Saturday, December 6, 2014

वेबसाइट पर डालनी होगी टीसी की स्कैन कॉपी

लखनऊ। स्कूलों के ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर अब फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूलों को जारी की गई टीसी की स्कैन कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। फर्जी टीसी के आधार पर दाखिला लेने की शिकायतों को देखते हुए सीबीएसई ने यह सर्कुलर जारी कर दिया है। सभी स्कूलों को इस सर्कुलर का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

Thursday, December 4, 2014

Today Headlines: 04th Dec, 2014

स्कूलों में सफाई का काम ग्राम पंचायत के जिम्मे : जिम्मेदारी ग्राम पंचायत अधिकारियों को

लखनऊ (ब्यूरो)। ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सफाई का काम ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी करेंगे। शौचालयों की मरम्मत की यदि जरूरत है तो ग्राम पंचायतों को 13वें वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि से यह काम कराया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। स्कूलों की सफाई कराने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत अधिकारियों को दी गई है। 

बीटीसी प्रशिक्षुकों के लिए नया सिलेबस तैयार : अब नए कोर्स से होगी बीटीसी की पढ़ाई

बीटीसी प्रशिक्षुकों के लिए नया सिलेबस तैयार हो गया है. अब उन्हें उसी के अनुरूप पढ़ाया जाएगा. जिससे उन्हें शिक्षक के रूप में आज के हिसाब से तैयार किया जा सके. राज्य शिक्षा संस्थान द्वारा तैयार किए गए सिलेबस को नए सेशन से लागू करने की योजना है. नए सिलेबस को शासन के पास भेज दिया गया है. जिससे उसे किताब का स्वरूप देकर लागू कराया जा सके. नए सिलेबस के लागू होने के बाद बीटीसी का प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों को परम्परागत ढंग से इतर तैयार कराया जाएगा. जिससे वे बेहतर शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित हो सके.

Jobs: Lower Division Clerk

Last Date:- 30th December 2014
Mode of Application:- Offline
Mode of Selection:- Skill test/Interview
Job Location:- Varanasi, Uttar Pradesh

सिविल सेवा परीक्षा में आयु सीमा बदलने की योजना नहीं


नई दिल्ली, प्रेट्र: केंद्र सरकार का कहना है कि सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए वर्तमान आयु सीमा घटाने या परिवर्तित करने की कोई योजना नहीं है। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि इस मामले में मीडिया में अप्रमाणित खबरें प्रकाशित हुई हैं। जितेंद्र सिंह ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा संबंधी मुद्दों पर विभिन्न राजनीतिक दलों से उनके मत पूछे गए हैं। 2011 में परीक्षा का पैटर्न बदलने के बाद से इस मामले में विभिन्न वर्गो से कई सुझाव मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में किसी भी नौकरशाह ने निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि 26 नौकरशाह ऐसे हैं जिन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस अवधि के दौरान सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया है। 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजीटेबल रिसर्च Ke इन पदों पर होगी भर्ती


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजीटेबल रिसर्च, वारणासी और कृषि विज्ञान केंद्र देवरिया, संत रविदास नगर और कुशीनगर ने विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञाप्ति जारी की है। विज्ञापित पदों में एलडीसी, स्टेनोग्राफर, तकनीकी सहायक और कार्यक्रम सहायक के पद शामिल हैं।

वेतनमान के तहत स्टेनो, एलडीसी और तकनीकी सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 5,200 - 20,200 रुपये तथा ग्रेड पे पदानुसार 2400 / 1900 / 2800 रुपये तथा कार्यक्रम सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 9,300 - 34,800 रुपये तथा ग्रेड पे 4,200 रुपये दिया जाएगा।

स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे मास्टरजी


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब रहने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं होगा। स्कूलों में हाजिरी का हिसाब-किताब रखने के लिए मिड-डे मील की तर्ज पर इंटर ऐक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) का सहारा लिया जाएगा।