नंदगांव, नौहझील, फरह, मथुरा और मथुरा नगर क्षेत्र में 19 एबीआरसी की कमी लंबे समय से चल रही थी। इसके लिए दो माह पूर्व एबीआरसी के इच्छुक शिक्षकों की परीक्षा भी कराई गई थी।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Tuesday, December 23, 2014
19 एबीआरसी की जल्द होगी तैनाती
मथुरा: पिछले कई माह से खाली चल रहे ब्लॉकों को अब एबीआरसी मिल सकेंगे। परीक्षा के आधार पर बनाई गई एबीआरसी की चयन सूची को जिलाधिकारी की मंजूरी मिल चुकी है।
CM Akhilesh Yadav -ने दिया निर्देश, 28 दिसंबर तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद
लखनऊ. बढ़ती शीतलहर और
ठंड को देखते
हुए सीएम अखिलेश
यादव ने यूपी
के सभी स्कूलों
में कक्षा 12 तक
की कक्षाओं को
आगामी 28 दिसंबर तक बंद
करने के आदेश
दिया है। स्कूलों
के बंद होने
का यह आदेश
सभी सरकारी स्कूलों,
मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता
प्राप्त और निजी
स्कूलों पर भी
लागू होगा। यूपी
बोर्ड के साथ-साथ आईसीएसई
और सीबीएसइ बोर्ड
से संबद्ध सभी
स्कूल बंद रहेंगे।
इंग्लिश मीडियम स्कूलों में तैनाती का बनेगा नियम : एक स्कूल में पांच से लेकर सात शिक्षक किए जाएंगे तैनात
लखनऊ। निदेशक ने बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बताया कि इंग्लिश मीडियम के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए अलग से नियम बनाए जाएंगे। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से जल्द ही प्रस्ताव मांगा गया है। अधिकारियों को यह भी बताया गया कि एक स्कूल में पांच से लेकर सात शिक्षक तैनात किए जाएंगे और ये परिषदीय स्कूलों के ही होंगे।
खबर साभार : अमर उजाला
LT Grade Teacher Recruitment UP : एलटी ग्रेड वालो की काउंसलिंग अप्रैल में
राज्य मुख्यालय
माध्यमिक सरकारी स्कूलो में
होने वाली पौने
सात हजार सहायक
अध्यापक एलटी ग्रेड
शिक्षको की काउंसलिंग
अब अप्रैल में
होने की उम्मीद
है। अभी तक
ये भर्तियाँ 31 दिसम्बर
तक पूरी की
जानी थी
72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को याद दिलाई चाणक्य नीति
उत्तर प्रदेश में पठन-पाठन और
आरटीई (नि:शुल्क
और अनिवार्य बाल
शिक्षा का अधिकार)
कानून की दुर्दशा
पर सुप्रीम कोर्ट
ने भी चिन्ता
जताई है।
72,825 प्रशिक्षु
शिक्षकों की सुनवाई
के दौरान सुप्रीम
कोर्ट ने 17 दिसम्बर
को महान दार्शनिक
चाणक्य की नीति
का हवाला देते
हुए यूपी सरकार
को शिक्षा व्यवस्था
सुधारने के निर्देश
दिए हैं।देश की
सर्वोच्च अदालत ने अपनी
टिप्पणी में कहा-‘लगभग दो
हजार साल पहले
कौटिल्य (चाणक्य) ने कहा
था कि जो
अभिभावक अपने बच्चों
को पढ़ने के
लिए नहीं भेजते
वे सजा पाने
के हकदार हैं।
लगभग सात सौ
साल पहले इंग्लैंड
में भी ऐसा
ही माहौल था।’
UP Teacher Promotion : 200 परिषदीय विद्यालयों में तैनात होंगे शिक्षक
बुलंदशहर (ब्यूरो)। पदोन्नत
हुए शिक्षकों को
अब स्कूलों में
नियुक्त किया जाएगा।
परेशानी को देखते
हुए बेसिक शिक्षा
विभाग ने कार्रवाई
की है। विभागीय
स्तर से प्रथम
चरण में शिक्षकों
के टोटे वाले
200 स्कूल चिन्हित भी कर
लिए हैं।जिले में
प्राथमिक विद्यालय में सहायक
अध्यापक पद से
हेडमास्टर पद पर
96 पदों पर पदोन्नति
होनी हैं।
UPTET teacher News : पढ़ाई के गिरते स्तर के लिए शिक्षक जिम्मेदार
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में
ज्यादातर शिक्षक सिर्फ नौकरी
करने आते हैं।
वे सेवाभाव से
बच्चों को नहीं
पढ़ाते हैं। इन्हें
विषय के बारे
में जानकारी नहीं
होती है। क्योंकि
घर से तैयारी
करके नहीं आते
हैं। मंडलीय सहायक
शिक्षा निदेशकों और बेसिक
शिक्षा अधिकारियों ने सोमवार
को समीक्षा बैठक
में बेसिक शिक्षा
निदेशक डीबी शर्मा
के सामने आए
इन तथ्यों को
रखा। अफसरों ने
परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई
के गिरते स्तर
के लिए शिक्षकों
को जिम्मेदार बताया।
साथ ही कहा
कि इसी वजह
से परिषदीय स्कूलों
में छात्र संख्या
गिर रही है।
72825 Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती पर अहम बैठक कल
चौथी काउंसलिंग पर होगा
मंथन, सुप्रीम कोर्ट
के फैसले के
मद्देनजर होगा विचार
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के
लिए 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की
भर्ती में सुप्रीम
कोर्ट का नया
आदेश आने के
बाद बेसिक शिक्षा
विभाग ने 24 दिसंबर
को विभागीय अधिकारियों
की अहम बैठक
बुलाई है। इसमें
सुप्रीम कोर्ट के नए
आदेश के आधार
पर अगले चरण
की काउंसलिंग पर
विचार-विमर्श होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)