Wednesday, December 24, 2014

Sarkari Naukri Update - Jobs 24th Dec-14

Posted: 23 Dec 2014 04:25 AM PST
Steel Authority of India Limited (SAIL), Bokaro recruits 132 ACT Trainee Posts. Candidates with Matriculation can apply online from 19-12-2014 to 15-01-2015.
 

Good News : तो 25 रूपये लीटर बिकेगा पेट्रोल..

सऊदी अरब ने कहा, तेल के दाम 20 डालर पर आने के बावजूद उत्पादन नहीं घटाएंगे


रियाद (एएफपी) सऊदी अरब ने कहा है कि भले ही कच्चे तेल की कीमत घटकर 20 डालर प्रति बैरल पर जाए लेकिन ओपेक उत्पादन नहीं घटाएगा और यदि ओपेक के गैर सदस्य देश उत्पादन नहीं घटाते हैं तो ओपेक से उत्पादन घटाने की उम्मीद करना अनुचित है।

अगर वास्तव में तेल के दाम लुढ़कते रहे और ओपेक ने उत्पादन में कमी नहीं की तो भारत में पेट्रोल के दाम घटकर 25 रपए प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं।

72825 Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती पर अहम बैठक कल

  • चौथी काउंसलिंग पर होगा मंथन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर होगा विचार

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के लिए 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 24 दिसंबर को विभागीय अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के आधार पर अगले चरण की काउंसलिंग पर विचार-विमर्श होगा।

प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति दिए जाने को सैकड़ों बीपीएड डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन

प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति दिए जाने आदि मांगों को लेकर मंगलवार को सैकड़ों बीपीएड डिग्री धारकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की। सभी लोग प्रशिक्षित बीपीएड संघष मोचा के बैनर तले एकजुट हुए हैं।

Various Jobs at Instrumentation Limited, January 2015

Last Date:- 08thJanuary 2015
Mode of Application:- Offline
Job Location:- Kerala

चयन आयोगों पर मंडराता रहा विवादों का साया और आंदोलन में उलझे रहे प्रतियोगी छात्र

  • नौकरी के इतंजार में बीत गया पूरा साल
  • सात साल बाद शुरू हुई भर्ती

 प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती को गठित उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के लिए यह साल खास रहा। अशासकीय महाविद्यालयों में वर्ष-2007 के बाद इस साल फिर से शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई। आयोग की इस पहल से डिग्री कॉलेजों में नौकरी की आस लगाए प्रतियोगियों में उम्मीद की नई किरण जगी है। आयोग की ओर से डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा का आयोजन पूरा किया जा चुका है।

4th Semester Result of Shiksha Mitra- शिक्षामित्रों के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश

  • एससीईआरटी के निदेशक ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजा पत्र।
  •  92 हजार शिक्षामित्रों की 2 दिसम्बर को हुई थी सेमेस्टर की परीक्षा।

 लखनऊ (एसएनबी) राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को प्रशिक्षणरत शिक्षामित्रों के चौथे सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की प्राचायरे को द्वितीय तृतीय चरण के शिक्षामित्रों के अंकपत्रों के सत्यापन का काम शीघ्र पूरा करने को कहा गया है। एससीईआरटी में उप शिक्षा निदेशक डा. इश्तियाक अहमद ने निदेशक के निर्देश पर यह पत्र भेजा है,

AAJ JAAREE HOGAA GRADE 3RD TEACHER RECRUITMENT RESULT