Monday, November 24, 2014

सहायक प्रोफेसर परीक्षा दिसंबर-जनवरी में


जासं, इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा की शुरुआत करने जा रहा है। परीक्षा का दूसरा चरण दिसंबर में ही कराने की तैयारी है। तीसरा एवं अंतिम चरण नए साल के मध्य में कराने की तैयारी है। हालांकि आयोग ने अभी औपचारिक एलान नहीं किया है किंतु दिसंबर के पहले हफ्ते में दूसरे चरण की परीक्षा का एलान हो सकता है।

खामियां सुधारने के बाद होगी शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसलिंग आवेदन पत्रों की खामियां दूर करने के बाद होगी। ये निर्णय तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदनों में खामियां होने से उत्पन्न हुई दिक्कत के चलते लिया गया है।

संयुक्त निदेशकों की निगरानी में होंगी मृतक आश्रित कोटे की भर्तिया


लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में मृतक आश्रित कोटे की नौकरी के नाम पर होने वाला खेल अब नहीं चल पाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ऐसी जो भी भर्तियां करेंगे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक इस पर नजर रखेगा। इसमें किसी तरह की धांधली की शिकायत पर डीआईओएस के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीसैट पर सभी दलों से बात के बाद फैसला


नई दिल्ली। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट व्यवस्था पर केंद्र सरकार ने सभी दलों से दो हफ्ते में राय मांगी है। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ।

एक ही परिवार की तीनों बेटियाें का न्यायिक सेवा में चयन


सिवानी मंडी (ब्यूरो)। जहां एक ओर आज भी हमारे समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य उपराध पर रोक नहीं लग पा रही है। वहीं दूसरी ओर हमारी बेमिसाल बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि गांव शहर सहित प्रदेश का नाम रोशन करने में लगी हुई हैं।

प्रशिक्षु शिक्षक आवेदकों को अभी और इंतजार


मैनपुरी (भोगांव) : तीन साल से आवेदकों का इम्तिहान ले रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीन चरण की काउंसिलिंग करा चुके आवेदकों को अभी और इंतजार करना होगा। तीसरे दौर की काउंसिलिंग का पूरा ब्योरा प्रदेश के कई जनपदों से शासन को नहीं मिल पाने से अग्रिम काउंसिलिंग का कार्यक्रम निर्धारण नहीं हो पा रहा है। चौथे दौर की काउंसिलिंग के बाद ही शासन आवेदकों को नियुक्ति पत्र देने पर विचार करेगा। 

रेलवे परीक्षा में साल्व कॉपी के साथ चार गिरफ्तार


इलाहाबाद : रेल भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटों पूर्व पर्चे की कथित साल्व कॉपी बेचते चार युवकों को दबोच लिया गया। इलाहाबाद और लखनऊ जिले की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई में चारों युवकों को सुबह सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे से पकड़ा। पकड़े गए युवकों में दो प्रतापगढ़ और दो इलाहाबाद के हैं।

वित्तविहीन शिक्षकों को जल्द मिले मानदेय


मैनपुरी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ की बैठक महेश सिंह यादव की अध्यक्षता में स्काउट गाइड परिसर में हुई, जिसमें वित्तविहीन शिक्षकों को शीघ्र मानदेय दिए जाने की मांग की गई।

प्रदेश महासचिव रामकैलाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कई बार वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने का आश्वासन दे चुकी है। लेकिन अभी तक नहीं दिया गया है। यदि शीघ्र वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया गया तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सर्वेश कुमार, शिववीर सिंह, प्रेम यादव, मनोज यादव, उदयवीर शाक्य, धर्मेन्द्र मिश्रा, रामविलास यादव, उमा शंकर यादव, निर्मल पांडेय, जयवीर सिंह, अवधेश कुमार, जितेंद्र कुमार, ललित कुमार आदि मौजूद थे।