Wednesday, November 5, 2014

1 LAC 20 THOUSANDS SIPAHI BHARTI


KASHI SE 4G SHURU KARENGE MUKESH AMBANI !


Hindustan News Paper News


SCERT निदेशक का स्पष्टीकरण : मूल प्रमाण पत्र नहीं बल्कि प्रमाणित कॉपी जमा करना है

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के सभी डायट में बुधवार से शुरू हो रही शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की ओर से मूल प्रमाण जमा होगा कि नहीं इस बात को लेकर संशय बना हुआ है। डायट में इस बात की जानकारी नहीं कि काउंसलिंग के दौरान मूल प्रमाण पत्र जमा करना है कि उसकी प्रमाणित कॉपी?
 इस बारे में एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह का कहना है कि अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र नहीं बल्कि प्रमाणित कॉपी जमा करना है।

यूपी में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला काउंसिलिंग आज से शुरू

शिक्षक भर्ती के लिए डायट कार्यालय ने तैयारी की है
संतकबीरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग पांच नवंबर से डायट कार्यालय में शुरू होगी। काउंसिलिंग को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। पहले दिन की काउंसिलिंग में विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

शिक्षक भर्ती के कट ऑफ में धांधली का आरोप


देवरिया। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुराग मल्ल ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तीसरे कट ऑफ में धांधली का आरोप लगाया। 
उनका कहना है कि कुछ अभ्यर्थियाें को टीईटी में प्राप्त अंक जारी कट ऑफ से काफी कम है। 
इसके बावजूद उनको अधिकांश जिलों से काउंसिलिंग के लिए चयनित किया गया है, जबकि अधिक अंक प्राप्त करने वालों को कट ऑफ से बाहर बताया जा रहा है। उन्होंने एनआईसी पर प्रदेश सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।

यूजीसी नेट 28 दिसंबर 2014 को

15 नवंबर तक भरें आनलाइन फार्म


कानपुर। यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेज और तकनीकी संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट (नेट) 2014 के आनलाइन फार्म 15 नवंबर तक भरे जा सकते हैं। इसका पूरा ब्यौरा वेबसाइट : www.netcbse.ni.cin

पीसीएस मेंसः मिलेगी काउंसलिंग से छूट


इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पांच नवंबर से शुरू हो रही पीसीएस मुख्य परीक्षा और शिक्षक भर्ती काउंसलिंग दोनों में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात है।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने यह व्यवस्था दी है कि अभ्यर्थी पीसीएस मुख्य परीक्षा को देखते हुए बाद में भी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। 

अभ्यर्थियों ने सचिव संजय सिन्हा से मिलकर काउंसलिंग में छूट दिए जाने की मांग की थी।

अभ्यर्थियों ने सचिव को बताया कि पांच नवंबर से ही काउंसलिंग और पीसीएस मुख्य परीक्षा दोनों है।