Wednesday, November 13, 2013

कम्प्यूटर शिक्षकों का धरना 18 को

 लखनऊ । विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर कम्प्यूटर शिक्षक/अनुदेशक 18 नवम्बर को माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन के तत्वावधान में झूलेलाल पार्क में धरना देंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के महामंत्री दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में लगभग चार हजार कम्प्यूटर शिक्षक/अनुदेशक कार्यरत हैं। इनको लगभग एक वर्ष से न तो वेतन दिया जा रहा है, न ही इनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री ने भी कम्प्यूटर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया था किन्तु आज तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है। स्थिति यह है कि आज कम्प्यूटर शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं तथा उनकी समस्याएं दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में वे धरना व आमरण अनशन के लिए मजबूर हैं।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

राज्य कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर, सरकार ने दिखाई सख्ती


काम नहीं तो वेतन नहीं
लखनऊ। सूबे के कर्मचारी मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए। दफ्तरों में कामकाज ठप हो गया लेकिन सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए ‘नो वर्क नो पे’ की घोषणा की है। यानी जो भी कर्मचारी हड़ताल पर रहेगा, उसे इस अवधि का वेतन नहीं दिया जाएगा। साथ ही कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का सर्विस ब्रेक माना जाएगा। हड़ताल के दौरान कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के अवकाश न देने के लिए भी कहा गया है। साथ ही दिन में तीन बार कर्मचारियों की हाजिरी ली जाएगी।
मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव व सचिव के अलावा कमिश्नर व डीएम को हड़ताल के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कर्मचारियों से वार्ता विफल होने के बाद सरकार


हड़ताल से नुकसान
सरकार के ये भी निर्देश
धरना-प्रदर्शन, जुलूस व रैली में हिस्सा लेने वाले ऐसे कर्मचारियों, जिनसे शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा है, उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।
सार्वजनिक व व्यक्तिगत संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।
हड़ताल में शामिल न होने वाले ऐसे कर्मचारी जो ऑफिस में काम कर रहे हों उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।
काम ठप, कई विभागों में ताले
राज्य कर्मचारियों की मंगलवार को शुरू हुई बेमियादी हड़ताल से अधिकतर विभागों में कामकाज लगभग ठप हो गया। कई विभागों में ताले पड़ गए तो कुछेक में मिला-जुला असर रहा। कर्मचारी नेताओं ने ऐलान किया कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो 15 नवंबर के बाद जरूरी सेवाएं भी ठप कर दी जाएंगी। कर्मचारी नेताओं ने हड़ताल को 85 फीसदी सफल बताया।
गैरहाजिर कर्मचारियों की सर्विस मानी जाएगी ब्रेक
दिन में 3 बार हाजिरी जांचने के निर्देश
करोड़ का कुल राजस्व नुकसान
करोड़ का नुकसान आरटीओ को
करोड़ का अकेले वाणिज्य कर विभाग को
वाराणसी तहसील में मंगलवार को कार्यालय बंद करने के बाद प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी ।
-100 करोड़ का नुकसान आबकारी, राजस्व संग्रह एवं निबंधन विभाग को


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बीएड की तरह घट रहा बीटीसी का भी क्रेज


Updated on: Tue, 12 Nov 2013 06:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मथुरा: बेसिक विभाग में शिक्षकों की कमी को पूरा करने को शासन ने विशिष्ट बीटीसी शुरू की, तो नौकरी को युवाओं का रुझान बीएड की ओर बढ़ा। बीएड कॉलेजों में प्रवेश को लंबी लाइनें लगने लगीं। मगर सरकार ने विशिष्ट बीटीसी को खत्म करके बीटीसी को अनिवार्य किया तो एक बार फिर से रुझान बीटीसी की ओर मुड़ा। बीटीसी भी ज्यादा दिन तक युवाओं की पहली पसंद नहीं रह सका। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर फंसते पेंच के कारण बीटीसी की काउंसिलिंग में लगभग आधे आवेदक ही पहुंचे।
28 अक्टूबर से डायट में शुरू हुई बीटीसी 2013 की काउंसिलिंग के दौरान प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए 1178 आवेदक बुलाए गए थे। इनमें से अंतिम तिथि आठ नवंबर तक मात्र 749 ही आवेदक काउंसिलिंग के दौरान डायट पहुंचे। डायट में काउंसिलिंग के दौरान हर रोज आधे की संख्या में ही अभ्यर्थी पहुंचे। ऐसे में पूरे दिन काउंसिलिंग लेने के लिए डायट के प्रवक्ताओं की चार टीमें यहां बैठी ऊंघती रहीं। पूर्व में बीटीसी को लेकर दिख रहा युवाओं में उत्साह काउंसिलिंग में नहीं दिखा। इसके पीछे 72825 शिक्षकों की पूर्व में निकाली गई भर्ती की प्रक्रिया के बीच में ही रुकने को वजह माना जा रहा है। इससे पूर्व में भी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को सरकार द्वारा रद कर दिया गया था। ऐसे में इस बार फिर से भर्ती पर रोक लगने से युवाओं की नजर में शिक्षक भर्ती का क्रेज कहीं न कहीं कम होता नजर आ रहा है।
काउंसिलिंग में कुछ ऐसी रही स्थिति
28 अक्टूबर को काउंसिलिंग में 150 में से 121 ही आवेदक पहुंचे तो 29 को 171 में से 121, 30 को 63 में से 40, 31 को 171 में से 108, एक नवंबर को 103 में से 66, छह को 237 में से 181, सात को 130 में से 74 और आठ को 153 में से 88 ही अभ्यर्थी शामिल हुए।
''हर रोज काउंसिलिंग के बाद डाटा लॉक किया जा रहा है। ऐसे में काउंसिलिंग छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा से मौका मिलने की संभावना नहीं है। इस बार काउंसिलिंग में संख्या कम रही है।''
हिमांशु रावत, प्रवक्ता, डायट।

Tuesday, November 12, 2013

PAN CARD में छिपी है आपकी पूरी नई कुंडली, जानिए क्या है इनका गुप्त मतलब

 आपके पास पैन कार्ड है या नहीं। यदि नहीं है तो बनवा लीजिए क्योंकि ये बेहद जरूरी दस्तावेज है। इसकी जरूरत दैनिक उपयोग के कई आवश्यक कार्यो में पड़ती है। इंकनम टैक्स रिटर्न भरने में भी पैन नंबर जरूरी होता है। तत्काल टिकट में भी आईडी प्रूफ की आवश्यकता होती है जिसमें अधिकांश लोग पैन नंबर देना ही जरूरी समझते हैं।
pancardक्या कभी सोचा है कि आखिर पर्मानेंट एड्रेस नंबर यानी पैन नंबर में ऐसा क्या छिपा है, जो आपके और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए जरूरी है। चलिए हम आपको पैन कार्ड और पैन नंबर से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। हम यह भी बताएंगे कि पैन कार्ड पर मौजूद नंबर का क्या मतलब होता है।
  
पैन कार्ड नंबर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है, जो लैमिनेटेड कार्ड के रूप में आता है। इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वाले उन लोगों को इश्यू करते हैं, जो पैन कार्ड के लिए अर्जी देते हैं। पैन कार्ड बन जाने के बाद उस व्यक्ति के सारे फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शन डिपार्टमेंट के पैन कार्ड से लिंक हो जाते हैं। इनमें टैक्स पेमेंट, क्रेडिट कार्ड जैसे कई फाइनेंशियल लेन-देन डिपार्टमेंट की निगरानी में रहते हैं।
इस नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के लेटर्स होते हैं। यह AAA से लेकर ZZZ तक कोई भी लेटर हो सकता है। ताजा चल रही सीरीज के हिसाब से यह तय किया जाता है। यह नंबर डिपार्टमेंट अपने हिसाब से तय करता है।
पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का ही एक लेटर होता है। यह पैन कार्डधारी का स्टेटस बताता है। इसमें-
P- एकल व्यक्ति
F- फर्म
C- कंपनी
A- AOP( असोसिएशन ऑफ पर्सन)
T- ट्रस्ट
H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडिड फैमिली)
B-BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
L- लोकल
J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
G- गवर्नमेंट के लिए होता है।
पैन कार्ड नंबर का पांचवा डिजिट भी ऐसा ही एक अंग्रेजी का लेटर होता है। यह लेटर पैन कार्डधारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है। यह सिर्फ धारक पर निर्भर करता है। गौरतलब है कि इसमें सिर्फ धारक का लास्ट नेम ही देखा जाता है।
इसके बाद पैन कार्ड में 4 नंबर होते हैं। यह नंबर 0001 से लेकर 9999 तक, कोई भी हो सकते हैं। आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं, जो मौजूदा समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है। इसका आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है, जो कोई भी लेटर हो सकता है।
पैन कार्ड काफी जरूरी होता है। इसकी वजह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े किसी भी लेन-देन में पैन कार्ड नंबर का होना जरूरी है। 1 जनवरी, 2005 से इनकम टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया था। इसके अलावा, सरकारी और गैर सरकारी किसी भी लेन-देन के लिए पैन कार्ड नंबर एक सुविधाजनक कैरियर का काम करता है। आपकी जानकारी सही मानी जाती है, क्योंकि यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा दिया जाता है।

काउंसिलिंग के बाद शासन को भेजे जा रहे आवेदकों के नाम



Updated on: Mon, 11 Nov 2013 06:15 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: बीटीसी चयन 2013 की काउंसिलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब डायट पर फाइलों की छटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। जांच में किसी भी तरीके से कोई गलती न हो इसके लिए डायट प्रशासन बेहद संजीदा है। जांच में सही फाइलों के आवेदकों के नाम को नेट पर अपलोड कर शासन को प्रेषित किया जा रहा है। काउंसिलिंग के बाद अब आवेदकों को भी अनन्तिम चयन सूची का बेसब्री से इंतजार है।
बीटीसी चयन 2013 की शासन स्तर पर जारी की गई कट ऑफ मेरिट सूची के बाद मिले निर्देशों के अनुपालन में 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक काउंसिलिंग प्रक्रिया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर सम्पन्न हुई थी। डायट पर इस बार विभिन्न वर्गो के 1140 आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 880 आवेदकों ने इस अवधि के दौरान अपनी काउंसिलिंग कराई। अब काउंसिलिंग का दौर समाप्त होने के बाद डायट प्रशासन ने आवेदकों द्वारा जमा की गई फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है। प्राचार्य आरएस बघेल के निर्देशन में डायटकर्मी सभी फाइलों का एक-एक कर गहन निरीक्षण कर रहे हैं। जिस फाइल में किसी भी प्रकार की कमी पाई जा रही है उसे शासन के निर्देशानुसार अनर्ह किया जा रहा है। जो फाइलें बिल्कुल सही हैं उन आवेदकों के नाम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की बेबसाइट पर अपलोड कर शासन को प्रेषित किये जा रहे हैं। शासन द्वारा दिए गए गाइड लाइन के मुताबिक मंगलवार शाम तक इस काम को हरहाल में डायट द्वारा अंजाम दिया जाना है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल के मुताबिक फाइलों के नाम को इंटरनेट पर अपलोड करने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही अर्ह आवेदकों के नाम शासन को प्रेषित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
नेट की खराबी से हो सकता है विलंब
भोगांव: बीटीसी की काउंसिलिंग के बाद अर्ह आवेदकों की सूची नेट पर अपलोड करने के काम में डायट प्रशासन को सर्द मौसम में पसीना आ रहा है। डायट में लगे बीएसएनएल ब्राडबैंड के कनेक्शन में 2 दिनों से चल रही खराबी के चलते कार्य नहीं हो पा रहा है और पूरे दिन में बमुश्किल कुछ ही नाम नेट पर अपलोड हो रहे है। यदि बीएसएनएल का इंटरनेट 1-2 दिन और खराब रहा तो जनपद के आवेदकों की सूची शासन तक जाने में विलंब हो सकता है।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

शिक्षा मित्रों को अध्यापक बनाने के प्रस्ताव में खामियां

 

अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षण के बाद सहायक अध्यापक बनाने के लिए निदेशालय से भेजे गए निमयावली संशोधन संबंधी प्रस्ताव में कई खामियां हैं। शासन ने निदेशालय से शीघ्र ही इसे संशोधित करते हुए भेजने का निर्देश दिया है। शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट देने या फिर इसके विकल्पों पर भी चर्चा की गई। राज्य सरकार लोकसभा चुनाव को देखते हुए शिक्षा मित्रों के विरोध से बचना चाहती है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इस संबंध में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
प्रदेश में करीब 60 हजार शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन्हें जनवरी 2014 में अध्यापक बनाया जाना है। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने से पहले बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन करते हुए उन्हें शिक्षक बनाए जाने का प्रावधान किया जाना है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को इसका प्रस्ताव भेजा था।
सोमवार को चर्चा में नियमावली में कई खामियां मिलीं। लिहाजा निदेशालय से शीघ्र ही संशोधित प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। इसके अलावा शिक्षा मित्रों को टीईटी का विकल्प दिए जाने पर भी विचार हुआ। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद और हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य है।
समायोजन के लिए भेजा पत्र
अखिल भारतीय अस्थायी अध्यापक संघ ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र भेजा है। इसमें मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये करने की मांग की गई है। संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कौशल सिंह ने बताया कि मानदेय में वृद्धि के मामले में केंद्र और राज्य सरकार एक-दूसरे पर मामला डालकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की मेरिट शीघ्र



सचिव बेसिक शिक्षा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए शीघ्र ही मेरिट जारी की जाए। उन्होंने परिषद कार्यालय के अधिकारियों से कहा कि नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से आए हुए आवेदनों का विवरण प्राप्त करते हुए शीघ्र ही मेरिट व काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाए। जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
 



See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

अनुदेशक भर्ती के लिए चौथी बार कट ऑफ जारी



इलाहाबाद (ब्यूरो) परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों के खाली पदों को भरने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चौथी काउंसलिंग के लिए कट ऑफ जारी कर दिया है। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षण के लिए सामान्य में 61.41, ओबीसी में 61.06, एससी में 56.97 स्वतंत्रता सेनानी में 57.44 फीसदी अंक पाने वालों को 13 नवंबर को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक के लिए सामान्य में 60.43, ओबीसी में 59.24, एससी में 51.09 को काउंसलिंग के लिए 14 नवंबर को, कार्यानुभव में कंप्यूटर शिक्षा के लिए सामान्य में 67.09, ओबीसी में 66.17, एससी में 59.30, डीएफएफ में 62.98 फीसदी, गृहशिल्प में सामान्य 63.24, ओबीसी में 62.80 एससी में 55.98 पाने वाले तथा कृषि शिक्षा में सामान्य में 64.13, ओबीसी में 63.43 एससी में 57.08 फीसदी अंक वालों को 14 नवंबर को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
 

 
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml