- अदालती जीत के बाद भी नौकरी को तरस रहे सहायक अध्यापक
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Tuesday, January 13, 2015
UPTET GOVERNMENT JOB E-NEW - 72825 BHARTI: गिद्ध की तरह नोच रही सरकार
UPTET GOVERNMENT JOB E- News टीईटी-2011 में 82 नंबर पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा के तीन साल बाद यूपी बोर्ड पास का सर्टिफिकेट देगा।
टीईटी-2011 में 82 नंबर पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा के तीन साल बाद यूपी बोर्ड पास का सर्टिफिकेट देगा।
हाईकोर्ट से आदेश होने और प्रमुख सचिव बेसिक के अवमानना मामले में फंसने के बाद बोर्ड के अफसर सक्रिय हुए हैं। दरअसल प्रदेश में पहली बार आयोजित टीईटी-11 में ओबीसी, एससी, एसटी समेत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 83 नंबर (55 प्रतिशत) पर पास किया गया था। लेकिन सीबीएसई ने दिसंबर 2012 की सीटीईटी से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 82 नंबर पर पास का सर्टिफिकेट देना शुरू कर दिया।
सीटीईटी को आधार बनाते हुए जून 2013 की टीईटी में 82 अंक पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा फेल किए गए अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं कर दी। एनसीटीई से जवाब तलब के बाद कोर्ट ने 82 नंबर पर आरक्षित वर्ग को पास करने का निर्देश दिया। परीक्षा नियामक ने 2014 की टीईटी में 82 अंक पाने वालों को पास का सर्टिफिकेट जारी किया। लेकिन 2013 की टीईटी में 82 नंबर वालों को पास करने से इनकार कर दिया।
इस पर फिर मुकदमा हुआ तो कोर्ट के आदेश पर सरकार ने बैकडेट से 2013 की टीईटी में 82 नंबर पाने वाले लगभग छह हजार अभ्यर्थियों को पास कर दिया। सरकार के इस फैसले को आधार बनाते हुए आरक्षित वर्ग के वे अभ्यर्थी भी पास सर्टिफिकेट मांगने लगे जो 2011 की टीईटी में 82 नंबर पाकर फेल हो गए थे।
हाईकोर्ट ने 2011 में आयोजित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में 82 नंबर पाने वालों को पास का औपबंधित (प्रोविजनल) सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए थे। लेकिन यूपी बोर्ड ने सर्टिफिकेट जारी नहीं किए। जिस पर एक अभ्यर्थी सिकंदर वारसी ने हाईकोर्ट में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के खिलाफ अवमानना याचिका दायर कर दी।
28 नवम्बर 2014 को हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव को नोटिस जारी की तो यूपी बोर्ड के अफसर सक्रिय हो गए। बोर्ड ने टीईटी-11 के सर्टिफिकेट छपवा लिए हैं। लेकिन फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर संबंधित अभ्यर्थियों को ही जारी किए जाएंगे। इसके लिए एससीईआरटी से टीईटी-11 के रिकार्ड भी मांगे गए हैं
Anudeshak recruitment in UP : APPLY ONLINE
Monday, January 12, 2015
मदरसों से इंटर पास शिक्षकों की छुट्टी : केंद्र सरकार ने मानदेय किया पूरी तरह बंद, सरकार ने भी हाथ खड़े किए हाथ
यूपी में मदरसों की संख्या
- हाईस्कूल व उससे ऊपर- 2,026
- प्राइमरी व जूनियर- 6,500
- सरकारी अनुदान प्राप्त- 459
लखनऊ। सूबे के मदरसों में पढ़ाने वाले इंटरमीडिएट शिक्षकों की छुट्टी हो गई है। केंद्र सरकार ने इनका मानदेय पूरी तरह बंद कर दिया है। वहीं, प्रदेश सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। राज्य सरकार ने सभी मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया लेकिन इनके लिए शर्त लगा दी। कहा, अगर केंद्र मानदेय देगी तो प्रदेश सरकार भी अपना अंश जोड़कर इन्हें बढ़ा हुआ मानदेय प्रदान कर देगी।
Government Job E News: Surveyor
Surveyor
Last Date:- 05thFebruary 2015
Mode of Application:- Offline
Mode of Selection:- Written Test/Interview
Job Location:- Nagpur,
Maharashtra
अनुदेशक भर्ती में ई-चालान के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं : संशोधित शासनादेश जारी
लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में होने वाली 12 हजार अनुदेशकों की भर्ती में अभ्यर्थियों को ई-चालान बनवाने के लिए अब 30 रुपये अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यही नहीं इंटरनेट बैंकिंग व डेबिट कार्ड के माध्यम से भी ई-चालान जमा किया जा सकेगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस संबंध में संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित उच्च प्राथमिक स्कूलों में 12 हजार अनुदेशकों की भर्तियां की जानी हैं।
Sunday, January 11, 2015
UPTET Government Job e- News - 4th Counseling 72825 Teacher, 72825 Teacher Recruitment
- काउंसलिंग करा चुके तो भी आओ
- काउंसलिंग करा चुके तो भी आओ
- - चौथे चरण की काउंसलिंग की गाइड लाइन ने किया घनचक्कर
- - जनरल में 105 व इससे ऊपर के सभी कैंडिडेट्स को बुलाया
- - पहले ही काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों ने लगाई क्वैरी की झड़ी
ALLAHABAD: बेसिक
स्कूलों में सहायक
अध्यापक बनने के
की चाहत में
टीईटी ख्0क्क्
के अभ्यर्थी घनचक्कर
बन गए हैं.
फ्राइडे से 7ख्8ख्भ् शिक्षक
पदों पर नियुक्ति
के लिए शुरू
हुई चौथे चरण
की काउंसलिंग के
लिए जारी गाइड
लाइन ने अभ्यर्थियों
को पशोपेश में
डाल दिया है.
दरअसल न्यूनतम कट
ऑफ व इससे
ऊपर के सभी
कैंडिडेट्स को काल
कर लिया गया
है. इससे फ्राइडे
को भारी संख्या
में ऐसे कैंडिडेट
भी डायट पहुंचे
जो पहले ही
काउंसलिंग करा चुके
हैं. इससे यहां
गहमागहमी का माहौल
रहा.
Modification in CBSE class-12 Datesheet 2015
Posted: 09 Jan 2015 11:17 PM PST
|
Subscribe to:
Posts (Atom)