Tuesday, November 25, 2014

फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र के तार भी यूनिवर्सिटी कर्मियों से जुड़े

  • इसी की जांच में पड़ा था मनोज तिवारी के घर छापा,
  • अभ्यर्थियों को ठगने के लिए फर्जी वेबसाइट भी बनाई
आगरा। टीईटी के फर्जी प्रमाणपत्र के गोरखधंधे का केंद्र भी डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय था। इसके कई कर्मचारियों ने नंबर बढ़वाने के नाम पर अभ्यर्थियों को ठगा। 
अब जब इसकी जांच आगे बढ़ रही है तो ये पुलिस के निशाने पर हैं। ये फर्जी मार्कशीट बनाने वाले रैकेट से भी जुड़े हैं।
चर्चित मार्कशीट फर्जीवाड़ा मनोज तिवारी के घर पड़े जिस छापे के बाद सामने आया वह टीईटी प्रमाणपत्र मामले में ही पड़ा था।
तीन साल से अटकी 72,825 शिक्षकों की भर्ती करीब दो माह पहले शुरू हुई। पहली काउंसलिंग में ही कुशीनगर में दो टीईटी प्रमाणपत्र जाली मिले। 
पूछताछ में संबंधित अभ्यर्थियों ने कबूला कि उन्होंने आगरा के मनोज तिवारी (फिलहाल फरार) से ये प्रमाणपत्र लिए थे।
उसने टीईटी की वेबसाइट पर उन्हें बढे़ हुए नंबर भी दिखाए। तब शासन के निर्देश पर डीआईजी ने जांच के लिए विशेष टीम बनाई। पता चला मनोज तिवारी ने अभ्यर्थियों को ठगने के लिए फर्जी वेबसाइट बना ली थी। आगरा निवासी मनोज मैनपुरी के एक कालेज का पूर्व प्राचार्य है।
टीम ने जब गत 21 अक्तूबर को उसके घर छापा मारा तो विश्वविद्यालय की फर्जी मार्कशीटों का जखीरा मिला। तब जांच इस दिशा में मुड़ी।पुलिस सूत्र बताते हैं कि पड़ताल में विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। ये टीईटी में नंबर बढ़वाने का ठेका भी लेते थे। पुलिस इनमें से एक की मनोज तिवारी के साथ बातचीत भी रिकॉर्ड की है। जल्द ही इस मामले में कई की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस के मुताबिक मुख्य पड़ताल टीईटी रैकेट की ही हो रहीहै, फर्जी मार्कशीट मामले की जांच साथ-साथ चलेगी। एक निजी कॉलेज का संचालक रैकेट का सरगना है। 
उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
क्या था टीईटी घोटाला
टीईटी 2011 में हुई थी। परीक्षा के बाद आगरा के कुछ शिक्षक भारी रकम के साथ इटावा में पकड़े गए। इनके पास टीईटी के रोल नंबर भी थे। 
इन्होंने कबूला कि यह रकम नंबर बढ़वाने के लिए ली गई है। बवाल मचा तो दोबारा मूल्यांकन कराया गया।कुछ के नंबर बढ़े तो कुछ के घटे भी। 
इस दौरान ही सक्रिय आगरा रैकेट ने नंबर बढ़वाने के ठेके लिए लिए लेकिन फर्जी साइट और प्रमाणपत्र के नाम पर ठगी ही की।
*विवि की फर्जी मार्कशीट मिलीं तो जांच इधर भी घूमी
अब शक की सुई कई अन्य विश्वविद्यालय कर्मियों पर


अमर उजाला ब्यूरो

Monday, November 24, 2014

Teacher Jobs in Uttar Pradesh


  • NEAR VAISHALI, 201010
  •  
  • IN GHAZIABAD

Teacher Training Manager

NCR Eduservices

  • Rs 30000/month
Managing the delivery of training and development program and, in a more senior role, devising a training strategy for tutors.
Monitoring and reviewing the progress of teachers.
Working in collaboration with our international partner organization to deliver high quality Maths based tutoring ...
APPLY
  • 1 APPLICANT
  • POSTED
     
    Saturday Nov 22

ज्योतिषी से ‘और अच्छे दिन’ जानने पहुंचीं स्मृति, विवाद!

smritiभीलवाड़ा: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भीलवाड़ा में एक ज्योतिष से मिलने पहुंचीं, जहां उन्होंने भविष्य वक्ता नाथू लाल से अपना भविष्य जाना। सूत्रों के मुताबिक भीलवाड़ा के इस ज्योतिष ने स्मृति को भावी राष्ट्रपति बताया। दरअसल स्मृति को नाथू लाल में काफी विश्वास है। हालांकि मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद स्मृति ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे पास जन्मपत्री नहीं है। और अब मैं लोगों के साथ फोटो नहीं खिंचवाऊंगी।

Job: Associate Professor

Associate Professor
Last Date:- 19th December 2014.
Mode of Application:- Offline
Mode of Selection:- Interview.
Job Location:- New Delhi

Sanskrit Nahi honga Anivarya


72825 CASE : कोर्ट के आदेश से टीईटी पास अभ्यर्थी खुश

बदायूं : यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मालवीय आवास गृह पर बैठक कर काउंसलिंग को लेकर आए कोर्ट के आदेश पर हर्ष जताया। इससे पहले टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कोर्ट में रिट डालकर बताया था कि 72825 शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग में अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्रों का उपयोग कर रहे हैं।

BSNL Recruitment 2014 – Apply Online for 962 Jr Accounts Officer Posts

BSNL Recruitment 2014 – Apply Online for 962 Jr Accounts Officer Posts: Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL), New Delhi has released notification for the recruitment of 962 Junior Accounts Officer (JAO) vacancies. Eligible candidates may apply online from 01-12-2014 at 00:00 Hrs to 31-12-2014 at 24:00 Hrs. Other details like age limit, educational qualification, selection process, how to apply are given below…

Breaking News वेतनभोगियों को टैक्स में राहत देने के संकेत

वित्तमंत्री जेटली ने कहा- मध्य वर्ग पर और बोझ लादना नहीं चाहती सरकार, आयकर छूट सीमा बढ़ सकती है
नई दिल्ली। अगले आम बजट में लोगों को करों में कुछ राहत मिल सकती है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आगामी बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाने के संकेत देते हुए कहा कि वह वेतनभोगियों और मध्य वर्ग पर और अधिक बोझ डालने की बजाय अधिक से अधिक लोगों को कर दायरे में लाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि टैक्स में छूट से उपभोक्ताओं के पास ज्यादा पैसा बचेगा और वे ज्यादा खर्च करेंगे, जिससे सरकार को अप्रत्यक्ष कर के रूप में ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी।