Friday, November 14, 2014

प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जल्द

लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में पात्र पाए अभ्यर्थियों के
प्रमाण पत्रों का मिलान कराते हुए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम को बृहस्पतिवार को निर्देश देते हुए कहा है कि पहले प्रथम व दूसरे चरण की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान करते हुए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। एससीईआरटी निदेशालय में इस संबंध में 15 व 17 नवंबर को बुलाई गई बैठक में विस्तृत निर्देश डायट प्राचार्यों को दिए जाएंगे।

एलटी शिक्षक भर्तीः मेरिट नहीं लिखित परीक्षा से

शैलेंद्र श्रीवास्तव
लखनऊ। राज्य सरकार राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षक (एलटी) शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया मेरिट से समाप्त कर लिखित परीक्षा के माध्यम से कराने की तैयारी में जुट गई है। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में इस संबंध में सहमति बन गई है और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से इस संबंध में जल्द ही प्रस्ताव देने को कहा गया है। निदेशालय से मिलने वाले प्रस्ताव के आधार पर माध्यमिक शिक्षा एलटी शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर कराई जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया का कोटा फुल


मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद के लिए सृजित सभी पद तीसरे दौर की काउंसिलिंग के अंतिम दिन फुल हो गए। जनपद के लिए निर्धारित 100 पदों का कोटा अब फुल हो गया है और इस बावत जल्द ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को अवगत कराया जाएगा। काउंसिलिंग के बाद आवेदकों की फाइलों को गहनता से जांचने और परखने की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक अमल में लाई जाएगी। काउंसिलिंग करा चुके आवेदकों को अब शासन को जारी की जाने वाली चयन सूची का इंतजार है।

बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड कोर्स बचाएगा एक साल


एनसीटीई ने तैयार कर रही एमएड के इंटीग्रेटेड कोर्स का मसौदा

कानपुर, जागरण संवाददाता : स्नातक के बाद अगले वर्ष छात्र बीएड एमएड के संयुक्त इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। तीन साल के इस कोर्स में छात्र बीएड व एमएड दोनों की डिग्री लेकर पास आउट होंगे। इससे उनका एक साल बच जाएगा। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने इसके लिए मसौदा तैयार कर रही है।

Thursday, November 13, 2014

विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर जूनियर स्कूलों में भाषा शिक्षकों की भर्ती को धरना

इलाहाबाद : विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर जूनियर स्कूलों में भाषा एवं सामाजिक अध्ययन के शिक्षकों की सीधी भर्ती की मांग जोर पकड़ रही है। बुधवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय के सामने धरना दिया। अनसुनी होने पर सभी ने चंदा एकत्र करके हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया। भाषा एवं सामाजिक अध्ययन के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर कला वर्ग के अभ्यर्थियों की भी भर्ती कराई जाए। ऐसा न करके अभ्यर्थियों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण हो रहा है। राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हुए चार साल हो गए हैं फिर भी इसके तहत अब तक कोई भी मानक भर्ती को लेकर पूरा नहीं हो पाया है। तीन बार टीईटी की परीक्षा कराई जा चुकी है इसमें पास होने वाले हजारों अभ्यर्थी बेरोजगार होकर घूम रहे हैं। यहां पर सौरभ पांडेय, विकास चंद्र यादव, सुनील शुक्ला, मनोज गिरि, मनीष तिवारी, खालिद अंसारी, प्रवीण कुमार, जावेद, रफी, हशीम आदि थे।

एबीआरसी परीक्षा के इंतजार में आवेदक बेकरार


मैनपुरी (भोगांव) : अनियमितताओं के आरोप के बाद स्थगित की गई सह समन्वयक की परीक्षा की नई तिथि घोषित करने में प्रशासन ने अब तक रुचि नहीं दिखाई है। लगभग एक माह पूर्व अचानक स्थगित की गई परीक्षा को कराने को लेकर चयन समिति ने डीएम से नई तिथि का अनुमोदन नहीं करा पाया है। परीक्षा में हो रही देरी से आवेदन करने वाले शिक्षकों में बेकरारी का आलम है।

72825 Recruitment : आवेदकों को आज काउंसिलिंग का अंतिम मौका


मैनपुरी (भोगांव) : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीसरे चरण की काउंसिलिंग अंतिम दौर में पहुंच गई है। गुरुवार को प्रक्रिया का अंतिम दिन है। पहले दो दौर की काउंसिलिंग में सामान्य पुरुष विज्ञान श्रेणी के लिए निर्धारित पदों के भरे जाने से बुधवार को इस पद के लिए जनपद में काउंसिलिंग नहीं कराई गई। अंतिम दिन पुरुष विज्ञान एससी ओबीसी के आवेदकों को डायट पर बुलाया गया है।

शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता की होगी जांच


मैनपुरी: शिक्षामित्र से शिक्षक बने सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच जल्द शुरू होगी। बुधवार को शिक्षकों ने अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियां बीएसए कार्यालय में जमा करना शुरू कर दिया है।