Saturday, December 27, 2014

2700 स्कूलों में बीपीएड की भर्ती जल्द : मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा

पीलीभीत: शुक्रवार को पीलीभीत आए उप्र के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2700 स्कूलों में जल्द ही बीपीएड डिग्री धारकों की भर्ती की जाएगी। सरकारी स्कूलों में नियमित खेलकूद न होने के बारे में पूछे जाने पर मुख्य सचिव ने कहा, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा प्राथमिक योजनाओं में है। उन्होंने गड़बड़ करने वाले अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि लाभ पात्रों को ही मिलना चाहिए।

प्रदेश के हर जिले में चुने जाएंगे 15 शिक्षक : अंग्रेजी स्कूलों में शिक्षक तैनाती के नियम तय; पात्र शिक्षकों की कई स्तरों पर होगी परीक्षा

  • प्रदेश के हर जिले में चुने जाएंगे 15 शिक्षक
  • 20 जनवरी 2015 तक होगी पूरी चयन प्रक्रिया
  •  अंग्रेजी स्कूलों में शिक्षक तैनाती के नियम तय
  •  पात्र शिक्षकों की कई स्तरों पर होगी परीक्षा
सरकारी प्राइमरी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए शिक्षकों की तैनाती के नियम तय कर दिए गए हैं। हर जिले में 15 शिक्षक चुने जाएंगे। इसके लिए पात्र शिक्षकों की कई स्तरों की परीक्षा होगी। चयन की प्रक्रिया 20 जनवरी, 2015 तक पूरी की जानी है।इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निदेश भेज दिए हैं। राज्य सरकार नए सत्र से हर जिले में दो अंग्रेजी माध्यम स्कूल (एक ग्रामीण व एक नगर क्षेत्र) चलाने जा रही है। इसके लिए शिक्षकों की भती अलग से नहीं की जाएगी बल्कि पहले से भती शिक्षकों को ही तैनात किया जाएगा। 

बेरोजगारों ने किया प्रधान डाकघर पर प्रदर्शन

आजमगढ़ : किसी भी आवेदन के लिए डाक टिकट जरूरी होता है लेकिन प्रधान डाकघर तक में वांछित टिकट नहीं मिल पा रहा है। यह स्थिति कई दिनों से बनी रहने के कारण नाराज बेरोजगारों ने शुक्रवार को डाक घर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

Teacher Promotion: पदोन्नति सूची में नाम न देख शिक्षक पहुंचे मुख्यालय


जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: पदोन्नति की तैयारियों में जुटे शिक्षा विभाग के समक्ष नई मांग खड़ी हो गई है। अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर आए शिक्षकों ने अपना नाम भी सूची में शामिल कराने की मांग उठाई है। इस मांग को लेकर महिला शिक्षिकाएं शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने पांच वर्ष का अनुभव पूर्ण होने का हवाला देते हुए सूची में शामिल कराने की मांग उठाई।

Teaching Technique : स्कूलों में बदलेगा पढ़ाई का तरीका


नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने बच्चों की कक्षा के मुताबिक लर्निंग इंडिकेटर (संकेतक) तैयार किए हैं। शिक्षा में गुणवत्ता व रिजल्ट में सुधार के लिए तैयार किए गए संकेतक से स्कूलों में पढ़ाई का तरीका बदलेगा। सीबीएसई ने इनके संबंध में जानकारी स्कूलों को भेजी है। यह संकेतक छात्रों के सीखने के स्तर का आकलन करने के लिए महत्वपूर्ण मानक हैं। इनके प्रयोग से छात्रों को सिखाने की प्रक्रिया के दौरान ही फीडबैक मिलता जाएगा।

अब शिक्षाधिकारी संवारेंगे स्कूलों की सूरत


मैनपुरी, भोगांव: प्राथमिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शासन द्वारा शुरू की गई नई पहल को लेकर विभागीय आला अफसरान सक्रिय को गए हैं। शासन के निर्देश पर अधिकारियों ने परिषदीय विद्यालयों को आदर्श बनाने की योजना को परवान चढ़ाते हुए विद्यालयों को अंगीकृत करना शुरू कर दिया है। डायट प्राचार्य और बीएसए द्वारा दो-दो विद्यालय गोद लिए जा चुके हैं।

नौकरी न मिलने से हताश टीईटी पास युवती ने दी जान


  • डिप्रेशन में छोड़ी प्राइवेट जॉब
आशियाना क्षेत्र में नौकरी न लगने से हताश टीईटी पास प्रिया द्विवेदी ने बुधवार शाम फांसी लगा जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Friday, December 26, 2014

CTET Practice Papers

  • Child Development (Paper-I and II)
    • CTET Practice Papers for Child Development paper-I and paper-II as per CTET syllabus issued by CBSE for CTET examination. Each practice paper includes 30 questions in MCQ format.

  • English Language (Paper-I and II)
    • CTET Practice Papers for English language paper-I and paper-II as per CTET syllabus issued by CBSE for CTET examination. Each practice paper includes 30 questions in MCQ format.