Thursday, January 8, 2015

Government Job E- News -ग्राम्य विकास विभाग में भर्तियां जल्द


औरैया: ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि जल्द ग्राम्य विकास विभाग में भर्तियां की जाएंगी। 

सरकार इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की गलत नीतियों के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बसपा सरकार और उसकी मुखिया मायावती ने प्रदेश के विकास को तरजीह देने के बजाय घोटालों को तरजीह दी। यही काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। भाजपा ने लोगों को सब्जबाग दिखाकर सत्ता हासिल कर ली। कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल को छह माह बीतने को हैं, किंतु लोगों के अच्छे दिन नहीं आ पा रहे हैं। 

सवाल पूछा कि अब तक विदेशों में जमा काला धन वापस क्यों नहीं आ पा रहा है?

विशिष्ट बीटीसी-2012 - शासन को भेजा जाएगा आयुसीमा का मामला


विशिष्ट बीटीसी-2012 के अभ्यर्थी बे.शि.सचिव से मिले

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी-2012 के अभ्यर्थियों की आयुसीमा पर उठे विवाद का मामला शासन को संदर्भित किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने आयुसीमा की गणना एक जुलाई 2014 से किए जाने पर आपत्ति उठाई है। अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा के सचिव संजय सिन्हा से मुलाकात करके उन्हें इस आशय का एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि अध्यापक सेवा नियमावली में हुए संशोधन के हिसाब से उनकी आयुसीमा की गणना एक जुलाई 2015 से की जानी चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो हजारों अभ्यर्थी परीक्षा से बाहर हो जाएंगे। गौरतलब है कि शासन ने बीटीसी-2012 के अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में शामिल करने की छूट प्रदान कर दी है जिससे उनकी नौकरी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। एक जुलाई 2014 से आयुसीमा की गणना किए जाने पर कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो रहे हैं। उनकी मांग है कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात से आयुसीमा की गणना की जाए।माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड सचिव को ज्ञापन सौपते छात्र। 

UPTET Government Job E- News गणित और विज्ञान विषय के लिए हुई काउंसिलिंग

लखीमपुर खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए बुधवार को काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच की गई।
बीएसए डॉ. ओपी राय ने बताया उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित के 29 और विज्ञान के 23 पद अभी तक रिक्त हैं। इसके लिए बुधवार को काउंसिलिंग की गई।

72825 Vacancy: प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011


राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
औपबंधिक काउंसलिंग सूची (चतुर्थ) में अभ्यर्थी अपनी स्थिति देखें
(मा ० उच्चत्तम न्यायलय में योजित सिविल अपील संख्या 4347 - 4375 / 2014 में दिनाँक 17 /12 /2014 को पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 ( टी ई टी 2011 ) में उत्तीर्ण सामान्य वर्ग के 70% प्राप्तांक तक एवं आरक्षित वर्ग के 65% प्राप्तांक तक के अभ्यर्थी बुलाये जा रहे हैं । )



District wise Candidate List Within Merit As Upto 3rd Counselling
जनपद वार सीटों का विवरण देखें



IMPORTANT NOTE :
• अभ्यर्थी किसी कठिनाई के निवारण के लिये सम्बन्धित जनपद के डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।
• अभ्यर्थी अपने सम्बन्धित श्रेणी के कट-आफ में होने के बावजूद औपबंधिक काउसंलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में सुसंगत अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन दिनांक 14 जनवरी, 2015 की सांय 5:00 बजे तक डायट एवं बी0एस0ए0 को दे सकते है।


Disclaimer:THE DATA DISPLAYED ON THIS WEBSITE IS OWNED BY S.C.E.R.T. UTTAR PRADESH. THE DATA AND PROCESS NEEDS TO BE VERIFIED BY AND SUPPLEMENTED WITH DOCUMENTS ISSUED FINALLY BY THE CONCERNED AUTHORITIES. NATIONAL INFORMATICS CENTRE (NIC) will not be responsible for any discrepancy, decision or claim that is based on the displayed data. This disclaimer is valid for all pages in this website.

तो शिक्षक नहीं रिश्तेदार निभाएंगे कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी


फतेहपुर, जागरण संवाददाता : वित्तविहीन स्कूलों के प्रबंधकों की चालाकी ने परेशानी का सबब बन सकती है। कॉलेज में कम तनख्वाह में पढ़ाने वाले शिक्षकों को दर किनार करते हुए प्रबंधकों ने इंटरनेट सूची में रिश्तेदारों के नाम दर्ज करा रखे हैं। ऐसे में पढ़ाने वाले शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में नहीं लग पाएगी। यही भी सही है कि कक्ष निरीक्षक के रूप में चयनित हो रहे शिक्षक ड्यूटी करेंगे कि नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा।

Wednesday, January 7, 2015

Home VACANCY 15 हजार की भर्ती में महज 3220 ने ही भरे फॉर्म : 5 जनवरी तक 12075 अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन 15 हजार की भर्ती में महज 3220 ने ही भरे फॉर्म : 5 जनवरी तक 12075 अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इलाहाबाद। परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के 16 दिन में महज 3220 अभ्यर्थियों ने ही फार्म भरे हैं। 5 जनवरी तक 12075 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन फीस जमा करने के बाद फाइनल सबमिशन 3220 अभ्यर्थियों ने ही किया है। विकलांग वर्ग में 562 ने फार्म भरा है। यह स्थिति तब है जबकि भर्ती शुरू करने के लिए बीटीसी 2011 बैच के अभ्यर्थियों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किया। 

UKPSC 1213 Lecturer Recruitment Notice 2015 – Apply Online

Uttarakhand Public Service Commission Issued Recruiting Notice for Lecturer Cadre post in Subordinate Education Service Exam-2014 UKPSC Invites Jobs Opportunity to fill up 1056 Vacancy in General & 157 in Female Branch

25 जनवरी को दो बड़ी परीक्षाएं परस्पर टकराएंगी।


  • 25 जनवरी को दो बड़ी परीक्षाएं परस्पर टकराएंगी।
  • माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा 25 जनवरी से घोषित कर रखी है।
  • इसी तारीख को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजस्व निरीक्षक के 617 पदों के लिए परीक्षा तय कर रखी है।