Thursday, November 20, 2014

Job: Assistant Teacher

Last Date:- 21stNovember 2014
Mode of Application:- Walk-in-Interview
Mode of Selection:- Interview.
Job Location:- Lucknow, Uttar Pradesh

पहले सेमेस्टर की परीक्षा का नहीं हो पाया निर्धारण


Publish Date:Wed, 19 Nov 2014 06:17 PM (IST) | Updated Date:Wed, 19 Nov 2014 06:17 PM (IST)
मैनपुरी,भोगांव: बीटीसी प्रशिक्षण 2013 शासन की लेटलतीफी के चलते अब प्रशिक्षणार्थियों के लिए भी परेशानी बनता जा रहा है। सत्र के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम अब तक शासन ने जारी नहीं किया है। लगातार लेट हो रही परीक्षाओं को लेकर प्रशिक्षणार्थी परेशान नजर आने लगे हैं। हालांकि डायट प्रशासन ने संस्थान एवं निजी कॉलेजों में प्रशिक्षणरत आवेदकों का संख्यात्मक आंकड़ा शासन को भेज दिया है।

Wednesday, November 19, 2014

एक सर्वे - गवर्नमेंट जॉब एंड प्राइवेट जॉब : में कौन बेहतर है?

छात्रवृत्ति के लिए अब 30 तक आवेदन


लखनऊ (ब्यूरो)। दशमोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी अब 30 नवंबर तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस बाबत समाज कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इस बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गई है। 
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर थी, मगर सर्वर संबंधी समस्याओं के चलते हजारों विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके थे। इसलिए समाज कल्याण विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है।

... To Behtar Honge Sarkari School


VARIOUS GOVERNMENT JOBS INDIA

VARIOUS GOVERNMENT JOBS INDIA 


सीआईपीईटी ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की
प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी केन्द्रीय संस्थान ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Tags : CIPTET , CIPTET 2014 , प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी केन्द्रीय संस्थान ,
प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी केन्द्रीय संस्थान 2014

Employment Notification for Posts 592 Junior Basic Teacher & Nursery Teacher Typist

Position:  Junior Basic Teacher & Nursery Teacher Typist

Job Location: Chandigarh,India
Jobs Details: Chandigarh Administration Invited Application through Advertisement
for filling up the  Post of  592 Junior Basic Teacher &
 Nursery Teacher Typist for Job Location Chandigarh,India. Interested and
Eligible Candidate should Apply through prescribed application form before last
 date 25-11-2014. All Information about Position educational  qualifications,
 age limit, selection and application process are given below.

Recruitment of 6425 Clerical Cadre posts in Associate Banks of State Bank of India.

STATE BANK Of INDIA (SBI)
Central Recruitment & Promotion Department (CRPD) Corporate Centre, Mumbai

Advertisement No. CRPD/ABCL/2014-15/07

Recruitment of Clerical Cadre in Associate Banks of State Bank of India