(एसएनबी)। इलाहाबाद
हाईकोर्ट में शुक्रवार
को पांच जजों
को कार्यवाहक मुख्य
न्यायाधीश एलके महापात्रा
ने मुख्य न्यायाधीश
कक्ष में शपथ
दिलायी। कार्यरत तीन अपर
न्यायाधीशों को स्थायी
न्यायाधीश की तथा
दो नवनियुक्त न्यायाधीशों
को अपर न्यायाधीश
की शपथ दिलायी
गयी। हाईकोर्ट में
अब जजों की
संख्या 88 हो गयी।
स्थायी न्यायाधीश के रूप
में न्यायाधीश सईद
उज जमन सिद्दीकी,
न्यायमूर्ति हेत सिंह
यादव व न्यायमूर्ति
अनिल कुमार शर्मा
ने शपथ ली।
ये तीनों न्यायाधीश
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर
न्यायाधीश के रूप
में कार्यरत थे।
नवनियुक्त न्यायाधीश महेश चन्द्र
त्रिपाठी ने लखनऊ
विद्यालय से लॉ
की डिग्री हासिल
की थी। वह
वर्ष 2007 से इलाहाबाद
हाईकोर्ट में प्रदेश
सरकार के अपर
मुख्य स्थायी अधिवक्ता
थे। वह कानपुर
विकास प्राधिकरण कानपुर,
नगर निगम आवश्यक
वस्तु निगम, आगरा
विकास प्राधिकरण, मुरादाबाद
विकास प्राधिकरण, कुमायूंं
विश्वविद्यालय व नेडा
के स्थायी अधिवक्ता
रहे। न्यायमूर्ति त्रिपाठी
के पिता एसपी
थे और उन्हें
अच्छी सेवा के
लिए राष्ट्रपति पदक
मिला था। न्यायमूर्ति
सुनील कुमार इलाहाबाद
हाईकोर्ट के एक
कुशल अधिवक्ता रहे।
वह सेवा, टैक्स,
संवैधानिक मामलों के अलावा
सिविल क्षेत्र के
सभी प्रकार के
मुकदमे हाईकोर्ट में करते
रहे। वह केन्द्र
सरकार के भी
वकील रहे। शपथ
ग्रहण समारेाह के
समय मुख्य न्यायाधीश
कक्ष वकीलों, जजों
के परिवारीजनों, न्यायिक
अधिकारियों से खचाखच
भरा था। सभी
न्यायाधीश भी मौजूद
रहे। हाईकोर्ट बार
एसोसिएशन व एडवोकेटस
एसोएिसशन के अध्यक्ष
केएन मिश्रा व
एमडी सिंह, शेखर
के अलावा अपर
महाधिवक्ता बीबी सिंह,
सीबी यादव, शासकीय
अधिवक्ता अखिलेश सिंह व
मुख्य स्थायी अधिवक्ता
रमेश चन्द्र उपाध्याय
समेत अन्य वरिष्ठ
व कनिष्ठ वकील
मौजूद रहे। न्यायमूर्ति
ने पिता की
लाइब्रेरी कर दी
दान : हाईकोर्ट के
न्यायमूर्ति राकेश तिवारी ने
अपने दिवंगत पिता
जेएन तिवारी की
समूची लाइब्रेरी हाईकोर्ट
बार एसोसिएशन को
दान कर दी।
यह जानकारी हाईकोर्ट
बार एसोसिएशन के
अध्यक्ष केएन मिश्रा
ने दी। श्री
मिश्रा ने बताया
कि पं. जेएन
तिवारी के नाम
से बार एक
पुस्तकालय बनाएगी, वहीं पर
वरिष्ठ वकीलों के बैठने
की भी व्यवस्था
रहेगी। उन्होंने बताया कि
इसके लिए मुख्य
न्यायाधीश से कैन्टीन
के सामने हाल
की मांग की
गयी है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml



