Monday, December 1, 2014

72 हजार शिक्षक भर्ती सीडी पर संदेह

  • हाईकोर्ट में दिए गए शपथ पत्र में मूल सीडी न होने का उल्लेख
  • माशिप ने सीडी के आधार पर पिता का नाम नहीं बदला
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदेश भर में चल रही 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पर सवालिया निशान लग गया है। जिस सीडी के आधार पर कट ऑफ मेरिट जारी हुआ और जिलों में काउंसिलिंग हुई, उस सीडी की वैधता पर सवाल उठने लगे हैं।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः 30 जिलों ने दी अधूरी सूचना


छह जिलों की स्थिति काफी खराब, दिसंबर के पहले हफ्ते से संशोधन
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए भले ही तीसरी काउंसलिंग समाप्त हुए 15 दिन बीत चुके हों पर सभी जिले अब तक पूरी सूचना नहीं दे पाए हैं। 

शिक्षक बनने की राह में खड़े 5000 डीपीएड वाले


लखनऊ(ब्यूरो)। प्रदेश के सरकारी और अर्द्धसरकारी संस्थानों से डिप्लोमा इन फिजिकल एजूकेशन (डीपीएड) करने वाले करीब 5000 छात्र-छात्राएं भटक रहे हैं पर उन्हें शिक्षक बनाने पर कोई निर्णय नहीं हो रहा है। इनके पक्ष में हाईकोर्ट ने भी आदेश दिया, लेकिन इसकी भी अनदेखी कर दी गई है। डीपीएड पास छात्रों ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री से लेकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद तक से मुलाकात की, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

प्रदेश में डीपीएड के तीन सरकारी और दो सहायता प्राप्त कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में 240 सीटें हैं। राज्य सरकार पूर्व में डीपीएड करने वालों को शिक्षक बनाती रही है, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। यही नहीं वर्ष 2007 से डीपीएड का कोर्स भी सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में बंद कर दिया गया।

टीईटी अभ्यर्थियों ने की बैठक, दस को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई


अब कोर्ट के फैसले पर नजर
जागरण संवाददाता, लखनऊ : सूबे में सहायक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक नया पेच आ गया है। टीईटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग चल रही और इसी दौरान शैक्षिक गुणांक के आधार पर भर्ती करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है। अब दस दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई होनी है। इसे लेकर यूपीटीईटी उत्तीर्ण 2011 संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को सरकार के सामने अपना पक्ष रखने के लिए बारादरी पार्क में बैठक कर रणनीति पर चर्चा की।

Saturday, November 29, 2014

Ek Post: टेट सपोर्टर भी स्वीकार कर रहे है कि...


टेट सपोर्टर भी स्वीकार कर रहे है कि सुनवाई में एकेडमिक का पक्ष मजबूत है और फैसला बदल सकता है


GOOD EVENING FRIENDS..


1) kal ki suprime court ki bahas ko alag alag log apne dhang se tor marod rhe hai jabki hakikat ka ku6 bhag hi
apko pta chala hoga..bas itna smjh lijiye ki acd ki taraf se best senior wakil rakesh diwedi aur gov. Wakil venkat
ramini kahi na kahi ku6 aise point utha diye hai jo ki aj ke 3 sal tak ki court baji me single bench se d.b ya s.c
tak nai uthe the..


Job: Professor

Last Date:- 27th December 2015.
Mode of Application:- Offline
Mode of Selection:- Written Test/Interview
Job Location:- Bilaspur, Chhattisgarh

प्राथमिक विद्यालयों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई : हर जिले से दो प्राथमिक विद्यालय होंगे चिन्हित

लखनऊ । निजी कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर अब बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते नजर आएंगे। पहले चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक जिले के दो-दो विद्यालयों को चिन्हित कर नए शैक्षिक सत्र से अंग्रेजी मीडियम की भी पढ़ाई कराई जाएगी। इस संबंध बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने सभी बीएसए व एडी बेसिक को निर्देश जारी कर दिए। 

बीटीसी की 300 सीटें और बढ़ेंगी

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में बीटीसी की 300 सीटें और बढ़ने जा रही हैं। राज्य स्तरीय संबद्धता समिति ने शुक्रवार को सत्र 2013-14 के लिए छह और कॉलेजों को संबद्धता देने की संस्तुति की है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अनुमति पर अब इन कॉलेजों को संबद्धता दी जाएगी। इन छह कॉलेजों को मिलाकर बीटीसी के कुल 701 कॉलेज हो जाएंगे और इसमें 35,050 सीटें हो जाएंगी। इसे मिलाकर करीब 12,000 सीटें खाली हो जाएंगी जिन पर इसी सत्र में दाखिला देना होगा।
6 और कॉलेजों को संबद्धता देने की संस्तुति