Monday, November 11, 2013

CTET Feb 2014 Revised its Examination Schedule

CTET Feb 2014 Revised its Examination Schedule

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014: संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), नई दिल्ली ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014 (Central Teacher Eligibility Test, CTET – Feb 2014) के परीक्षा कार्यक्रम में सशोधन किया है. यह परीक्षा अब 16 फरवरी 2014 को आयोजित की जानी है. सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से कक्षा I से VIII तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु पात्र उम्मीदवारों का चयन करता है.
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
परीक्षा की तिथि
16 फरवरी 2014
द्वितीय प्रश्न पत्र
प्रथम सत्र (सुबह सत्र)
सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक
प्रथम प्रश्न पत्र
द्वितीय सत्र (संध्या सत्र)
दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक

THE SCHEDULE OF CTET- FEB 2014 EXAMINATION HAS BEEN CHANGED FROM THE EARLIER CTET EXAMINATIONS. THE PAPER-II WILL NOW BE HELD IN THE MORNING SESSION AND PAPER-I IN THE EVENING SESSION AS GIVEN BELOW:
DATE OF EXAMINATION PAPER TIMING DURATION
16.02.2014 PAPER - II 09.30 TO 12.00 HOURS 2.30 HOURS
16.02.2014 PAPER - I 14.00 TO 16.30 HOURS 2.30 HOURS




केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014 हेतु आवेदन कर चुके उम्मीदवार 18 दिसंबर 2013 से अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं.
Check Application Status on Website: 18.12.2013.
  • Contact CBSE, if Application not received: 20.12.2013 to 03.01.2014.
  • Online Corrections in Particulars: 20.12.2013 to 03.01.2014.
  • Download Admit Card from the Website w.e.f.: 09.01.2014.
  • Date of Examination: 16.02.2014


Saturday, November 9, 2013

Delhi University Faculty Recruitment 2013-14 (665 Vacancies)

 University of Delhi (DU) invites applications for the post of Assistant Professor and Associate Professor / Professor in various departments. Eligible candidates are requested to apply online or offline mode on or before 6th December 2013.

Post Name
Total Vacancies
Scale of Pay
Assistant Professor
360
PB-3 Rs.15600-39100/- + AGP Rs.6000/-
Professor
99
PB-4 Rs.37400-67000 & AGP  Rs.10000/-
Associate Professor
206
PB-4 Rs.37400-67000 & AGP  Rs.9000/-

Disciplines:

Assistant Professor - Applied Social Sciences & Humanities; Arts, Commerce & Business; Education, Inter-disciplinary & Applied Sciences (except Physical Education); Law; Mathematical Sciences; Science (except Home Science, Nursing, Physiotherapy, Occupational Therapy, Pharmacy) and Social Sciences.

Professor / Associate Professor - Arts, Applied Social Sciences & Humanities, Commerce & Business, Education, Science, Inter-Disciplinary & Applied Sciences, Law, Management Studies, Mathematical Sciences, Music & Fine Arts and Social Sciences

Application Fee: (Online Mode - paid via Payment Gateway through Credit/ Debit Cards; Offline Mode - The fee pay through a Bank Draft in favour of "The Registrar, University of Delhi" payable at Delhi.)

Assistant Professor - Online Fee: Rs.300/- for UR / OBC Category candidates; Rs.150/- for SC/ST/PWD category candidates; Offline Fee: Rs.600/- for UR / OBC Category candidates; Rs.300/- for SC/ST/PWD category candidates.

Professor / Associate Professor - General: Rs. 2000/- for General; Rs. 1000/- for SC/ST/PWD Category candidates.

How To Apply: Eligible candidates apply online or offline. If Offline mode - Completed application in the prescribed form may be sent to "The Registrar, University of Delhi, Delhi- 110007, India" through international post/courier. The last date for receipt of application is 06/12/2013.

For Enquiries: please send an email to work@du.ac.in

न्याय की खातिर हाथों में लिया कटोरा

  इलाहाबाद : सरकार की ओर से कोई उचित आश्वासन न मिलने से आहत टीजीटी-पीजीटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड कार्यालय पर शुक्रवार को धरना के 19वें दिन अभ्यर्थियों ने दोपहर को जुलूस निकाला। हाथों में कटोरा लेकर अपनी खराब आर्थिक स्थिति की दुहाई देते हुए लोगों को व्यथा सुनाई।

अभ्यर्थियों का हुजूम न्याय की गुहार लगाते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचा। वहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। नेतृत्व कर रहे शिवदास वर्मा व सुनील कुमार गौतम ने कहा कि चयन बोर्ड के पदाधिकारियों ने उनकी बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे हमारी दिक्कत बढ़ती जा रही है। कहा कि सरकार हमारी मांगों पर अगर अतिशीघ्र गौर नहीं करेगी तो प्रदर्शन को बढ़ाया जाएगा नेतृत्व कर रहे शिवदास वर्मा व सुनील कुमार गौतम ने कहा कि चयन बोर्ड के पदाधिकारियों ने उनकी बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे हमारी दिक्कत बढ़ती जा रही है

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बीटीसी काउंसलिंग का आज आखिरी मौका

  लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी प्रशिक्षण-2013 के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का शनिवार को आखिरी मौका मिलेगा। लखनऊ डायट की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि अभ्यर्थी शनिवार सुबह 10 से 5 बजे तक डायट में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज की जांच करवा लें। इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि आवेदन ऑनलाइन मांगे गए थे, लेकिन दस्तावेज की जांच जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में चल रही है और काउंसलिंग की अंतिम तिथि नौ नवंबर निर्धारित है।


Junior Bharti ka faisala 11 Ko hoga.

डाक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित




लखनऊ। बीती 19 मई को आयोजित हुई पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट और एसबीसीओ के पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इलाहाबाद, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर रीजन के लिए 366 रिक्तियों के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भेज दिया गया है। जबकि आगरा और बरेली रीजन का परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा। परिणाम चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। साथ ही डाक विभाग की वेबसाइट (
www.indiapost.gov.in ) पर भी देखा जा सकता है।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लिया सोशल नेटवर्किग साइट्स का सहारा



अब शुरू हुआ फेसबुकिया आंदोलन

शरद द्विवेदी, इलाहाबाद

दो साल पहले मिस्र में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए जिस तरह से एक आंदोलन खड़ा हुआ और देश में सरकार बदल गई। इसके बाद भारत में भी किसी मांग को लेकर आवाज उठाने में सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने फेसबुक से आवाज उठानी शुरू कर दी है। अब तक अस्सी हजार लोगों ने इस फेसबुक पेज को पसंद किया है। शिक्षा निदेशालय में चल रहे विरोध प्रदर्शन की अपडेट भी फेसबुक पर रोजाना की जा रही है।

इसके माध्यम से अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है। वह अपनी दयनीय आर्थिक स्थिति का हवाला देकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। वहीं शिक्षा निदेशालय पर क्रमिक अनशन, जनसंपर्क हस्ताक्षर अभियान जारी है। वहीं टीईटी अभ्यर्थियों की मुश्किलों का पूरा ब्यौरा इस वेबसाइट पर दिया गया है।

साझा की जा रही दास्तान

मैं चार रात साइबर कैफे में गुजार कर अपना फार्म भर पाया। सात जिलों में आवेदन करने के लिए फीस नहीं थी तो रिश्तेदारों से कर्ज लिया। लोगों ने इस उम्मीद से पैसा दे दिया कि जुलाई से नौकरी लग जाएगी तो पैसे वापस कर दूंगा। फेसबुक पेज पर रामपुर के सुजीत ने अपनी दास्तान साझा की है।

प्रतापगढ़ के पवन तिवारी ने लिखा है कि सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है। अगर इतनी गड़बड़ी थी तो फिर भर्ती के लिए आवेदन पत्र नहीं लेना चाहिए था। बलरामपुर की संध्या का कहना है कि यह सब भ्रष्टाचार के चलते हो रहा है।

53वें दिन जारी रहा क्रमिक अनशन

इलाहबाद : शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन शुक्रवार को 53वें दिन जारी रहा। वह परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 72825 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। इसमें हिमांशु, गौरव बाबू सिंह, पवन गुप्त, लालचंद्र, सुनील, राम प्रकाश, प्रदीप विश्वकर्मा, रतनदीप, राम सिंह, आशीष मौर्य, प्रभात, मनोज शामिल रहे।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

टीईटी मामले में निर्णय सुरक्षित, फैसला 20 को

 इलाहाबाद (एसएनबी) इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों के खाली 72,825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में टीईटी अंक मानक रखने या क्वालिटी प्वाइंट अंक (गुणांक) रखने के मामले को लेकर चल रहे विवाद पर शुक्रवार को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। कोर्ट अपना निर्णय 20 नवम्बर को सुनायेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अशोक भूषण तथा न्यायमूर्ति विपिन सिन्हा की खण्डपीठ ने दिया है। कोर्ट के समक्ष प्रश्न है कि विशिष्ट बीटीसी चयनित अभ्यर्थियों में से नियुक्ति पाने से वंचित टीईटी उत्तीर्ण को वरीयता दी जानी चाहिए या नहीं। कोर्ट में यह भी प्रश्न है कि टीईटी मेरिट को भी नियुक्ति के समक्ष शैक्षिक योग्यता अंक के साथ रखा जाए या केवल शैक्षिक अंकों के आधार पर मेरिट के तहत नियुक्ति की जाए। कई अन्य मसले हैं जिनका हल निकाला जाना है।
 Souce: Rastriya Sahara Lucknow...


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml