- फरवरी में शुरू होगी समायोजन की प्रक्रिया
लखनऊ। दूरस्थ शिक्षा
से सफलतापूर्वक दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करीब 92,000 शिक्षा मित्रों को
सहायक अध्यापक के पद पर मार्च में समायोजित कर अप्रैल तक जॉइनिंग दे दी जाएगी। यही
नहीं पिछड़े ब्लॉकों में समायोजन की अनिवार्यता भी नहीं रहेगी। नगरीय क्षेत्र के स्कूलों
में यदि शिक्षकों की जरूरत हुई तो शिक्षा मित्रों को वहां भी समायोजित किया जाएगा।