Wednesday, October 9, 2013

भर्ती फाॅर्मूला बन सकता है मुसीबत

 शासन ने तय की ग्राम पंचायत अधिकारी की चयन प्रक्रिया

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती की चयन प्रक्रिया पंचायतीराज विभाग के जी का जंजाल बन सकती है। विभाग ने साक्षात्कार और शैक्षिक अर्हता को लेकर जिस तरह की प्रक्रिया तय की है, उससे विभाग में ही चर्चा शुरू हो गई है कि इसे आज नहीं तो कल न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है। इसका भी हश्र शिक्षक भर्ती जैसा हो सकता है।

पंचायतीराज विभाग ने ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर भर्ती के लिए 50 नंबर शैक्षिक योग्यता व वेटेज के आधार पर जबकि 50 नंबर साक्षात्कार के लिए तय किया है। इसके अंतर्गत इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण श्रेणी के आधार पर अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे जबकि स्नातक होने पर अधिकतम 10 नंबर और जुड़ेंगे। छटनीशुदा कर्मचारी होने पर वर्ष के अनुसार अधिकतम 15 नंबर मिलेगा तो खिलाड़ी के लिए उसके स्तर को देखते हुए अधिकतम 5 नंबर का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 50 नंबर के साक्षात्कार के नंबर तीन मानक पर मिलेंगे।

पंचायतीराज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी 100 नंबर की चयन प्रणाली में यदि 50 नंबर का साक्षात्कार रख दिया जाता है तो उसे चुनौती दी जा सकती है। वजह, यह नैसर्गिंक व्यवस्था के विरुद्ध है और पूर्व में लेखपालों की भर्ती में ऐसी ही व्यवस्था की वजह से प्रक्रिया बदल चुकी है। इसमें शैक्षिक योग्यता में अधिकतम नंबर पाने वाला इंटरव्यू में नाम मात्र का नंबर पाकर चयन प्रक्रिया से बाहर हो सकता है। इसके अलावा इंटरमीडिएट की शैक्षिक अर्हता रखने के बाद स्नातक का वेटेज दूसरा बड़ा पेंच साबित हो सकता है। सवाल यह उठ रहा है कि जब शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट तय है तो फिर उससे उच्च योग्यता को वेटेज के लिए कैसे रखा जा सकता है। हालांकि, नियमावली व शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए अधिकारी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। 19 अक्तूबर तक ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर आवेदन किया जा सकता है।


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

नियुक्तियों की दिशा में बोर्ड ने बढ़ाए कदम


7 नवंबर से शुरू होगा प्रधानाचार्य भर्ती के लिए साक्षात्कार

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त प्रधानाचार्य पदों के भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 7 नवंबर से साक्षात्कार शुरू करने का फैसला किया है। मंगलवार को बोर्ड की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। साथ ही शिक्षक भर्ती के लिए और सक्रिय होने पर विचार किया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष देवकी नंदन शर्मा ने की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में टीजीटी-पीजीटी परीक्षाओं पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसके अलावा प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्ति में भी विलंब हो रहा था। बैठक में मंगलवार को इस पर मंथन किया गया। इसके बाद अगले महीने से साक्षात्कार शुरू करने को मंजूरी दी गई। बैठक में परीक्षा पैटर्न और साक्षात्कार से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के संबंध में बोर्ड आनलाइन सिस्टम अपनाने का फैसला पहले ही कर चुका है। अध्यक्ष ने सदस्यों को जानकारी दी कि टीजीटी-पीजीटी विवाद में बोर्ड हलफनामा के जरिए अपना पक्ष प्रस्तुत कर चुका है। हाईकोर्ट से परीक्षा पर रोक हटाने का आग्रह किया जाएगा। प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्तियों के लिए जहां पद रिक्त हैं, वहां से दो वरिष्ठ अध्यापकों का नाम मांगा गया है।


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

नियुक्तियों की दिशा में बोर्ड ने बढ़ाए कदम


7 नवंबर से शुरू होगा प्रधानाचार्य भर्ती के लिए साक्षात्कार

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त प्रधानाचार्य पदों के भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 7 नवंबर से साक्षात्कार शुरू करने का फैसला किया है। मंगलवार को बोर्ड की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। साथ ही शिक्षक भर्ती के लिए और सक्रिय होने पर विचार किया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष देवकी नंदन शर्मा ने की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में टीजीटी-पीजीटी परीक्षाओं पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसके अलावा प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्ति में भी विलंब हो रहा था। बैठक में मंगलवार को इस पर मंथन किया गया। इसके बाद अगले महीने से साक्षात्कार शुरू करने को मंजूरी दी गई। बैठक में परीक्षा पैटर्न और साक्षात्कार से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के संबंध में बोर्ड आनलाइन सिस्टम अपनाने का फैसला पहले ही कर चुका है। अध्यक्ष ने सदस्यों को जानकारी दी कि टीजीटी-पीजीटी विवाद में बोर्ड हलफनामा के जरिए अपना पक्ष प्रस्तुत कर चुका है। हाईकोर्ट से परीक्षा पर रोक हटाने का आग्रह किया जाएगा। प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्तियों के लिए जहां पद रिक्त हैं, वहां से दो वरिष्ठ अध्यापकों का नाम मांगा गया है।


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

अब मोबाइल और इन्टरनेट से भी पढ़ाएंगे मास्टर जी

  • बीटीसी पाठ्यक्रम बदलने की है तैयारी!
  • बदला जाएगा भावी शिक्षकों का नजरिया 
  • बीटीसी  पाठ्यक्रम करेगा नए जमाने के साथ कदमताल  
  • कोशिश सफल हुई तो 2013  से लागू होगा नया पाठ्यक्रम  
  •  
खबर साभार :  हिन्दुस्तान




For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
 Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

शिक्षकों की कमी दूर करने का नया फॉर्मूला


एक परिसर में दो स्कूल तो एक ही हेडमास्टर

शैलेंद्र श्रीवास्तव
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए विभाग ने एक नया फॉर्मूला खोज निकाला है। इसके तहत अब किसी परिसर में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल एक साथ चल रहे हैं तो वहां केवल एक ही हेड मास्टर तैनात किया जाएगा। मौजूदा समय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के लिए अलग-अलग हेड मास्टर होते हैं। इसके चलते दोनों अध्यापक केवल प्रशासनिक काम निपटाने में लगे रहते हैं और इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है।
प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसे स्कूल हैं जहां प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल एक ही परिसर में चल रहे हैं। शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में यह सहमति बनी है कि एक ही परिसर में चलने वाले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए अलग-अलग हेड मास्टर न रखकर केवल एक ही हेड मास्टर रखा जाए। इससे प्राथमिक स्कूल वाले हेड मास्टर प्रशासनिक कामों से मुक्ति पा जाएंगे और पूरा समय वह बच्चों की पढ़ाई पर लगा सकेंगे।
सचिव बेसिक शिक्षा नितीश्वर कुमार कहते हैं कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है यह एक लंबी प्रक्रिया है। इसलिए फौरी तौर पर यह सहमति बनी है कि एक ही परिसर में चलने वाले स्कूलों में केवल उच्च प्राथमिक स्कूलों में ही हेड मास्टर होगा। प्राथमिक स्कूलों का हेड मास्टर टू तैनात होगा। इसके वेतनमान या अन्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं होगी। उनसे केवल प्रशासनिक काम नहीं लिया जाएगा। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से भी बातचीत कर ली गई है, उन्हें इस पर आपत्ति नहीं है। निदेशक बेसिक शिक्षा से ऐसे स्कूलों की वास्तविक संख्या के साथ प्रस्ताव मांगा गया है।


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

शिक्षकों के दस हजार पदों के लिए 15 अक्टूबर से आवेदन


  • एक महीने तक लिए जायेंगे आवेदन 
  • आवेदन की अंतिम तारीख से एक हफ्ते में निकलेगी मेरिट लिस्ट



For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

Tuesday, October 8, 2013

इंजीनियर व एमबीए पास बनेंगे ग्राम पंचायत अधिकारी

 मेरठ : ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर भर्ती के लिए जबरदस्त मारामारी है। 43 पदों के लिए अब तक चौसठ हजार से अधिक आवेदन चुके हैं। बेरोजगारी का आलम यह है कि इंटरमीडिएट योग्यता वाले पद के लिए बीटेक, एमसीए और एमबीए पास अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शासन ने प्रवेश फार्म जमा करने की तिथि को बढ़ाकर 19 अक्टूबर कर दिया है।
जिले में ग्राम पंचायत अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती होनी है, हालांकि एक पद पर शासन ने भर्ती कर दी है और एक पद रिजर्व है। सोमवार तक 64 हजार से अधिक आवेदन चुके थे। विकास भवन के पहली मंजिल स्थित जिला पंचायत अधिकारी के कार्यालय में जगह नहीं मिलने पर बाहर कर्मचारी फार्मो की छंटाई कर रहे हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट है, लेकिन आवेदन करने वालों में सैकड़ों की संख्या में ऐसे हैं जिन्होंने बीटेक कर रखा है। बीएड किए हुए आवेदकों की संख्या भी सैकड़ों में है। गढ़ रोड निवासी युवक ने 72 प्रतिशत अंकों के साथ एमबीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। माधवपुरम निवासी एक लड़की ने 74 प्रतिशत अंकों से एमएससी उत्तीर्ण की है।
जिला पंचायत राज अधिकारी दिवाकर बाबू सक्सेना ने बताया कि आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर कर दी गई है। इसके बाद मेरिट बनाई जाएगी। भर्ती किए जाने वाले पदों की दस गुना संख्या साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का प्रावधान है, लेकिन अंतिम निर्णय चयन समिति करेगी।
यह रहेगा चयन का आधार
शैक्षिक योग्यता के आधार पर अधिकतम तीस अंक दिए जाएंगे। खिलाड़ियों, छंटनीशुदा कर्मचारियों के लिए भी अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। लगभग 430 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार पचास अंकों का होगा।
इंटरमीडिएट
श्रेणी दिए जाने वाले अंक
प्रथम श्रेणी 20
द्वितीय 15
तृतीय 10

स्नातक
प्रथम श्रेणी 10
द्वितीय 8
तृतीय 6
सफाई कर्मचारी कर रहे आवेदनों की छंटनी
मेरठ : जिला पंचायत राज कार्यलय में बोरों में भर-भरकर आवेदन-पत्र विभिन्न जिलों से रहे हैं। आवेदन-पत्रों को छांटने और उन्हें रजिस्टर में अंकित करने के लिए ग्रामों में नियुक्त सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। यही नहीं बाकायदा रजिस्टर में अभ्यर्थियों का नाम और अंक अंकित कर रहे हैं। विभिन्न ब्लॉक और पंचायत में तैनात चार दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया जाएगा।



शिक्षामित्रों की परीक्षा की तिथियां घोषित

संभल। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीराम सैनी ने बताया कि शिक्षा मित्रों की दूरस्थ विधि से बीटीसी परीक्षा की तिथियां तय कर दी गई है। दूसरे सेमेस्टर के शिक्षा मित्रों की परीक्षा 30 अक्तूबर को, चौथे सेमेस्टर के शिक्षा मित्रों की परीक्षा 31 अक्तूबर को तथा जो शिक्षा मित्र पहले व तीसरे सेमेस्टर में फेल हो गए थे।


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint