Monday, November 24, 2014

Jobs: Armed Police Constables

Last Date:- 13thDecember 2014.
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Physical Standards, Physical Efficiency Test, Objective & Written Test and Interview.
Job Location:- Gandhinagar, Gujarat

CBSE फिजिक्स ने बढ़ा दी फिक्र

12 वीं फिजिक्स में बोर्ड ने शामिल किए नए टॉपिक
मेरठ (ब्यूरो) फिजिक्स ने विद्यार्थियों की फिक्र बढ़ा दी है। सीबीएसई ने परीक्षा से ऐन पहले 12वीं फिजिक्स के सेलेबस का दायरा बढ़ा दिया है। कुछ नए टॉपिक शामिल किए गए हैं। यह बदलाव इसी सेशन से लागू होगा। स्टूडेंट्स बोर्ड पेपर की तैयारी कर रहे हैं, स्कूलों में रिवीजन हो चुका है। प्रीबोर्ड की तैयारी चल रही है। ऐसे में बोर्ड का यह कदम स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों के लिए मुश्किल खड़ी करने वाला है।

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर बढ़ी हलचल : सत्यापन और सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई ने पैदा की गर्मी


बीटीसी सेमेस्टर परीक्षा की फीस दोगुना से अधिक बढ़ेगी : प्रति छात्र 250 के बजाय 600 लेने की है तैयारी


JOB: Assistant Sub Inspector (ASI)

Last Date:- 13thDecember 2014.
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Physical Standards, Physical Efficiency Test, Objective & Written Test and Interview.
Job Location:- Gandhinagar, Gujarat

सहायक प्रोफेसर परीक्षा दिसंबर-जनवरी में


जासं, इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा की शुरुआत करने जा रहा है। परीक्षा का दूसरा चरण दिसंबर में ही कराने की तैयारी है। तीसरा एवं अंतिम चरण नए साल के मध्य में कराने की तैयारी है। हालांकि आयोग ने अभी औपचारिक एलान नहीं किया है किंतु दिसंबर के पहले हफ्ते में दूसरे चरण की परीक्षा का एलान हो सकता है।

खामियां सुधारने के बाद होगी शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसलिंग आवेदन पत्रों की खामियां दूर करने के बाद होगी। ये निर्णय तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदनों में खामियां होने से उत्पन्न हुई दिक्कत के चलते लिया गया है।

संयुक्त निदेशकों की निगरानी में होंगी मृतक आश्रित कोटे की भर्तिया


लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में मृतक आश्रित कोटे की नौकरी के नाम पर होने वाला खेल अब नहीं चल पाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ऐसी जो भी भर्तियां करेंगे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक इस पर नजर रखेगा। इसमें किसी तरह की धांधली की शिकायत पर डीआईओएस के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।