Tuesday, December 23, 2014

SARKARI NAUKRI News : Kaveri Grameena Bank Recruitment 2015,application form for 373 clerk recruitment

SARKARI NAUKRI News : 

 

Kaveri Grameena Bank Recruitment 2015,application 


form for 373 clerk recruitment


बैंक में क्लर्कों की बंपर भर्ती, 373 पद खाली

बैंक में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर द्वारा प्रायोजित कावेरी ग्रामीण बैंक, मैसूर (कर्नाटक) में 373 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में अधिकारी वर्ग-I के 141 पद, अधिकारी वर्ग-II के 51 पद, अधिकारी वर्ग-III के 04 पद व क्लर्क के 177 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। क्लर्क के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जून, 2014 से की जाएगी। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। अधिकारी वर्ग को 2 साल तथा कार्यालय सहायक को 1 साल का परिवीक्षा (प्रोबेशन) समय निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान तथा क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

Vizag Steel 63 Operator Cum Mechanic Recruitment 2014-15

Rashtriya Ispat Nigam Limited Visakhapatnam Steel Plant (RINL-VSP) Latest Jobs Opportunity 2014-15 For 63 Operator Cum Mechanic Posts Vizag Steel Plant Issued Recruitments Notification 2014 – SSC/Matric with ITI or Diploma Can Apply

Teacher Jobs in Uttar Pradesh


  • NEAR SIGRA, 221002
  •  
  • IN VARANASI

English, Personality Development Trainer

Lets Talk

  • Rs 20000/month
Job Description :

The trainers would be responsible to train students in Grammar, Conversational Skills, Soft Skills, Personality Development , IELTS, Accent Neutralization, Interview Skills and Advance English Conversation Skills.

Key responsibilities include: 

a) The La...
APPLY
  • 1 APPLICANT
  • POSTED
     
    Saturday Dec 20

19 एबीआरसी की जल्द होगी तैनाती

मथुरा: पिछले कई माह से खाली चल रहे ब्लॉकों को अब एबीआरसी मिल सकेंगे। परीक्षा के आधार पर बनाई गई एबीआरसी की चयन सूची को जिलाधिकारी की मंजूरी मिल चुकी है।


नंदगांव, नौहझील, फरह, मथुरा और मथुरा नगर क्षेत्र में 19 एबीआरसी की कमी लंबे समय से चल रही थी। इसके लिए दो माह पूर्व एबीआरसी के इच्छुक शिक्षकों की परीक्षा भी कराई गई थी। 

CM Akhilesh Yadav -ने दिया निर्देश, 28 दिसंबर तक कक्षा 12 तक के सभी स्‍कूल बंद

लखनऊ. बढ़ती शीतलहर और ठंड को देखते हुए सीएम अखिलेश यादव ने यूपी के सभी स्कूलों में कक्षा 12 तक की कक्षाओं को आगामी 28 दिसंबर तक बंद करने के आदेश दिया है। स्कूलों के बंद होने का यह आदेश सभी सरकारी स्कूलों, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर भी लागू होगा। यूपी बोर्ड के साथ-साथ आईसीएसई और सीबीएसइ बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल बंद रहेंगे।

इंग्लिश मीडियम स्कूलों में तैनाती का बनेगा नियम : एक स्कूल में पांच से लेकर सात शिक्षक किए जाएंगे तैनात

लखनऊ। निदेशक ने बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बताया कि इंग्लिश मीडियम के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए अलग से नियम बनाए जाएंगे। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से जल्द ही प्रस्ताव मांगा गया है। अधिकारियों को यह भी बताया गया कि एक स्कूल में पांच से लेकर सात शिक्षक तैनात किए जाएंगे और ये परिषदीय स्कूलों के ही होंगे। 

खबर साभार : अमर उजाला

LT Grade Teacher Recruitment UP : एलटी ग्रेड वालो की काउंसलिंग अप्रैल में

राज्य मुख्यालय


माध्यमिक सरकारी स्कूलो में होने वाली पौने सात हजार सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड शिक्षको की काउंसलिंग अब अप्रैल में होने की उम्मीद है। अभी तक ये भर्तियाँ 31 दिसम्बर तक पूरी की जानी थी

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को याद दिलाई चाणक्य नीति

उत्तर प्रदेश में पठन-पाठन और आरटीई (नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार) कानून की दुर्दशा पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिन्ता जताई है।

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसम्बर को महान दार्शनिक चाणक्य की नीति का हवाला देते हुए यूपी सरकार को शिक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।देश की सर्वोच्च अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा-‘लगभग दो हजार साल पहले कौटिल्य (चाणक्य) ने कहा था कि जो अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं भेजते वे सजा पाने के हकदार हैं। लगभग सात सौ साल पहले इंग्लैंड में भी ऐसा ही माहौल था।