मैनपुरी : दशमोत्तर ऑनलाइन छात्रवृत्ति वर्ष 2013-14 में छात्र-छात्राओं ने बैंकों में खोले खाते गलत होने के कारण बैंकें इस धनराशि को विभाग में वापस कर दें, ताकि धनराशि का दुरुपयोग नहीं हो सके।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Tuesday, November 18, 2014
छात्रवृत्ति: बची धनराशि विभाग को वापस करें बैंक
Monday, November 17, 2014
72825 Bharti Court Update from Facebook Gallery
सुभ
संध्या मित्रो-
मित्रो
सुप्रीमकोर्ट में पड़ी
सभी याचिकाओ को
फ़ाइनल हियरिंग के
लिए 18 नवम्बर 2014 की डेट
लग गई है|
सभी मित्रो को
बताना चाहता हूँ
की हम इस
डेट पर अधिवक्ता को
खड़ा करना अति
आवश्यक है क्योकि
हम साधना मिश्र
की हाईकोर्ट लखनऊ
में पड़ी याचिका
को या तो
सुप्रीमकोर्ट में सीधे
मगवाने के लिए
कोर्ट से कहेगे
क्योकि सुप्रीमकोर्ट ने ही
इस याचिका को
हाईकोर्ट में सुने
जाने का आदेश
दिया था| हम
सभी अकेडमिक साथियों
को विश्वास दिलाते
है
अब माध्यमिक शिक्षा में भी टेट कंपल्सरी हो सकता है ?
पहले अग्नि परीक्षा फिर बनेंगे माध्यमिक शिक्षक
कानपुर, जागरण संवाददाता :
प्राइमरी स्कूलों के बाद अब माध्यमिक स्कूलों में भी पात्रता परीक्षा के जरिए ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी। कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किए जाने के संकेत दिए हैं। एनसीटीई इसका खाका तैयार कर रही है।
चेयरमैन प्रोफेसर संतोष पांडा ने शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने को इस परीक्षा को महत्वपूर्ण बताया है।
प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों 40 हजार शिक्षकों की जरूरत
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री व मारवाड़ी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता प्रवीण दीक्षित बताते हैं कि योग्य शिक्षकों के जरिए कॉलेजों में उनकी कमी पूरा किए जाने की जो योजना बनाई जा रही है वह छात्रों के हित में होगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद जो शिक्षक आएंगे, वह योग्य होंगे।
एक नजर में प्रदेश के माध्यमिक स्कूल :
- - सरकारी व सहायता प्राप्त : करीब सात हजार।
- - कानपुर में सरकारी व सहायता प्राप्त : 121।
- - इन स्कूलों में करीब 75 हजार शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
- - अभी करीब 40 हजार शिक्षकों की और जरूरत है।
- - 80 फीसद स्कूल ऐसे हैं जिनमें स्थाई प्रधानाचार्य नहीं है।
2011 की टीजीटी-पीजीटी पहले कराने पर अड़े प्रतियोगी
जासं, इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा ने फिर 2011 की परीक्षा पहले कराने का राग छेड़ा है। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि इससे जूनियर छात्रों का भला होगा। साथ ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भी कुछ सुझाव दिए हैं। शहर के चंद्रशेखर आजाद पार्क में रविवार को प्रतियोगी छात्रों की बैठक हुई। इसमें सभी ने एक स्वर से कहा कि 2011 की परीक्षा पहले होनी चाहिए। साथ ही परिणाम आने से पहले की-आंसरशीट भी जारी की जाए। परीक्षा के समय ह्वाइटनर का प्रयोग वर्जित हो। परीक्षा के साथ कार्बन कापी भी उपलब्ध कराई जाए। छात्रों ने कहा कि पीजीटी की परीक्षा व साक्षात्कार पहले हो, ताकि टीजीटी की सीट खाली न रहे। छात्रों ने बोर्ड के समक्ष सभी मांगें रखी हैं। यहां पर टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा 2013 के सदस्य दीपांकर वर्मा, धर्मराज सिंह, अजय सिंह, अंकुर सिंह, अमरेंद्र सिंह, जय सिंह, स्वतंत्र श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल, सुधीर वर्मा, संपूर्णानंद आदि मौजूद थे।
सिर्फ आठवीं तक ही बिना केंद्रीय मदद के दिया जाता था वजीफा
अपने बूते छात्रवृत्ति योजना नहीं चला पाएगी सरकार
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। आठवीं तक के विद्यार्थियों को वजीफा न देने के फैसले से साफ हो गया है कि राज्य सरकार अपने बूते छात्रवृत्ति योजना चलाने की स्थिति में नहीं है। सिर्फ इन्हीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना केंद्रीय मदद के छात्रवृत्ति दी जा रही थी। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जानकारों का कहना है कि आठवीं तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति न दिए जाने के फैसले से स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या घटना तय है।
शासन जारी करेगा चौथी काउंसिलिंग का कार्यक्रम
मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में आवेदकों को नियुक्ति के लिए फिलहाल प्रतीक्षा करनी होगी। तीसरे दौर की काउंसिलिंग का ब्योरा वर्गवार अब तक कई जनपदों से शासन को न मिल पाने के चलते प्रक्रिया में फिलहाल देरी हो रही है। कई जनपदों में पद खाली रह जाने के चलते चौथे दौर की काउंसिलिंग का रास्ता साफ हो रहा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)