी पड़ सकती है।