- विधान भवन के सामने घंटे भर चला प्रदर्शन ,
- सीओ ने एक को जड़ा थप्पड़, पुलिस ने फटकारीं लाठियां
लखनऊ। मेरिट के आधार
पर नियुक्ति की
मांग को लेकर
प्रदेश के टीईटी
उत्तीर्ण सैकड़ों अभ्यर्थियों ने
मंगलवार को चारबाग
से विधान भवन
तक मार्च निकाला
और सड़क पर
बैठ कर प्रदर्शन
किया। इस कारण
लगभग एक घंटे
तक चारबाग से
आने वाला यातायात
जाम रहा। इसी
दौरान नारेबाजी करने
वालों में एक
को हजरतगंज के
सीओ दिनेश यादव
ने थप्पड़ जड़
दिया। इससे अभ्यर्थी
भड़क उठे। बाद
में प्रदर्शनकारियों को
लाठियां फटकार कर पुलिस
ने खदेड़ दिया।
देर शाम प्रदर्शनकारियों
के प्रतिनिधिमंडल को
प्रमुख सचिव बेसिक
शिक्षा ने वार्ता
के लिए बुलाया।
प्रमुख सचिव ने
प्रदर्शन समाप्त करने की
बात कहते हुए
मांगों पर विचार
करने का आश्वासन
दिया। उन्होंने कहा,
विधानसभा सत्र के
बाद टीईटी अभ्यर्थियों
की मांगों को
कैबिनेट में रखा
जाएगा।
सुबह से ही
विभिन्न जिलों से आए
प्रदर्शनकारियों के जत्थे
चारबाग स्टेशन से विधान
भवन की ओर
बढ़ने लगे। इनका
नेतृत्व कर रहे
गणेश शंकर दीक्षित
ने बताया कि
टीईटी उत्तीर्ण (2011) अभ्यर्थियों
ने मुख्यमंत्री से
पूर्व घोषित मांगों
को पूरा करने
को कहा है।
नवंबर 2011 में प्रकाशित
विज्ञप्ति के अनुसार
72,825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति
की जाए। साथ
ही हाईकोर्ट में
शपथ-पत्र देकर
टीईटी के आधार
पर नियुक्ति प्रक्रिया
शुरू की जाए।
प्रदेश के प्राथमिक
विद्यालयों में सहायक
अध्यापकों की कमी
को देखते हुए
30 नवंबर 2011 को शुरू
की गई प्रक्रिया
बहाल करने की
मांग भी इसमें
शामिल है।
इलाहाबाद के विकास
जायसवाल ने बताया
कि सुबह साढ़े
नौ बजे सभी
टीईटी अभ्यर्थी चारबाग
में इकट्ठे हुए।
इसके बाद दोपहर
12 बजे से विधान
भवन तक मार्च
निकाला और वहीं
जमीन पर बैठ
गए। उनका आरोप
है कि हजरतगंज
सीओ दिनेश यादव
ने उनके एक
साथी को जोरदार
थप्पड़ जड़ दिया।
इससे अभ्यर्थी उग्र
हो गए। इसके
बाद पुलिस ने
प्रदर्शनकारियों को लाठियां
फटकारते हुए खदेड़
दिया। शाम साढ़े
तीन बजे उनकी
वार्ता प्रमुख सचिव बेसिक
से कराई गई।
उन्होंने आश्वासन दिया कि
विधानसभा सत्र के
बाद उनकी मांगों
को कैबिनेट में
रखा जाएगा।
संघर्ष मोर्चा की तीन
प्रमुख मांगें
•30 नवंबर
2011 की विज्ञप्ति के आधार
पर 72,825 सहायक अध्यापक पद
पर नियुक्ति हो।
•हाईकोर्ट में शपथ
पत्र प्रस्तुत कर
नियुक्तियां शुरू की
जाएं।
•31 मार्च
2014 से पहले टीईटी
उतीर्ण अभ्यर्थियों में से
शिक्षकों की भर्ती
प्रक्रिया पूरी की
जाए।
सरकार कर रही
छलावा
अभ्यर्थियों
ने प्रदेश सरकार
पर टीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थियों से छलावा
करने का आरोप
लगाया है। उनका
कहना है कि
मुख्यमंत्री ने बीते
5 अप्रैल को मोर्चा
के प्रतिनिधिमंडल को
मेरिट के आधार
पर नियुक्ति का
आश्वासन दिया था
लेकिन इसे दरकिनार
करते हुए नई
विज्ञप्ति जारी कर
हमारे साथ छलावा
किया गया है।
Source: • अमर उजाला ब्यूरो
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml