Thursday, November 27, 2014

अनुदेशकों के 2498 पदों की भर्ती को चुनौती


इलाहाबाद : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उप्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों के 2498 खाली पदों की भर्ती विज्ञापन एवं नियमावली 2014 के नियम 9 (13), 15 एवं 17 की वैधानिकता के खिलाफ याचिका पर राज्य सरकार से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है। 

Wednesday, November 26, 2014

अनचाही काल्स से निजात दिलाएगा ऐप

अनचाही काल्स से निजात दिलाएगा ऐप
निंबज ने नया कॉल मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म ‘होला’ पेश किया
नई दिल्ली (भाषा)। न्यू कॉल टेलीकाम के मोबाइल प्रौद्योगिकी ब्रांड निंबज ने मंगलवार को एक नया कॉल मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म ‘होला’ पेश किया जिसके जरिए लोग स्पैमर्स या अनचाहे कॉल्स को रोक सकते हैं। न्यू कॉल टेलीकाम के सीईओ नाइजेल ईस्टवुड ने यहां बताया कि इस एप्लीकेशन को 13 युवा पेशेवरों की एक टीम द्वारा पूरी तरह से भारत में ही विकसित किया गया है।

देश में ट्रिपल आईटी को स्वायत्तता के लिए बिल पेश

देश में ट्रिपल आईटी को स्वायत्तता के लिए बिल पेश
नई दिल्ली (एसएनबी)। देश में चार आईआईआईटी को स्वायत्तता देने और मेक इन इंडिया का वातावरण बनाने के लिए सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इन्फॉम्रेशन टेक्नोलॉजी बिल पेश किया। सदस्यों ने सदन में र्चचा करते हुए कहा कि देश में अच्छे इंजीनियर तैयार करने और आईआईटी संस्थानों के लिए समग्रता लाने में कामयाबी मिलेगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लोकसभा में पेश किए गए

लिंग के आधार पर छात्राओं को रोकना गलत

इलाहाबाद (एसएनबी)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज पारित एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा कि लिंग के आधार पर भेदभाव पूर्णतया असंवैधानिक है। न्यायालय ने खतरा को आधार बनाकर अलीगढ़ मुस्लिम विवविद्यालय के कुलपति द्वारा वहां की छात्राओं को कैम्पस स्थित मौलाना आजाद लाइब्रेरी में जाने से एक निर्धारित अवधि के लिए रोकने को गलत बताया है।

टुडे हैडलाइन - २६ नवंबर, 2014 : एजुकेशनल न्यूज़ चैनल ऑफ़ उत्तर प्रदेश:

सेना के लिए ‘हीरा’ तराशेंगे भूतपूर्व सैनिक


अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगे प्रस्ताव

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग अगले शैक्षिक सत्र से चुनिंदा परिषदीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने की कवायद में जुट गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे हैं। प्रस्ताव में प्रत्येक जिला मुख्यालय के एक प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने के लिए चिह्न्ति कर उसका नाम भेजने को कहा गया है। हाल ही में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में अगले सत्र से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कम से कम एक परिषदीय विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने का निर्देश दिया था। हर जिले से एक प्राथमिक स्कूल को चिह्न्ति करने के लिए कहा गया है।

AP DSC TET cum TRT Notification 2015 AP DSC में 9061 वैकेंसी

AP DSC TET cum TRT Notification 2015


AP DSC में 9061 वैकेंसी

 आंध्रप्रदेश डीएससी में 9061 वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम:
सेकेंडरी ग्रेड टीचर
स्कूल असिस्टेंट
लैंग्वेज पंडीत
फीजिकल एजुकेशन टीचर
लिखित परीक्षा की तारीख 18 मई है, और रिजल्ट 28 मई को घोषित किया जाएगा.