Monday, December 15, 2014

बीएड पाठ्यक्रम की अवधि पर असमंजस बरकरार : NCTE ने लागू कर दिया है बीएड का दो वर्षीय पाठ्यक्रम


स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे गुरुजी

गाजीपुर : हाजिरी लगाकर विद्यालय से गायब रहने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं होगा। स्कूलों में हाजिरी का हिसाब-किताब रखने के लिए मिड-डे-मील की तर्ज पर इंटर ऐक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) का सहारा लिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग अपनी इस योजना को शिक्षा सत्र 2015-16 से लागू करने की योजना बना रहा है।

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा...

 नौ लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में खाली प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी माह में चार चरणों में कराई जाएगी। आयोग की ओर से घोषित टीजीटी-पीजीटी के लगभग नौ हजार पदों के नौ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

बेस्ट टीचर्स के शिक्षण का बनेगा वीडियो

 सुल्तानपुर। परिषदीय प्राइमरी स्कूलों के गिरते शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर व्यापक पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है। 

अनशनकारी प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ी, निकाला कैंडल मार्च


इलाहाबाद (ब्यूरो)। बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं का शिक्षा निदेशालय पर चल रहा आमरण अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। बारिश एवं ठंड के बीच अनशन पर बैठे प्रशिक्षुओं रामकिशन सहारनपुर एवं राजकांत वर्मा कानपुर की हालत रविवार शाम खराब हो गई, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आज से छमाही परीक्षाएं


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सोमवार से छमाही परीक्षाएं शुरू होंगी। फेसबुक और दूसरे सोशल नेटवर्किंग माध्यमों पर परिषदीय स्कूलों में 41 दिनों की छुट्टी संबंधी सूचना फर्जी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार शासन से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। 

नए सॉफ्टवेयर से पकड़े जाएंगे छात्रवृत्ति के घपलेबाज संस्थान


लखनऊ। शुल्क प्रतिपूर्ति की भरपाई में गड़बड़ करने वाले संस्थानों के मामले में नियमित सुनवाई के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की राज्य इकाई को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बाबत योजना भवन स्थित एनआईसी के दफ्तर में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

Ek Appeal

मेरे एकेडमिक साथियो । 

मै आज बहुत निराश हूँ क्योकि एकेडमिक समर्थक जीतने के लिए सहयोग नहीं कर रहे है । मैंने हमेशा उतना ही पैसा माँगा है जितना वकील की फीस के लिए जरूरी है।