इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के सभी डायट में बुधवार से शुरू हो रही शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की ओर से मूल प्रमाण जमा होगा कि नहीं इस बात को लेकर संशय बना हुआ है। डायट में इस बात की जानकारी नहीं कि काउंसलिंग के दौरान मूल प्रमाण पत्र जमा करना है कि उसकी प्रमाणित कॉपी?
इस बारे में एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह का कहना है कि अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र नहीं बल्कि प्रमाणित कॉपी जमा करना है।