- शिक्षकों की कमी को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव
इलाहाबाद।
प्रदेश में रिटायर
शिक्षकों के दिन
बहुरने वाले हैं।
परिषदीय विद्यालयों में रिटायर
शिक्षक आपको पढ़ाते
हुए मिले तो
चौकिएगा नहीं। शिक्षकों की
कमी को देखते
हुए सरकार रिटायर
शिक्षकों को एक
बार फिर से
स्कूलों में रख
सकती है। बेसिक
शिक्षा परिषद ने रिटायर
शिक्षकों को संविदा
के रूप में
रखने का प्रस्ताव
बनाकर शासन को
भेजा है। अगर
सब कुछ ठीक
रहा तो जल्द
ही रिटायर शिक्षकों
की जिलेवार सूची
बनाकर उन्हें संविदा
पर रखा जाएगा।
प्रदेश
भर के परिषदीय
विद्यालय लंबे समय
से शिक्षकों की
कमी से जूझ
रहे हैं। 72825 पदों
पर नियुक्ति का
मामला भी सुलझने
का नाम नहीं
ले रहा है,
जिसका सीधा असर
बच्चों के शैक्षिक
स्तर पर पड़
रहा है। परिषदीय
विद्यालयों में शिक्षकों
की कमी को
देखते हुए शासन
स्तर से रिटायर
शिक्षकों को रखे
जाने के संबंध
में प्रस्ताव मांगा
था। परिषद ने
प्रस्ताव शासन को
भेज दिया।
प्रस्ताव
में 70 वर्ष से
कम आयु वाले
सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा
पर रखने का
प्रस्ताव है। शिक्षकों
को लगभग दस
हजार रुपये मानदेय
दिया जाएगा। जैसे-जैसे परिषदीय
विद्यालयों में जिलेवार
सहायक अध्यापकों की
स्थायी नियुक्तियां होती जाएंगी,
सेवानिवृत्त शिक्षकों को अन्यत्र
भेज दिया जाएगा
या संविदा खत्म
कर दी जाएगी।
दस
हजार के अंदर
होगा सेवानिवृत्त शिक्षकों
का मानदेय
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint