Wednesday, December 17, 2014

72825 CASE SC UPDATE- ANTRIM PAR ANTRIM ORDER-NEXT DATE 25 FEB-2015

Bharti KA  bharta BANA SABHI LOG KHANE KE LIYE TAIYAR RAHE ! Satyanash kar ke manege sc ke jaudge !

SC दिल्ली-70% अंक पानेवाले जनरल अभ्यर्थियो,65% अंक पानेवाले ओबीसी अभ्यर्थियो को नौकरी, 25 फरवरी तक यूपी सरकार दे अनुपालन रिपोर्ट -

सुप्रीमकोर्ट Etv up

72825 CASE: एकेडमिक समर्थकों के लिए जरूरी सूचना

मामला हमारे पक्ष में है और कल वेटेज पर बहस होना है, लेकिन कल की सुनवाई में टेट मोर्चा कम से कम ७०% तक वेटेज की मांग करने के लिए वकीलों की फ़ौज खड़ी करने जा रहा है.
हमने राकेश द्विवेदी जी के अतिरिक्त दो सीनियर वकील खड़े करने को सोंचा था लेकिन आज पैसे की कमी से हमारे एक महत्वपूर्ण सीनियर वकील कोर्ट में नहीं थे.

Sanskrit hi hongi tisari Bhasha


72825 Case Update : SUPREME COURT MEIN AAJ BHEE HOGEE SUNVAYEE

सभी अकेडमिक समर्थको का दिल से बहुत बहुत धन्यवाद आप लोगो ने मुझपे विश्वाश करके सहयोग किया दोस्तों ये लड़ाई सभी अकेडमिक समर्थको की थी लेकिन इसको लड़ा कुछ बहादुर लोगो ने आज मुझे ये कहते हुए बहुत खुसी हो रही है की हम लोग ९९%जंग जीत चुके है बस कल वेटेज को लेकर सुनवाई सुनवाई है

LT GRADE TEACHER MERIT MAY COME ON NEXT MONTH


Job: Washerman

Last Date:-01st January 2015
Mode of Application:- Offline
Mode of Selection:- Written Test and Interview

बीटीसी प्रशिक्षुओं का अनशन खत्म


  • दबाव में टूट गए बीटीसी प्रशिक्षु, अधिकारियों की अनदेखी से आक्रोश
इलाहाबाद। बीटीसी-2011, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी के लिए अलग से शिक्षक भर्ती घोषित करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय पर आंदोलनरत बीटीसी प्रशिक्षुओं का अनशन मंगलवार को देर शाम खत्म हो गया। पुलिस और अधिकारियों के दबाव में प्रशिक्षु अनशन खत्म करने पर मजबूर हो गए। अधिकारियों की ओर से बरती जा रही अनदेखी के कारण बीटीसी प्रशिक्षुओं में आक्रोश है। देर शाम अनशन खत्म कर वे अपने घरों को चले गए। बीटीसी प्रशिक्षु 2011 एवं 2012 के लिए अलग-अलग सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर पिछले पांच दिन से अनशन पर बैठे थे।

नियुक्ति की मांग को लेकर किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

लखनऊ (ब्यूरो)। जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान सरकार से नाराज शिक्षकों ने प्रतिज्ञा ली कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी गोमती किनारे ही डटे रहेंगे। जूनियर शिक्षक गणित व विज्ञान नियुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी वैभव यादव का कहना है कि नियुक्ति पत्र जारी करने में सरकार इतना वक्त क्यों लगा रही है। इस संबंध में कोई जानकारी तक अधिकारी नहीं दे रहे हैं। केके यादव ने कहा कि अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ही अनशन समाप्त करेंगे। अब भी अगर सरकार नहीं जागेगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।