Saturday, October 18, 2014

बड़ी खबरः वेस्टइंडीज ने सभी को चौंकाया, बीच में ही किया सीरीज का बहिष्कार


नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सभी को चौंकाते हुए बड़ा फैसला सुना दिया है। कैरेबियाई खिलाड़ियों ने धर्मशाला में भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान ही ये ऐलान कर दिया कि वो इस सीरीज का बहिष्कार करेंगे। यानी धर्मशाला वनडे ही इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला होगा। कोलकाता में होने वाला पांचवां वनडे अब नहीं खेला जाएगा।
उधर, वेस्टइंडीज के इस चौंकाने वाले फैसले के बाद बीसीसीआइ को भी करारा झटका लगा है और अब बीसीसीआइ इस टूर में वेस्टइंडीज की कमी पूरी करने के लिए एक नई टीम ढूंढ रही है और जिस टीम का नाम इसके लिए सामने आ रहा है वो है श्रीलंका। गौरतलब है कि अपने क्रिकेट बोर्ड और वीपा (वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन) के साथ वेतन में कटौती और करार को लेकर मतभेद के चलते खिलाड़ी नाराज थे और सीरीज के शुरुआत में ही उन्होंने बहिष्कार की धमकी दी थी। हालांकि बीसीसीआइ ने उस समय उन्हें मना लिया था, लेकिन अपने बोर्ड और वीपा की तरफ से कोई पहल होती न देखते हुए कैरेबियाई खिलाड़ियों ने ये गंभीर कदम उठाने का फैसला ले लिया है।

गड़बड़ी के आरोपों के बाद एबीआरसी परीक्षा स्थगित



Publish Date:Fri, 17 Oct 2014 06:17 PM (IST) | Updated Date:Fri, 17 Oct 2014 06:17 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: अनियमितताओं और पक्षपात के आरोपों के घेरे में आई सह समंवयक की परीक्षा को आखिरकार प्रशासन को अचानक स्थगित करना पड़ा। तैयारियों के साथ परीक्षा देने पहुंचे शिक्षकों को अचानक लिए गए निर्णय से निराशा हाथ लगी और उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। फिलहाल परीक्षा की नई तिथि के अनुमोदन के लिए चयन समिति ने डीएम से राय मांगी है। 

परीक्षा स्थगित होने के बाद अगली बार के लिए चयन समिति ने पहले से और अधिक बेहतर तैयारियों पर जोर देने का एलान किया है।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के अनुश्रवण एवं देखरेख के लिए शासन ने ब्लॉक स्तर पर सह समन्वयक के पद का सृजन कर रखा है। इस पद के लिए अनुभवी शिक्षकों का चयन परीक्षा के बाद किया जाता है। जनपद के 9 विकास खंडों में 5-5 सह समन्वयक रखे जाने का प्रावधान है। इतनी ही संख्या नगर क्षेत्र के लिए निर्धारित की गई है। कुल मिलाकर 50 पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने विगत दिनों सह समन्वयक के लिए अर्हताधारी शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। आवेदनकर्ताओं को सह समन्वयक बनने से पहले लिखित परीक्षा के लिए शुक्रवार को डायट पर बुलाया गया था। लिखित परीक्षा को लेकर सुबह से ही डायट पर आवेदकों का हुजूम था। निर्धारित समय से कुछ पहले यहां पहुंचे चयन समिति के सचिव बीएसए प्रदीप वर्मा, डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने परीक्षा में पक्षपात के आरोपों को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शुक्रवार को होने वाली परीक्षा को अचानक स्थगित करने का फरमान जारी कर दिया। चयन समिति के इस निर्णय से यहां परीक्षा देने आए आवेदकों में निराशा का आलम फैल गया। परीक्षा में सम्मिलित होने आए शिक्षकों का कहना था कि प्रशासन को एक दिन पहले ही परीक्षा निरस्त करने का फरमान जारी करना था। ऐसा होने से उन लोगों को बेवजह की भाग दौड़ से निजात मिल जाती। परीक्षा स्थगित होने का पता चलते ही आवेदक डायट से मायूस होकर वापस चले गए। पक्षपात और अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद परीक्षा की नई तिथि के लिए चयन समिति में शामिल प्राचार्य, सचिव बीएसए, उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक यादव, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजेश चन्द्र द्विवेदी ने एबीआरसी चयन की पूरी पत्रावली डीएम को अग्रिम कार्रवाई के लिए अग्रसारित की है। अब डीएम ही परीक्षा की नई तिथि का एलान करेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक एबीआरसी चयन के लिए परीक्षा की अगली तिथि दीपावली के बाद ही रखी जाएगी। जनपद के 9 ब्लॉकों में सह समन्वयक के लिए कुल 152 शिक्षकों ने आवेदन किया था। जिनमें से 16 आवेदन गलतियों के चलते बाहर कर दिए गए थे। 50 पदों के लिए शुक्रवार को कुल 136 आवेदकों को परीक्षा में सम्मिलित होना था। नगर क्षेत्र के लिए केवल 2 आवेदन ही आए थे।

'कुछ शिक्षकों ने बेवजह के आरोप लगाकर सह समन्वयक परीक्षा में दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए चयन समिति ने परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है और पूरे प्रकरण से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है।

प्रदीप कुमार वर्मा, बीएसए

Friday, October 17, 2014

English Medium Science Teacher


GGMS Montessori School - Lucknow, Uttar Pradesh
Urgently require a science teacher able to teach upto 10th class for a well established english medium montessori school located near Hazratganj area, Lucknow.
Required Qualification: Graduate (B.Sc),
Required Experience: 0-2 years
Salary: 1500-3500 per month
How to apply:
Apply within ten days from 15 Oct. 2014 through email mentioning all essential details like qualification, experience, age, computer proficiency, email, phone number, etc.

vrde Ahmednagar Recruitment 2014 JRC 15 Vacancies



Government of India, Ministry of Defence, Defence Research and Development Organisation (DRDO), Vehicle Research and Development Establishment (VRDE), Ahmednagar invites applications from first class engineering graduates for recruitment of Junior Research Fellows (JRF) for fill up 15 Vacancies. Eligible Persons apply within 21 Days from the date of Advertisement (Dated 11th Oct 2014).
Post Name
No of Vacancies
Age Limit
Pay Scale
Junior Research Fellows (JRF)
15 (Mechanical – 07, Electronics – 02, Electrical – 02, Computer Science – 01, Automobile – 02, Chemical – 01)
28 Years as on 31/10/2014
Rs.16000/- Per Month
Age Relaxation: 05 Years for SC/ST; 03 Years for OBC Category Candidates.
Educational Qualification: A First Class Graduate Degree (B.E. / B.Tech) in Mechanical, Electronics, Electrical, Computer Science, Automobile and Chemical Disciplines.
How To Apply: Type written application with complete bio-data should reach to "DIRECTOR, VRDE, VAHANNAGAR POST OFFICE, AHMEDNAGAR 414 006 (MAHARASHTRA STATE)" on or before 31/10/2014. A recent passport size photograph should be affixed on the top right hand corner of the first page of the application. Crossed Indian Postal Order of Rs.10/- drawn in favour of Director, VRDE, Vahan Nagar Post Office, Ahmcdnagar-414 006 (MS) may be attached along with the application by Generalcandidate. (Candidates belonging to SC/ST and OBC are exempted from this condition). Candidates working in Govt/Public Sector Undertakings/Autonomous Bodies should apply through proper channel.
Detailed Information >>

अब 31 मार्च तक हो जाएंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं


स्कूलों में नया सत्र 1 अप्रैल से हो जाएगा शुरू

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। राज्य सरकार ने यूपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों का टाइम टेबल नए सिरे से तय किया है। नए टाइम टेबल में बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च तक हर हाल में हो जाएंगी और नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। वहीं हाईस्कूल परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट आने से पहले ही उन्हें कक्षा 11 में प्रोविजनल दाखिला दे दिया जाएगा। यही नहीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन अवधि में अब स्कूलों में विशेष अवकाश रहेगा। 

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ने शासनादेश जारी करते हुए अगला सत्र नई व्यवस्था के आधार पर ही शुरू कराने का निर्देश निदेशक माध्यमिक शिक्षा को दिया है।
यूपी बोर्ड के स्कूलों की परीक्षाएं और सत्र नियमित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के लिए नई समय सारिणी जारी की गई है। नई व्यवस्था में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 31 मार्च तक हर हाल में समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों के मूल्यांकन का काम 15 से 20 दिनों तक चलता है।

इस दौरान स्कूलों में पढ़ाई लगभग बंद रहती है। इसलिए तय किया गया है कि इस अवधि में स्कूलों में विशेष अवकाश रहेगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले हफ्ते में घोषित किया जाता है। 

इसके बाद 15 से 20 जून तक मार्क्सशीट बांटी जाती है। ऐसी स्थिति में हाईस्कूल परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 में अप्रैल में ही प्रोविजनल दाखिला दे दिया जाएगा।

Air Force Station Faridabad Recruitment 2014 Lady Doctor, Psychological Counselor



Station Commander, Air Force Station Faridabad -121005, on behalf of the President of India outsourcing of services of a Lady Doctor and Psychological Counselor from eligible candidates for the FY 2014-15. Eligible Persons apply within 10 Days from the date of Advertisement (Dated 17th October 2014).
Name of Post
No of Post
Emoluments
Qualification
Lady Doctor
01
Rs.15,240/-per month (Twenty Visits)
MBBS
Psychological Counselor
01
Rs.1906/-per month (Two visits)
MA Psychology.
How To Apply: Interested candidates may apply on plain paper along with photocopy of qualification and experience certificates. Bio-data with one recent passport size photograph addressed to "Station Commander, Air Force Station Faridabad-121005" by hand/post within 10 days of advertisement (i.e. Last Date is 26/10/2014.
Detailed Advertisement >>

Vacancy: Stenographer, Office Assistant In EdCIL (India) Limited – Noida, Uttar Pradesh


EdCIL (India) Limited
EdCIL (India) Limited

Stenographer

EdCIL (India) Limited

Address: Ed.CIL House,18A, Sector-16A, Noida
Postal Code: 201301
City: Noida
State: Uttar Pradesh
Pay Scale: 02 Years – Rs. 13680/- 03 Years – Rs. 14360/- 04 Years – Rs. 15770/- 05 Years - Rs. 16490/-
Qualifications: Degree or equivalent from a recognized university Speed of 80 words per minute in Stenography (English) Knowledge in Computer applications (MS Word, Excel and Power Point)

Office Assistant

Relevant Experience Commensurate with Monthly Remuneration:02 Years – Rs. 11540/-, 03 Years – Rs. 12140/-, 04 Years – Rs. 12740/-, 05 Years – Rs. 13340/
Qualification:Degree or equivalent from a recognized universityOr Three years Diploma in Office Management

No of Post: 09/09
How To Apply: Application, downloaded or neatly typed on the A‐4 size paper in the prescribed format and complete in all respects giving specific information regarding eligibility conditions, should reach the office of the EdCIL (India) Limited to the Project Manager (PRU), EdCIL House, Plot No. 18A, Sector-16A, Noida (UP) – 201301 by registered Post/Speed Post/General post/Courier on any working day between 10.00A.M to 5.00 PM. Incomplete application or those received after due date will not be entertained. The last date of receipt of application is 30.10.2014
Last Date: 30.10.2014
Age Limit: Maximum 40 Years

गणित - विज्ञान की भर्ती से कई विषय वाले बाहर : 18 को जारी होगी 29 हजार की कटऑफ