यूपी बोर्ड के मेधावी होंगे इसके पात्र, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव
लखनऊ। राज्य सरकार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के पास मेधावियों को मुफ्त लैपटॉप देगी। इसके लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर इसे बांटा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी के लिए रखने जा रहा है। हर साल कितने-कितने मेधावियों को यह सम्मान दिया जाएगा, इसे मुख्यमंत्री तय करेंगे।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Thursday, December 4, 2014
चयन बोर्ड को जिलों के डीआईओएस ने भेजा विवरण
लखनऊ समेत 17 जिलों में टीचरों की वैकेंसी नहीं
इलाहाबाद। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की लगातार कमी बनी हुई है। हर साल प्रदेश से हजारों की संख्या में शिक्षक रिटायर हो रहे हैं, बावजूद इसके माध्यमिक विद्यालयों में पद खाली नहीं हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश ध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) से उनके जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी। प्रदेश के 17 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने चयन बोर्ड को भेजी जानकारी में स्पष्ट कहा है कि उनके यहां कोई पद खाली नहीं हैं।
तीन चरणों में होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी। आयोग ने सूबे के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में 46 विषय में शिक्षकों के 1652 पद के लिए आवेदन मांगा है। इसके लिए तकरीबन 60 हजार आवेदन पहुंचे हैं। आयोग इस बार पहली दफे लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। हालांकि शुरू में गतिरोध बना रहा लेकिन अब परीक्षा की सभी अड़चनें दूर हो गई हैं। पहले चरण में सात दिसंबर को आठ विषय के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा होगी। इसमें सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके बाद 30 दिसंबर को परीक्षा संभावित है।
हर ब्लाक में बनेंगे पांच आदर्श स्कूल!
संभल। बेसिक शिक्षा परिषद भी प्रत्येक विकास खंड में पांच पांच परिषदीय स्कूलों को गोद लेकर उन्हें आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेगी। गांवों के चयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
पटरी से उतर गया बीटीसी का सत्र
कानपुर, जागरण संवाददाता : प्रदेश के बीटीसी कॉलेजों का सत्र साल भर पिछड़ गया है। इन कॉलेजों में जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए थी जबकि अभी प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है। शासन सत्र 2013-14 में खाली रह गई सीटों को भरने की योजना बना रहा है। ऐसे में सत्र 2014-15 की प्रवेश प्रक्रिया अब भगवान भरोसे है। बुधवार को कानपुर के कॉलेज प्रबंधकों ने बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता व राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह से मिलकर कॉलेजों की स्थिति बयां की।
दस को टीईटी की फाइनल सुनवाई
जासं, इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट में टीईटी को लेकर तीन साल से चल रहा विवाद किनारा लगने वाला है। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति का दावा है कि आगामी दस दिसंबर को प्रकरण की फाइनल सुनवाई की तारीख तय हो गई है। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति की ओर से दायर याचिका में शैक्षिक आधार पर भर्ती की मांग की गई है और प्रदेश सरकार भी इसी पक्ष में हैं। दूसरी ओर टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार बनाया जा रहा है। बीते 26 नवंबर को हुई सुनवाई में समिति के अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने बताया कि टीईटी परीक्षा एनसीटीई के अनुसार केवल पात्रता परीक्षा है। इसका उल्लंघन एनसीटीई के नियमों के विपरीत है। राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यदि चयन प्रक्रिया में कोई कमी है तो उसमें परिवर्तन करना राज्य सरकार का विशेषाधिकार है। इस मामले की फाइनल सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। जिसमें एनसीटीई के वकील एवं सॉलिसिटर जनरल को जवाब दाखिल करने के लिए बुलाया गया है।
भाषा प्रशिक्षुओं का धरना, आमरण अनशन करेंगे
Wednesday, December 3, 2014
साइकिल या बाइक …पंक्चर? भूल जाइये!
नई दिल्ली: अगर आप साइकिल या बाइक चलाते हैं तो टायर पंक्चर होने का सिरदर्द आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। लेकिन अब ये सिरदर्द इतिहास बनने वाला है। जी हां, हवा से रहित और बिल्कुल ठोस टायर तैयार किया है टेनस कंपनी ने और अब ये टायर खुले बाजार में भी उपलब्ध है।
Subscribe to:
Posts (Atom)