Monday, November 11, 2013

शिक्षा मित्रों ने दी अखिलेश सरकार को धमकी




लखनऊ
सहायक अध्यापक बनने के लिए टीईटी की अनिवार्यता पर शिक्षा मित्र भड़क उठे हैं। शिक्षा मित्रों ने कहा है कि उनके ऊपर यदि टीईटी की अनिवार्यता को थोपा गया तो लोकसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगताना होगा। उनका कहना है कि वे पहले से ही शिक्षक हैं। बस प्रशिक्षण के बाद उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना है, ऐसे में टीईटी की अनिवार्यता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही ने कहा है कि राज्य सरकार उनके ऊपर जबरिया टीईटी नहीं थोप
सकती है। शिक्षा मित्र संविदा शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत उन्हें दो वर्षीय
बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसलिए सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक सभी शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक नहीं बन जाते हैं तब तक मानदेय 3500 से बढ़ाकर 7350 रुपये फिक्स वेतन के बराबर करना चाहिए। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष गाजी इमाम आला, मंत्री कौशल कुमार सिंह अनिल कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाए जाने में टीईटी की अनिवार्यता का हर स्तर पर विरोध होगा।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

पांच राज्यों में खुलेंगे केंद्रीय अल्पसंख्यक विवि




कानपुर (एसएनबी) सरकार की पांच राज्यों में केंद्रीय अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय खोलने की योजना है। इनमें से एक उप्र में अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय खुलना है। लेकिन मंच से यह खुलासा नहीं कर सकता कि उप्र के कानपुर में ही अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय खोला जाएगा या नहीं क्योंकि अभी पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं। यह बात रविवार को सिविल लाइंस स्थित रागेन्द्र स्वरूप सेंटर में राब्ता कमेटी द्वारा आयोजित एजुकेशन कांफ्रेंस में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के. रहमान खान बतायी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 66 वर्ष गुजरने के बाद आज मुसलमान अपना मुकाम ढूंढ रहा है। केंद्र सरकार सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने जा रही है। सिफारिश लागू करने में नियम में तब्दीली की गयी है। इस बात की जानकारी आप तक भले पहुंची हो लेकिन देश के 710 ब्लाक में सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू कराने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है। मौलाना आजाद फाउंडेशन देश में 300 स्कूल खोलेगा। स्कूल खुलने के बाद तीन लाख बच्चों को शिक्षा हासिल होगी। यही नहीं 2020 तक देश में 1500 विश्वविद्यालय खुलेंगे जिनमें 150 विश्वविद्यालय अल्पसंख्यकों के लिये होंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमान तालीम में पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार सरकार को मान रहा है। हमें वक्फ की जमीन पर नजर डालनी चाहिए। वक्फ की सम्पत्ति से डिग्री कालेज विश्वविद्यालय खोले जा सकते हैं। वक्फ की जमीन पर काबिज लोगों से आज के रेट में किराया वसूला जाना चाहिए। पूरे देश की वक्फ की जमीन से प्रतिवर्ष 80 हजार करोड़ रुपये किराया मिल सकता है। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के. रहमान खान ने जुमा की नमाज पर सरकार की योजनाओं के बारे में बताने के लिए पेश इमामों से अपील की। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने सेमिनार में 15 साल पहले कही बात को याद दिलाते हुए कहा कि सभी से कहा करता था कि शहर में एक ऐसा एजुकेशन हब होना चाहिए जिसमें अल्पसंख्यकों को आसानी से तालीम हासिल हो सके, शहर में डिग्री कालेज बहुत खुल चुके हैं। अब जरूरत है इस शहर में केंद्रीय विश्वविद्यालय खुलने की। सेमिनार में राब्ता कमेटी के अध्यक्ष नसीम अहमद, सकिंदर अली सिद्दीकी, डा. एम. जमील, शाहिद अजीम, पदम्श्री इरशाद मिर्जा, शहर काजी मौलाना आलम रजा नूरी, मास्टर मोईनुल इस्लाम सुलेमान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मिस्बाउल हक ने किया। मौलाना आजाद फाउंडेशन देश में 300 स्कूल खोलकर तीन लाख बच्चों को देगा शिक्षा सड़क हादसे में बाल-बाल बचे रहमान उन्नाव (एसएनबी) कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर अचलगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत आजाद मार्ग चौराहे के निकट केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के रहमान खान की गाड़ी उनकी ही एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गयी, जिससे सभी गाड़ियां अचानक रुक गयीं। यद्यपि इस हादसे में केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गये। केवल उनकी गाड़ियां ही क्षतिग्रस्त हुई हैं। बताते हैं कि रविवार को केंद्रीय मंत्री श्री खान लखनऊ से कानपुर रहे थे। राजमार्ग के निकट सामने से एक गाड़ी आने से आगे चल रही एस्कॉर्ट की गाड़ी ने जोरदार ब्रेक ली। इसके बाद केंद्रीय मंत्री की गाड़ी एस्कॉर्ट वाहन से जा टकरायी। केंद्रीय मंत्री श्री खान का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को घटना स्थल पर छोड़कर मामूली रूप से घायल केंद्रीय मंत्री एस्कॉर्ट वाहन में बैठकर कानपुर के लिए रवाना हो गये।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

University of North Bengal Recruitment 2013 www.nbu.ac.in


University-of-North-BengalUniversity of North Bengal, Office of the Registrar invites applications from Indian national candidates for the following faculty, Data Entry Operator and Assistant vacancies. Eligible candidates apply on or before 28th November 2013.
Name of the Post
No of Vacancies
Consolidated Amount of Salary
Assistant Professor (Contractual)
02
Rs. 32,832/- (Consolidated)
Research Associate (Contractual)
02
Rs. 20,700/- (Consolidated)
Research Assistant (Contractual)
02
Rs. 16,872/- (Consolidated)
Professional Assistant (Contractual)
02
Rs. 16,872/- (Consolidated)
Data Entry Operator (Contractual)
01
Rs. 15,960/- (Consolidated)
Library Assistant (Contractual)
01
Rs. 15,960/- (Consolidated)
Educational Qualifications:
Assistant Professor - i) Good Academic record with at least 55% marks or an equivalent grade in a point scale at the master’s degree level in Sociology / Anthropology /Women Studies / Gender Studies / Political Science / Law / History / Philosophy / Economics / Geography. ii) At least second class three years bachelors degree with Honours / major in the relevant / allied subjects.
Research Associate - i)    Good Academic record with at least 55% marks or an equivalent grade in a point scale at the master’s degree level in Sociology / Anthropology /Women Studies / Gender Studies / Political Science / Law / History / Philosophy / Economics / Geography. ii) At least second class three years bachelors degree with Honours / major in the relevant / allied subjects.
iii) Ph.D degree in above mentioned subject or in allied or relevant subject.
iv) Published research work to his / her credit in the related field.
Research Assistant - i)    Master’s degree in Sociology / Anthropology /Women Studies / Gender Studies / Political Science / Law / History / Philosophy / Economics / Geography. ii) At least a three years bachelors degree in the relevant / allied subjects. iii) Experience in field work & knowledge of Statistics in the Analysis of Data. iv)    Adequate knowledge in computer operating including handling of MS Office.
Professional Assistant - i) M.com knowledge of accountancy ii) M.A. / M.Sc in Statistics / Computer Application / Information Technology / Operation Research / Geoinformatics / Surverying.
DEO - i) Graduate ii) Typing speed of minimum 40 w.p.m. iii) Well conversant in computer working in MS Office. iv) Knowledge of Data Entry in the software packages. v) Good command over English Language.
Library Assistant - i) Graduate ii) At least one year experience in handling library of any educational institution.
How To Apply: Application on the prescribed format. Completed application must be accompanied by Crossed Bank Draft of Rs. 200/- payable in favour of “University of North Bengal” at State Bank of India, NBU Campus Branch, (Code: 2096) Siliguri. Filled-in application forms (1 set) along with two self addressed unstamped envelope (25x13cm) and one copy of the recent passport size photograph (identical with the same pasted in the form) and other documents regarding citizenship (by registration), age, qualification and experience duly attested by the candidate may be submitted in the Office of the Registrar, University of North Bengal in person or by post on or before 28/11/2013 till 04.00 P.M.
Details & Application Format>>

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

CTET Feb 2014 Revised its Examination Schedule

CTET Feb 2014 Revised its Examination Schedule

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014: संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), नई दिल्ली ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014 (Central Teacher Eligibility Test, CTET – Feb 2014) के परीक्षा कार्यक्रम में सशोधन किया है. यह परीक्षा अब 16 फरवरी 2014 को आयोजित की जानी है. सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से कक्षा I से VIII तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु पात्र उम्मीदवारों का चयन करता है.
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
परीक्षा की तिथि
16 फरवरी 2014
द्वितीय प्रश्न पत्र
प्रथम सत्र (सुबह सत्र)
सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक
प्रथम प्रश्न पत्र
द्वितीय सत्र (संध्या सत्र)
दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक

THE SCHEDULE OF CTET- FEB 2014 EXAMINATION HAS BEEN CHANGED FROM THE EARLIER CTET EXAMINATIONS. THE PAPER-II WILL NOW BE HELD IN THE MORNING SESSION AND PAPER-I IN THE EVENING SESSION AS GIVEN BELOW:
DATE OF EXAMINATION PAPER TIMING DURATION
16.02.2014 PAPER - II 09.30 TO 12.00 HOURS 2.30 HOURS
16.02.2014 PAPER - I 14.00 TO 16.30 HOURS 2.30 HOURS




केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014 हेतु आवेदन कर चुके उम्मीदवार 18 दिसंबर 2013 से अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं.
Check Application Status on Website: 18.12.2013.
  • Contact CBSE, if Application not received: 20.12.2013 to 03.01.2014.
  • Online Corrections in Particulars: 20.12.2013 to 03.01.2014.
  • Download Admit Card from the Website w.e.f.: 09.01.2014.
  • Date of Examination: 16.02.2014


Saturday, November 9, 2013

Delhi University Faculty Recruitment 2013-14 (665 Vacancies)

 University of Delhi (DU) invites applications for the post of Assistant Professor and Associate Professor / Professor in various departments. Eligible candidates are requested to apply online or offline mode on or before 6th December 2013.

Post Name
Total Vacancies
Scale of Pay
Assistant Professor
360
PB-3 Rs.15600-39100/- + AGP Rs.6000/-
Professor
99
PB-4 Rs.37400-67000 & AGP  Rs.10000/-
Associate Professor
206
PB-4 Rs.37400-67000 & AGP  Rs.9000/-

Disciplines:

Assistant Professor - Applied Social Sciences & Humanities; Arts, Commerce & Business; Education, Inter-disciplinary & Applied Sciences (except Physical Education); Law; Mathematical Sciences; Science (except Home Science, Nursing, Physiotherapy, Occupational Therapy, Pharmacy) and Social Sciences.

Professor / Associate Professor - Arts, Applied Social Sciences & Humanities, Commerce & Business, Education, Science, Inter-Disciplinary & Applied Sciences, Law, Management Studies, Mathematical Sciences, Music & Fine Arts and Social Sciences

Application Fee: (Online Mode - paid via Payment Gateway through Credit/ Debit Cards; Offline Mode - The fee pay through a Bank Draft in favour of "The Registrar, University of Delhi" payable at Delhi.)

Assistant Professor - Online Fee: Rs.300/- for UR / OBC Category candidates; Rs.150/- for SC/ST/PWD category candidates; Offline Fee: Rs.600/- for UR / OBC Category candidates; Rs.300/- for SC/ST/PWD category candidates.

Professor / Associate Professor - General: Rs. 2000/- for General; Rs. 1000/- for SC/ST/PWD Category candidates.

How To Apply: Eligible candidates apply online or offline. If Offline mode - Completed application in the prescribed form may be sent to "The Registrar, University of Delhi, Delhi- 110007, India" through international post/courier. The last date for receipt of application is 06/12/2013.

For Enquiries: please send an email to work@du.ac.in

न्याय की खातिर हाथों में लिया कटोरा

  इलाहाबाद : सरकार की ओर से कोई उचित आश्वासन न मिलने से आहत टीजीटी-पीजीटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड कार्यालय पर शुक्रवार को धरना के 19वें दिन अभ्यर्थियों ने दोपहर को जुलूस निकाला। हाथों में कटोरा लेकर अपनी खराब आर्थिक स्थिति की दुहाई देते हुए लोगों को व्यथा सुनाई।

अभ्यर्थियों का हुजूम न्याय की गुहार लगाते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचा। वहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। नेतृत्व कर रहे शिवदास वर्मा व सुनील कुमार गौतम ने कहा कि चयन बोर्ड के पदाधिकारियों ने उनकी बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे हमारी दिक्कत बढ़ती जा रही है। कहा कि सरकार हमारी मांगों पर अगर अतिशीघ्र गौर नहीं करेगी तो प्रदर्शन को बढ़ाया जाएगा नेतृत्व कर रहे शिवदास वर्मा व सुनील कुमार गौतम ने कहा कि चयन बोर्ड के पदाधिकारियों ने उनकी बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे हमारी दिक्कत बढ़ती जा रही है

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बीटीसी काउंसलिंग का आज आखिरी मौका

  लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी प्रशिक्षण-2013 के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का शनिवार को आखिरी मौका मिलेगा। लखनऊ डायट की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि अभ्यर्थी शनिवार सुबह 10 से 5 बजे तक डायट में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज की जांच करवा लें। इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि आवेदन ऑनलाइन मांगे गए थे, लेकिन दस्तावेज की जांच जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में चल रही है और काउंसलिंग की अंतिम तिथि नौ नवंबर निर्धारित है।


Junior Bharti ka faisala 11 Ko hoga.