Thursday, October 17, 2013

नौकरियों की सौगात में भीड़ से होगा मुकाबला




Updated on: Wed, 16 Oct 2013 09:37 PM (IST)

नौकरियों की सौगात में भीड़ से होगा मुकाबला

फतेहपुर, निज प्रतिनिधि : बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को नौकरी की सौगात मिलने वाली है। एक माह में तीन विभागों में हो रही भर्ती के लिए जिले के एक लाख से अधिक युवक युवतियों ने आवेदन किया है। पद कम और दावेदार अधिक होने नौकरियों की सौगात में युवाओं को कड़े मुकाबला से गुजरना होगा। जिंदगी की नई राह तलाश रहे युवाओं की इस बात से धड़कन तेज हो गई है कि मुकाबले में गैर जनपद के हाई मेरिट वाले शिक्षित बेरोजगार भी शामिल है।

63 पदों के लिए 60 हजार आवेदन

जिले में ग्राम विकास अधिकारी के 63 रिक्त पदों के लिए 60 हजार आवेदन चुके है। चयन प्रकिकया में संशोधन हो जाने के बाद आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई तो आवेदनों की संख्या में लगभग पंद्रह हजार का इजाफा हो गया। ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए आए आवेदनों को सहेजने में विभाग को खासी मसक्कत करनी पड़ रही है। आवेदनों की छटनी के लिए एक दर्जन कर्मचारी लगे है। यह कर्मचारी प्रतिदिन डाक से आने वाले आवेदनों को कटगरी के आधार पर अलग-अलग कर रहे है।

जिला पंचायत राज अधिकारी बालकृष्ण शुक्ला ने बताया कि कटगरी के आधार पर आवेदन सुरक्षित कराए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि अभी आवेदनों की संख्या और बढ़ सकती है। बताते है कि इसमें से लगभग तीस हजार आवेदन गैर जनपद के अभ्यर्थियों के है।

435 पदों के लिए 50 हजार की दावेदारी

बेसिक शिक्षा परिषद की जूनियर स्कूलों में विज्ञान गणित के शिक्षकों के जिले में 435 पदों के लिए आन लाइन आवेदन मागे गए। पहले तो लगभग 35 हजार अभ्यर्थियों ने दावा किया। शासन से उम्र सीमा चालीस वर्ष करने के बाद पंद्रह हजार से अधिक आवेदन बढ़ गए। आन लाइन आवेदन में भी गैर जनपद के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। जिले के युवाओं में चिंता इस बात की है कि इस कड़े मुकाबले में कहीं हम पिछड़ जाए।

पुलिस भर्ती में तीस हजार अजमा रहे भाग्य

पुलिस भर्ती के लिए 27 अक्टूबर को लिखित परीक्षा हो रही है। पुलिस में नौकरी करने के लिए जिले के 30 हजार 200 युवक युवतियों ने आवेदन किया है। 45 कालेजों में लिखित परीक्षा कराई जा रही है। इस तरह से पुलिस की नौकरी की आश लगाए युवाओं को कड़े मुकाबला से
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

दूर होगी पांच ब्लॉकों से शिक्षकों की किल्लत




जागरण संवाददाता, बरेली : शिक्षकों की कमी के चलते विद्यालयों में पढ़ाई लिखाई चौपट हो रही है।
इसका अहसास अब बेसिक शिक्षा विभाग को भी होने लगा है। करीब ढ़ाई हजार शिक्षकों की किल्लत झेल रहे जिले को अब इससे निजात मिलने वाली है। इसके लिए विभाग ने पांच ऐसे ब्लॉक के
विद्यालयों का डाटा तलब किया है जहां पिछले कुछ समय से शिक्षकों की किल्लत बनी हुई है।
शिक्षक संगठन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर प्रमुख सचिव को कई बार पत्र भेज चुके हैं। इसको लेकर अब शासन गंभीर है। रामनगर, शेरगढ़, बहेड़ी, शेरगढ़, भदपुरा और दमखोदा ब्लाक को चिन्हित किया गया है जहां के विद्यालयों से पिछले पांच सालों से 1246 शिक्षक सेवानिवृत्ति हो चुके हैं जिस कारण यहां के विद्यालयों में शिक्षकों की किल्लत पैदा हुई है। अब इस बात पर भी उम्मीद जताई जा रही है कि एक हजार शिक्षकों पर लगी रोक भी हट सकती है। बीएसए चंद्र केश सिंह यादव ने बताया कि प्रमुख सचिव ने शिक्षकों की किल्लत वाले ब्लॉक का ब्यौरा मांगा है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द
विभाग को भेजी जाएगी।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

टीईटी अभ्यर्थियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल


टीईटी अभ्यर्थियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल

जागरण संवाददाता, महराजगंज: टीईटी संघर्ष मोर्चा ने प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंका है। प्रथम चरण में सरकार की नकारात्मक रवैया को उजागर करते हुए अभ्यर्थियों ने हस्ताक्षर युक्त पुलिंदा रजिस्ट्री डाक द्वारा राज्यपाल को भेजा है।

बुधवार को बीआरसी सदर में जिला स्तरीय संघर्ष मोर्चा की जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि उनके साथ जो अन्याय हो रहा है, उसे आम जनता के बीच रखा जायेगा और समर्थन के रूप हस्ताक्षर कराकर अभियान चलाया जायेगा। हस्ताक्षर की एक प्रति रजिस्टर्ड डाक द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा।

बैठक को जिला महामंत्री मदन यादव, हरि प्रकाश गुप्ता, विजय बहादुर राय, सुनील वर्मा, व्यासमुनि जायसवाल, राकेश त्रिपाठी, रामकुमार पटेल, राकेश अग्रहरी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर लाल बहादुर सिंह, अमरेश वर्मा, प्रवीण पटेल, शत्रुघ्न साहनी, अवधेश जायसवाल, सुशील वर्मा, जनार्दन सिंह, इंदल प्रसाद, विरेंद्र कुमार, अमित श्रीवास्तव, रामजी विश्वकर्मा, नरेंद्र यादव, सुभाष चंद, राधेश्याम गौतम, अखिलेश पटेल, अजय विश्वकर्मा, राजेश कुमार, रविशंकर राय, त्रिभुवन गुप्त आदि उपस्थित रहे।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

उत्तर पुस्तिकाओं की ‘रैंडम’ जांच के बाद ही घोषित होगा परिणाम


इलाहाबाद (ब्यूरो) लगातार आरोप-प्रत्यारोप से जूझ रहा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतेगा। परीक्षार्थियों की शिकायतों को देखते हुए चयन बोर्ड ने अब ओएमआर के मूल्यांकन में पूरी सतर्कता बरतने का फैसला किया है। चयन बोर्ड ने अब टीजीटी-पीजीटी की परीक्षाओं के ओएमआर का रैंडम मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। चयन बोर्ड का मानना है कि रैंडम मूल्यांकन से कम से कम गलती होने की संभावना रहेगी।

प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती करने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की विश्वसनीयता को लेकर लगातार आरोप से परेशान चयन बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. देवकी नंदन शर्मा ने परीक्षा के बाद ओएमआर की पूरी सुरक्षा करने के बाद अब उसके मूल्यांकन के बाद अपनी निगरानी में छात्रों की उत्तर पुस्तिका (ओएमआर) का रैंडम मूल्यांकन कराने का निश्चय किया है। उन्होंने बताया कि रैंडम मूल्यांकन के दौरान अधिक गलती सामने आने पर सभी ओएमआर का दोबारा मूल्यांकन कराया जाएगा।

प्रो. देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि परीक्षा के बाद सभी विषयों में गलत और भ्रम की स्थिति वाले प्रश्नों के बारे में परीक्षार्थियों की आपत्तियां मांगी जाएंगी। इन आपत्तियों के निराकरण के बाद चयन बोर्ड सभी प्रश्नों के सही उत्तर जारी करेगा। मूल्यांकन से पहले ही परीक्षार्थी सही उत्तर से अपने प्रश्नों का मिलान कर अपने सही उत्तरों की जानकारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पता चलेगा कि परीक्षार्थी के कितने उत्तर सही हैं। प्रो. शर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया से केवल मूल्यांकन में पारदर्शिता आएगी बल्कि परीक्षार्थियों की शिकायत भी कम हो जाएगी।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml