Monday, November 18, 2013

भारत रत्न




सरकार ने अब तक 41 (+2 )लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया है। सबसे पहले 1954 में चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इस फेहरिस्त में समाज के हर क्षेत्र के लोग शामिल हैं। खेल जगत से अब तक किसी को यह सम्मान हालिस नहीं पाया था, सचिन पहले खिलाडी़ होंगे जिन्हें यह सम्मान मिलेगा। आइए देखते हैं अब तक किन-किन हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है:

इन हस्तियों को मिला है भारत रत्न
क्रमांक नाम साल
1 चक्रवर्ती राजगोपालाचारी 1954
2 सी.वी. रमन 1954
3 सर्वपल्ली राधाकृष्णण 1954
4 भगवान दास 1955
5 एम. विसवेशरैय्या 1955
6 जवारहलाल नेहरू 1955
7 गोविंद वल्लभ पंत 1957
8 डी. केसव कर्वे 1958
9 बिधान चंद्र रॉय 1961
10 पुरुषोत्तम दास टंडन 1961
11 राजेंद्र प्रसाद 1962
12 जाकिर हुसैन 1963
13 पांडुरंग वामन काने 1963
14 लाल बहादुर शास्त्री 1966
15 इंदिरा गांधी 1971
16 वी.वी. गिरी 1975
17 के. कामराज 1976
18 मदर टेरेसा 1980
19 विनोवा भावे 1983
20 खान अब्दुल गफ्फार खान 1987
21 एम.जी. रामचंद्रन 1988
22 बी.आर. अंबेडकर 1990
23 नेल्सन मंडेला 1990
24 राजीव गांधी 1991
25 सरदार वल्लभभाई पटेल 1991
26 मोरारजी देसाई 1991
27 अब्दुल कलाम आजाद 1992
28 जे.आर.डी. टाटा 1992
29 सत्यजीत राय 1992
30 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 1997
31 गुलजारी लाल नंदा 1997
32 अरुणा आसफ अली 1997
33 एम.एस.सुबुलक्ष् मी 1998
34 चिदंबरम सुब्रमण्यम 1998
35 जयप्रकाश नारायण 1999
36 रवि शंकर 1999
37 अमर्त्य सेन 1999
38 गोपीनाथ बारदोलई 1999
39 लता मांगेशकर 2001
40 बिस्मिल्लाह खान 2001
41 भीमसेन जोशी 2008
42 प्रो. सी.एन.आर. राव (अभी घोषणा हुआ है, अवॉर्ड मिला नहीं है) 2013
43 सचिन तेंडुलकर (अभी घोषणा हुआ है, अवॉर्ड मिला नहीं है) 2013
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

चयन बोर्ड की नियुक्तियाें को नहीं मानते स्कूल प्रबंधक



लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के सहायता प्राप्त स्कूल भले ही राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त कर रहे हों पर वे सरकारी आदेशों का पूरा पालन नहीं करते। इसका प्रमाण इस बात से ही मिलता है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से नियुक्त होने वाले शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन ज्वाइन नहीं करता। बोर्ड ने पिछले सात सालों कितनों सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रवक्ताओं की ज्वाइनिंग के बारे में जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षकों से 11 नवंबर तक मांगी थी लेकिन जवाब नहीं दिया गया। सचिव ने जिलों को पत्र भेजकर तत्काल सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।
 

 
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

चयन बोर्ड की नियुक्तियाें को नहीं मानते स्कूल प्रबंधक



लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के सहायता प्राप्त स्कूल भले ही राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त कर रहे हों पर वे सरकारी आदेशों का पूरा पालन नहीं करते। इसका प्रमाण इस बात से ही मिलता है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से नियुक्त होने वाले शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन ज्वाइन नहीं करता। बोर्ड ने पिछले सात सालों कितनों सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रवक्ताओं की ज्वाइनिंग के बारे में जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षकों से 11 नवंबर तक मांगी थी लेकिन जवाब नहीं दिया गया। सचिव ने जिलों को पत्र भेजकर तत्काल सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।
 

 
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

एक हजार शिक्षकों की भर्ती करेगा यूजीसी



नई दिल्ली। विश्वविद्यालयों में अच्छे शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए यूजीसी ने पहली बार वैश्विक स्तर पर सीधे 1000 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया है। भारतीय विश्वविद्यालयों के लिए नियुक्त होने वाले इन शिक्षकों का वेतन भी यूजीसी प्रदान करेगा।
यूजीसी के अध्यक्ष वेद प्रकाश के अनुसार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे शिक्षकों का संकट दूर करने के लिए आयोग ने यह फैसला लिया है। दुनिया के तमाम देशों में भारतीय टैलेंट शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। ऐसे लोगों को भी भारतीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत दुनिया के विभिन्न देशों से भर्ती किए जाने वाले शिक्षकों, संबंधित विवि तथा यूजीसी के बीच त्रिपक्षीय समझौता होगा। इस योजना के तहत सहायक प्रोफेसर तथा प्रोफेसर दोनों पदों पर भर्ती की जाएगी।
विदेशों से भर्ती होकर आने वाले शिक्षकों को वेतन यूजीसी के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया यूजीसी योजना के प्रथम चरण की शुरुआत कर चुका है। इसके तहत अभी तक 104 शिक्षकों की भर्ती की गई है।
वैश्विक स्तर पर होगी शिक्षकों की भर्ती
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Quantum physics proves that there IS an afterlife क्वांटम फिजिक्स - जीवन का कोई अंत नहीं और मृत्यु एक धोखा है


Quantum physics proves that there IS an afterlife
क्वांटम फिजिक्स - जीवन  का कोई अंत नहीं और मृत्यु एक धोखा  है  
Theory of Everything

Quantum physics proves that there IS an afterlife, claims scientist
Robert Lanza claims the theory of biocentrism says death is an illusion
He said life creates the universe, and not the other way round
This means space and time don't exist in the linear fashion we think it does
He uses the famous double-split experiment to illustrate his point
And if space and time aren't linear, then death can't exist in 'any real sense' either

It’s a question pondered by philosophers, scientists and the devout since the dawn of time: is there an afterlife?

Professor Robert Lanza claims the theory of biocentrism teaches death as we know it is an illusion. He believes our consciousness creates the universe, and not the other way round, and once we accept that space and time are 'tools of our minds', death can't exist in 'any real sense' either.

****************************************************
Professor Lanza says biocentrism is similar to the idea of parallel universes — a concept hypothesised by theoretical physicists. In much the same way as everything that could possibly happen is speculated to be occurring all at once across multiple universes, he says that once we begin to question our preconceived concepts of time and consciousness, the alternatives are huge and could alter the way we think about the world in a way not seen since the 15th century's "flat earth" debate.

He goes on to use the so-called double-slit experiment as proof that the behaviour of a particle can be altered by a person's perception of it. In the experiment, when scientists watch a particle pass through a multi-holed barrier, the particle acts like a bullet travelling through a single slit. When the article is not watched, however, the particle moves through the holes like a wave.

Scientists argue that the double-slit experiment proves that particles can act as two separate entities at the same time, challenging long-established ideas of time and perception.
******************************************************



While the religious would argue that life on earth is a mere warm up for an eternity spent in heaven or hell, and many scientists would dismiss the concept for lack of proof – one expert claims he has definitive evidence to confirm once and for all that there is indeed life after death.

The answer, Professor Robert Lanza says, lies in quantum physics – specifically the theory of biocentrism. The scientist, from Wake Forest University School of Medicine in North Carolina, says the evidence lies in the idea that the concept of death is a mere figment of our consciousness.

Professor Lanza says biocentrism explains that the universe only exists because of an individual’s consciousness of it – essentially life and biology are central to reality, which in turn creates the universe; the universe itself does not create life. The same applies to the concepts of space and time, which Professor Lanza describes as “simply tools of the mind”.

In a message posted on the scientist’s website, he explains that with this theory in mind, the concept of death as we know it is “cannot exist in any real sense” as there are no true boundaries by which to define it. Essentially, the idea of dying is something we have long been taught to accept, but in reality it just exists in our minds.

Professor Lanza says biocentrism is similar to the idea of parallel universes - a concept hypothesised by theoretical physicists. In much the same way as everything that could possibly happen is speculated to be occurring all at once across multiple universes, he says that once we begin to question our preconceived concepts of time and consciousness, the alternatives are huge and could alter the way we think about the world in a way not seen since the 15th century’s “flat earth” debate.

He goes on to use the so-called double-slit experiment as proof that the behaviour of a particle can be altered by a person’s perception of it. In the experiment, when scientists watch a particle pass through a multi-holed barrier, the particle acts like a bullet travelling through a single slit. When the article is not watched, however, the particle moves through the holes like a wave.

Scientists argue that the double-slit experiment proves that particles can act as two separate entities at the same time, challenging long-established ideas of time and perception.

Although the idea is rather complicated, Professor Lanza says it can be explained far more simply using colours. Essentially, the sky may be perceived as blue, but if the cells in our brain were changed to make the sky look green, was the sky every truly blue or was that just our perception?

In terms of how this affects life after death, Professor Lanza explains that, when we die, our life becomes a “perennial flower that returns to bloom in the multiverse”. He added: “Life is an adventure that transcends our ordinary linear way of thinking. When we die, we do so not in the random billiard-ball-matrix but in the inescapable-life-matrix.”

See Robart Lenza'd Theory - http://www.robertlanza.com/biocentrism-how-life-and-consciousness-are-the-keys-to-understanding-the-true-nature-of-the-universe/

*******************************************************
क्वांटम फिजिक्स के डबल स्लिट एक्सपेरिमेंट को वैज्ञानिकों ने अपने अपने अनुसार सुलझाया / बताया है

इसमें एक ही कण कि एक समय दो अलग अलग जगह होने कि पुष्टि होती है
इस बारे में कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारा अस्तित्व भी बहुत सारी जगहे हैं और हमारे बृह्मांड  कि तरह बहुत सारे बृह्मांड मौजूद हैं जिनमें हम अलग अलग स्थितिओं  में मौजूद हैं और थ्योरी को नाम दिया गया - मल्टीवर्स थ्योरी या पैरेलल यूनिवर्स थ्योरी

प्रोफ़ेसर रॉबर्ट लेंजा ने बताया है कि हमारे दिमाग कि कल्पनाओं के अनुसार बहुत सारे मौजूद होते हैं और उसके अनुसार अवचेतन मन नए नए यूनिवर्स उत्पन्न करता रहता  है , मृत्यु एक भ्रम है ।
और जीवन मरण व एक सिंगल यूनिवर्स का कोई अस्तित्व नहीं है ।
उन्होंने अपनी थ्योरी को - बायो सेंट्रिस्म नाम दिया है
ऐसे ही पैरेलल यूनिवर्स थ्योरी के बहुत सारे प्रतिपादक हैं जिनमे नेक्स्ट आइंस्टीन के नाम से जापान के वैज्ञानिक  मिचुआ काकू का नाम प्रमुख है
उन्हीने अपनी थ्योरी को स्ट्रिंग थ्योरी का नाम दिया हुआ है

विज्ञानं कल्पनाओं में नहीं पुष्टि व्  नियम  में यकीन करता है , और अगर पैरलेल यूनिवर्स मौजूद है या बायो सेंट्रिस्म मौजूद है तो क्यूँ इंसान को इसके प्रमाण नहीं मिलते
आज इंसानी मस्तिष्क बहुत शक्तिशाली हो गया है - एक साथ लाखों करोड़ों ब्रेन्स मिलकर कंप्यूटर के जरिये नयी नयी रिसर्च कर सकते हैं और डेटा स्टोरेज को बड़ी बड़ी हार्ड डिस्कों में रखा जा सकता है
इंसान को सिर्फ लॉजिक व नियमों को समझना  है , अभी हमने विज्ञानं को १ प्रतिशत भी नहीं समझा है और अगले 400- 500 सालों में हमें 40-50 % विज्ञानं को समझना होगा जिसमें - दूसरे ग्रहों के संसाधन (तत्व , मेटेरिअल ) को कैसे अपने उपयोग में लाया जा सके , सूर्य जैसे तारों कि ऊर्जा को आम जन तक कैसे पहुँचाया जा सके , ब्लैक मेटर क्या है और सम्पूर्ण बृह्मांड क्या है समझना बाकि है 

बृह्मांड कि उत्पत्ति का राज क्या है , जीवन मरण क्या है
आखिर गुरुत्वाकर्षण शक्ति से कैसे यह बृह्मांड बंधा है और क्यूँ छोटे से परमाणु के नाभिक  से लेकर बृह्मांड में  कण , पिण्ड एक दूसरे के चक्कर लगा रहे हैं