Tuesday, December 2, 2014

एलपीजी सिलेंडर 113 रुपये हुआ सस्ता



आश्रम पद्धति विद्यालयों (एटीएस) के संविदा शिक्षकों का वेतन दोगुना


Form Facebook Gallery:कोसिस करने वालो की हार नहीं होती !

शुभ संध्या दोस्तों 
आज का सबसे बड़ा सवाल ???
१. क्या टेट मेरिट से भर्ती हो सकती है ??? 
२.क्या अकेडमिक मेरिट वाले सुप्रीम कोर्ट मैं जीतेंगे ??
3 टेट वेटेज और टेट को बेस बनाने मैं क्या अंतर है ??
४.अकेडमिक मेरिट को सहयोग की क्यों जरुरत है ??

इलाहबाद हाई कोर्ट - जूनियर भर्ती पर स्टे बकरार

जानकारी मिली है की इलाहबाद हाई कोर्ट में सरकारी वकील इस बार भी नहीं आये ,अगली डेट 25 जनवरी होने जा रही थी , लेकिन जूनियर भर्ती मोर्चा के वकील की पहल पर डेट बदलकर 22 दिसंबर हो गयी
इसलिए प्रमोशन पर स्टे की आगामी सुनवाई 22 दिसंबर है । एक और खबर सुनने को मिल रही है , कि कुछ लोग जूनियर भर्ती में टेट मार्क्स 90 से कम वालों को जनरल / सामान्य वर्ग में लिए जाने के कारण याचिका दायर करने जा रहे हैं । सोशल मीडिया और इंटरनेट ने रिट डालने में अग्रणी भूमिका निभायी है , लेकिन इसका हल भी सोशल मीडिया / इंटरनेट ही निकलेगा , और कुछ लोगों के अनुसार अब यह भी संभव है की रिट का जवाब रिट से दिया जाये

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से


यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच होंगी। सोमवार को यूपी बोर्ड मुख्यालय में परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 19 फरवरी से 11 मार्च के बीच कुल 15 कार्य दिवसों में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच कुल 25 कार्य दिवसों में होंगी।

प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 15 हजार सहायक शिक्षक


13 दिसंबर को जारी होंगे जिलेवार विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन 16 से

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 16 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर विज्ञापन 13 दिसंबर को प्रकाशित कराएंगे। भर्ती के लिए 10 जनवरी 2015 तक आवेदन लिए जाएंगे। 

दरोगा भर्ती का साक्षात्कार 11 को

लखनऊ (ब्यूरो)। सीधी भर्ती के दरोगा के पद पर हुई परीक्षा के अंतिम नतीजे के बाद अब साक्षात्कार का समय तय हुआहै। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक साक्षात्कार 11 दिसंबर 2014 को होगा।

15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की समय सारिणी जारी...

टी.ई.टी. पास कर चुके बी.टी.सी/वि.बी.टी.सी. प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के लिये नये वर्ष का तोहफा (खुशखबरी) ।
  • 1. जिलेवार भर्ती का विज्ञापन जारी करने की तिथि 13 दिसंबर 2014
  • 2. आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 16 दिसंबर 2014
  • 3. आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2015
  • 4. ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2015
  • 5.चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2015
  • 6. जनपद में काउंसिलिंग/सत्यापन की संभावित तिथि- अंतिम तिथि के 15 दिन बाद