Monday, December 29, 2014

72825 Bharti : ज्वाइनिंग को मिलेंगे सात दिन; तीन महीने तक स्कूल में पढ़ाने के बाद होगा सैद्धान्तिक प्रशिक्षण

प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भती में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यथियों को एक हफ्ते के भीतर स्कूल में कायभार ग्रहण होना होगा। यह समयसीमा बढ़ाई नहीं जाएगी। चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को तीन महीने तक उसी स्कूल में पढ़ाना (क्रियात्मक प्रशिक्षण) होगा। पात्र अभ्यथियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के आदेश एससीईआरटी के निदेशक सवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिलों को भेज दिए हैं। 

नए शैक्षिक सत्र में मिलेगी राहत : शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर लिए गए अहम फैसलों को अमलीजामा पहनाने की तैयारी

लखनऊ। वर्ष 2014 में भले ही बेसिक शिक्षा महकमा कुछ मामलों में अपने वादे पूरे न कर सका। लेकिन कई ऐसी प्रमुख योजनाएं भी रहीं जो उपलब्धियों के तौर पर उसके खाते में जुड़ गईं। जहां कई सालों से चल रही 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया कई चरणों की काउंसिलिंग होने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी। वहीं लंबे समय से शिक्षक बनने का इंतजार करने वाले शिक्षा मित्रों के पहले बैच का समायोजन करते हुए उन्हें शिक्षक बना दिया गया। इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर भी कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिन्हें 2015 के नए शैक्षिक सत्र से अमलीजामा पहनाने की तैयारी तेजी से की जा रही है। 

नए साल में भी धड़ल्ले से चलेंगे बगैर मान्यता वाले स्कूल : 2014 में पूरे करने थे मानक, ब्यौरा अब तक उपलब्ध नहीं

नए साल में भी धड़ल्ले से चलेंगे बगैर मान्यता वाले स्कूल
2014 में पूरे करने थे मानक, ब्यौरा अब तक उपलब्ध नहीं  
सूची बनी, ना ही वेबसाइट पर पडे़ नाम
 लखनऊ। नए साल में भी बगैर मान्यता व मानकविहीन स्कूल संचालित होंगे। मानकविहीन स्कूल चिह्ति कर उनके नाम वेबसाइट पर अपलोड किए जाने थे लेकिन स्कूलों की सूची तो दूूर उनका चिह्ीकरण भी नहीं हुआ है। जुलाई में शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से उनके क्षेत्र में चलने वाले मान्यता और मानकविहीन स्कूलों का ब्यौरा मांगा गया था। सत्र शुरू होने के छह माह बाद भी स्थिति जहां की तहां है।

मदरसा शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय : देखें किस शिक्षक को कितना मिलेगा अनुदान

  • मदरसा शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय
  • किस शिक्षक को कितना मिलेगा अनुदान
  • शिक्षकों की श्रेणी  >>  वर्तमान    >>>     प्रस्ताव
  • पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक    12000         15000
  • ग्रेजुएट शिक्षक             6000             8000
  • अंडर ग्रेजुएट शिक्षक     3000              4000 

खबर साभार : अमर उजाला

फर्जीवाड़े का दंश भोगेंगे नवनियुक्त शिक्षक

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan

एटा: जिले के प्राथमिक विद्यालय में समायोजित शिक्षकों की वेतन की आस फिर अधर में अटक गई है। विश्वविद्यालय में हुए घोटालों का दंश उन्हें भी भोगना पड़ रहा है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने राज्य परिषद से सचिव से दिशा निर्देश मांगे है।ज्ञात हो कि जुलाई माह में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए शिक्षामित्रों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है। अभी तक उनकी पत्रावलियां सत्यापन हेतु संबंधित संस्थाओं में भेजे जाने के लिए बीएसए कार्यालय में अटकी रहीं।

शिक्षक भर्ती परीक्ष्‍ाा में मजिस्ट्रेट रखेंगे निगरानी

इलाहाबाद (ब्यूरो) प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में सख्ती के पूरे इंतजाम किए गए हैं। पूरी परीक्षा मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। अन्य भर्ती परीक्षाओं को लेकर लगातार उठ रहे सवाल को देखते हुए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने शुचिता के लिए कई कदम उठाए हैं। यहां तक कि परीक्षा केंद्रों के चयन में भी काफी सतर्कता बरती गई है।

12वीं तक के स्कूल एक जनवरी तक बंद

लखनऊ। रविवार को मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने से जिला प्रशासन ने नौवीं से 12वीं तक के स्कूल भी एक जनवरी तक बंद कर दिए हैं। अभी तक केवल आठवीं तक के स्कूलों के लिए ही छुट्टी घोषित की गई थीं। कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल सोमवार से सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे के बीच खुलने थे। सभी स्कूल अब दो जनवरी को खुलेंगे।

शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी परीक्षा वर्ष 2014 द्वितीय चरण चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी : सहायक अध्यापक बनने का रास्ता साफ

2014 का द्वितीय चरण चतुर्थ सेमेस्टर
  • 1691200 शिक्षामित्रों में से 69739 उत्तीर्ण,
  • 19766 का परिणाम अपूर्ण  
इलाहाबाद : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2014 द्वितीय चरण चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षा में 91200 परीक्षार्थी शामिल हुए उनमें से 69739 उत्तीर्ण हुए हैं।