Thursday, December 11, 2014

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई आज


अलीगढ़ (ब्यूरो)। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जिले के हजारों युवा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बेचैन हैं। सुप्रीम कोर्ट कार्यवाही की पल-पल की खबर लेने को फोन घनघनाते रहे। बुधवार को समय के अभाव में सुनवाई नहीं हो सकी। अब पीठ गुरुवार को मामले की सुनवाई करेगी।

इंटर के बाद बीएलएड वाले भी बनेंगे शिक्षक

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : भविष्य में परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में ऐसे अभ्यर्थी भी शिक्षक बनने के योग्य होंगे जिन्होंने इंटरमीडिएट के बाद चार वर्षीय बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) कोर्स उत्तीर्ण किया हो, बशर्ते उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण की हो। बीएलएड कोर्स उत्तीर्ण करने वालों को टीईटी में बैठने का मौका भी दिया जाएगा। 

बर्खास्त कर्मचारी को सेवानिवृत्ति लाभ पाने का हक नहीं


इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने कहा है कि नौकरी से बर्खास्त किए गए कर्मचारी को सेवानिवृत्ति लाभ पाने का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने बर्खास्त सहायक निबंधक कानूनगो इंद्र प्रसाद की याचिका पर इस आधार पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया। याची यह बता पाने में नाकाम रहा कि बर्खास्तगी के बाद कौन सा सेवानिवृत्ति लाभ बकाया है।

याची को लेखपाल से सहायक निबंधक कानूनगो के पद पर प्रोन्नति दी गई थी। 18 सितंबर 1991 में उसे कदाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया। आयुक्त बरेली ने भी बर्खास्तगी के आदेश की पुष्टि कर दी इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा।

शिक्षणेतर कर्मचारी भी बनेंगे शिक्षक

माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने की घोषणा
लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षणेतर कर्मचारी भी अब शिक्षक बन सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने बुधवार को यहां जयनारायण इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेतर कर्मचारी संघ के एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो शिक्षणेतर कर्मचारी शैक्षिक अर्हता रखते हैं, उन्हें शिक्षक बनने का हक है। इसके लिए जरूरी हुआ तो नियमावली में परिवर्तन किया जाएगा। उन्होंने शिक्षणेतर कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद उपार्जित अवकाश के नकद भुगतान के मामले में यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद कार्यवाही शुरू करने की बात कही।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को मानदेय का आदेश

इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने विशिष्ट बीटीसी 2004 में चयनित सहायक अध्यापकों को प्रतिमाह 2500 रूपया नियुक्ति की तिथि तक मानदेय पाने का हकदार माना है। इन अध्यापकों का प्रशिक्षण 2004 से प्रारंभ होकर 17 जुलाई 2005 तक चला। इन्हें जनवरी 2006 तक नियुक्ति दी गई। अभ्यर्थियाें का कहना था कि सरकार ने अप्रैल 2005 तक का ही मानदेय का भुगतान किया जबकि उनको नियुक्ति की तिथि तक मानदेय पाने का हक है। इसे लेकर विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने माना कि याचीगण नियुक्ति की तिथि तक मानदेय पाने के हकदार हैं।

2015 बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली

  • कुलसचिव को बनाया गया नोडल अफसर
  • लविवि कराएगा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
जागरण संवाददाता, लखनऊ : राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2015 कराने की जिम्मेदारी एक बार फिर लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली मिली है। इसके लिए बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से लखनऊ विश्वविद्यालय को निर्देश मिल गए हैं। पिछले साल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को इसका जिम्मा दिया गया था।

अमर नाथ वर्मा ने यूपी बोर्ड सचिव का पदभार संभाला


इलाहाबाद (ब्यूरो)। शासन की ओर से यूपी बोर्ड का सचिव बनाए जाने के बाद निदेशक साक्षरता अमर नाथ वर्मा ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी के पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार अस्वस्थ रहने के बाद शासन की ओर से वरिष्ठ शिक्षाधिकारी अमर नाथ वर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है। अमर नाथ वर्मा इससे पूर्व में भी यूपी बोर्ड के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

पदभार संभालने के बाद अमर नाथ वर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी सही चल रही है। परीक्षा केन्द्रों सहित बोर्ड परीक्षा की आगे की तैयारी के लिए शनिवार 13 दिसंबर को सभी क्षेत्रीय सचिवों की बैठक बुलाई गई है।

एसएससी के खिलाफ फिर सड़क पर उतरे छात्र

इलाहाबाद (ब्यूरो)। एसएससी की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2013 की मुख्य परीक्षा को निरस्त करने की मांग करते हुए प्रतियोगी छात्र बुधवार को फिर सड़क पर उतर आए। उन्होंने एसएससी क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और परीक्षा निरस्त करने की मांग की।
प्रतियोगी छात्रों ने प्रशासन को आगाह करने के लिए पुलिस लाइन तक मार्च निकाला।