Abhiyan Foundation NGO Issued Notice for 16536 Job Vacancy in Bihar and 33072 in Uttar Pradesh (UP) for Swasthya Mitra & Karyakram Paryavekshak Abhiyan Foundation Latest Jobs Opportunity 2015 for 10th or 12th passed Candidates
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Monday, January 5, 2015
उत्तर प्रदेश पुलिस में 40,000 सिपाहियों और 2500 दरोगाओं की सीधी भर्ती
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने यूपी में पुलिस महकमे में 40,000
सिपाहियों और 2500 दरोगाओं की सीधी भर्ती की राह खुल गई है। मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव के निर्देश पर गृह विभाग ने इसका प्रस्ताव मंजूर कर भर्ती
बोर्ड भेज दिया है।
अब L T शिक्षकों की नियुक्ति 31 मार्च तक
लखनऊ। राजकीय इंटर कॉलेजों में 6,645 एलटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए शासन जल्द ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगा।
प्रस्ताव के मुताबिक एलटी शिक्षकों को अब 31 मार्च तक नियुक्ति पत्र दिया
जाएगा। पहले 23 दिसंबर 2014 को नियुक्ति पत्र देने का शासनादेश जारी किया
गया था। इन पदों के लिए करीब 28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
Government-job-e-news
|
Posted: 02 Jan 2015 09:29 PM PST
No of Post: 100 How To Apply: Candidates should aply through On-Line mode only. No other means/mode of aplication wil be acepted. Last Date: 31.01.2015Age Limit: 18-28 Years General Information: i. The posibilty for ocurences of some problem in administration of the examination canot be ruled out completely which may impact est delivery and/or […] The post Assistants In National Insurance Company Limited – Kolkata, West Bengal appeared first on Sarkari Naukri. |
सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों के समायोजन मामले में सुनवाई आज संभव
इलाहाबाद। सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ याचिकाओं पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। मो. अरशद की ओर से हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है। 8 दिसम्बर को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी चीफ जस्टिस की कोर्ट में सोमवार को समायोजन के खिलाफ केस की सुनवाई प्रस्तावित है।
प्राथमिक शिक्षकों के तीन लाख पद खाली
कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास योग्य युवा बेरोजगार संगठन ने रविवार को मीटिंग करके प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की। इन सभी ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें कि छह सप्ताह के अंदर 72825 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जानी है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को होनी है। शिक्षकों की भर्ती सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में होगी। प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के तीन लाख पद खाली हैं।
टीईटी शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने की चौथी काउंसलिंग की मांग
फैजाबाद। प्राथमिक टीईटी शिक्षक संघर्ष मोर्चा की रविवार को गुलाबबाड़ी में आयोजित बैठक में सदस्यों ने शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग कराने की मांग की।
बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक पांडेय ने कहा कि दो माह गुजर गए लेकिन सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अभी चौथी काउंसलिंग की तिथि नहीं घोषित की। संगठन मंत्री नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को सरकार को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करना चाहिए। जिससे प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। संगठन के मीडिया प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि कोषाध्यक्ष रवि पाठक, महामंत्री अजय पांडेय व जिला मंत्री अनिल तिवारी ने भर्ती प्रक्रिया में विलंब पर रोष जताया। इस मौके पर अशोक, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक पांडेय ने कहा कि दो माह गुजर गए लेकिन सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अभी चौथी काउंसलिंग की तिथि नहीं घोषित की। संगठन मंत्री नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को सरकार को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करना चाहिए। जिससे प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। संगठन के मीडिया प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि कोषाध्यक्ष रवि पाठक, महामंत्री अजय पांडेय व जिला मंत्री अनिल तिवारी ने भर्ती प्रक्रिया में विलंब पर रोष जताया। इस मौके पर अशोक, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
CTET SARKARI NAUKRI News CTET – FEB 2015 (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST) Apply Online Requirement –www.ctet.nic.in
CTET SARKARI NAUKRINews
CTET – FEB 2015 (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST) Apply Online Requirement –www.ctet.nic.in
Subscribe to:
Comments (Atom)