Wednesday, November 5, 2014

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे) में विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे) में विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 60 है जिसमें 38 पद आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए तथा 22 पद बिना आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित की गई है। इन पदों में मशीनिस्ट, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, लाइनमैन, फिटर, कारपेंटर, वेल्डर व अन्य पद शामिल हैं।

DSSSB का फॉर्म भरने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर

अमर उजाला, दिल्ली
डीएसएसएसबी में बनाएं भविष्य
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पूर्व में जारी की गई सभी अधिसूचनाओं को स्थगित करते हुए, नई अधिसूचना जारी की है। नई अधिसूचना में पीजीटी (इंजीनियरिंग, कृषि, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, गणित, भौतिकी, राजनीतिशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र व अन्य) पद के लिए दो घंटे की अवधि की (टियर-प्रथम) परीक्षा बहु विकल्पीय प्रकार से आयोजित की जाएगी।

Bharat Ko Jaano

हिन्दी वैब : एक ही स्थान पर सभी हिन्दी लेख

Must Visit:

 HINDI WEB

http://www.hindiweb.com/

ITI ME Shikshako ki Niyukti Jald


1 LAC 20 THOUSANDS SIPAHI BHARTI


KASHI SE 4G SHURU KARENGE MUKESH AMBANI !


Hindustan News Paper News