लखनऊ। परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की अब शैक्षिक गुणवत्ता जांची जाएगी। इसके लिए हर महीने बच्चों का टेस्ट लिया जाएगा। साथ ही बच्चों को हिन्दी व अंग्रेजी का सुलेख भी अनिवार्य रूप से लिखाया जाएगा।प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के शैक्षिक स्तर को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। कई कार्यक्रमों में बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्वयं शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार की बात कही है। इसके तहत अब पहल की जा रही है, जिसमें अब हर महीने बच्चों का टेस्ट लिया जाएगा तथा प्रधानाध्यापकों को उनके अंक विद्यालय स्तर पर रिकार्ड के रूप में सुरक्षित रखने होंगे। इससे पढ़ाई का माहौल बनेगा तथा शैक्षिक स्तर में सुधार होगा।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Tuesday, January 6, 2015
राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की रिपोर्ट में खुलासा : 61 फीसदी स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता पूरा कोर्स
- राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की रिपोर्ट में खुलासा
- 61 फीसदी स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता पूरा कोर्स
लखनऊ। सरकारी स्कूलों में आधी-अधूरी पढ़ाई से ही शिक्षक बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं। बच्चों को किताबों और परीक्षा के दबाव से मुक्ति दिलाकर पढ़ाई रोचक बनाने का काम, सतत मूल्यांकन में भी स्कूलों की कोई खास रुचि नहीं है। 61 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में टीचर्स पूरा सिलेबस नहीं पढ़ाते। 60 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में बच्चों का सतत मूल्यांकन ही नहीं किया जा रहा है। यह बात सामने आई सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर जांचने के लिए राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के सर्वे में। यह अध्ययन देश के 28 राज्य व सात केंद्र शासित प्रदेशों के 1000 स्कूलों में किया गया है। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के 43 स्कूलों पर सर्वे किया गया। सर्व शिक्षा अभियान सेल के प्रो. योगेश कुमार अध्यक्षता में हुए सर्वेक्षण के बाद यह रिपोर्ट जारी की गई है।
खबर साभार : अमर उजाला
Government Job E-News
Posted: 05 Jan 2015 04:12 AM PST
Central Institute of Mining & Fuel Research (CIMFR) recruits Project Asst Level- I Posts. Candidate with 03 years diploma in Mining Engg can walk in on 07-01-2015.
|
UPTET Govt. Job E-News : SHIKSAH MITRA SAMAYOJAN IS IN PROBLEM, NCTE FILED AFFIDEVIT
शिक्षा मित्रों के शिक्षक बनने पर फंसा पेंच
कानपुर/लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाए जाने पर पेंच फंसा दिया है। एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आईके मंसूरी ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करते हुए कहा है कि अधिकतर शिक्षा मित्रों के पास स्नातक व बीएड की डिग्री नहीं है।
कानपुर/लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाए जाने पर पेंच फंसा दिया है। एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आईके मंसूरी ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करते हुए कहा है कि अधिकतर शिक्षा मित्रों के पास स्नातक व बीएड की डिग्री नहीं है।
UPTET Governement Job e-News : 6TH COUNSELING CUTOFF JRT TEACHER UP - गणित-विज्ञान के शिक्षकों की काउंसिलिंग को कवायद
गणित-विज्ञान के शिक्षकों
की काउंसिलिंग को
कवायद
मैनपुरी, भोगांव: उच्च प्राथमिक
विद्यालयों में गणित
और विज्ञान के
शिक्षकों के पदों
को भरने के
लिए शासन ने
एक प्रयास और
किया है। गणित-विज्ञान के शिक्षकों
की पांच चरण
की काउंसिलिंग के
बाद खाली रह
गए पदों को
भरने के लिए
छठवें चरण की
काउंसिलिंग बुधवार से डायट
पर होगी। जनपद
में फिलहाल विज्ञान
के 3 और गणित
के 20 पद रिक्त
पड़े हैं।
72825 Vacancy: General 105 & Reserve 97 ank tak ke 20111 TET Pass Abhyarthiyo ki Niyukti Hongi !
- 72,825 शिक्षक भर्ती: चौथी काउंसलिंग की तारीख तय
- 9 से 14 जनवरी तक होगी काउंसलिंग
प्राइमरी स्कूलों में चल
रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
में खाली पदों
के लिए चौथी
काउंसलिंग 9 से 14 जनवरी तक
होगी। इसके लिए
सामान्य वर्ग में
न्यूनतम 105 और आरक्षित
वर्ग में 97 अंक
वाले पात्र होंगे।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) के निदेशक
सर्वेंद्र विक्रम ने सोमवार
को इस संबंध
में आदेश जारी
कर दिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)