Monday, September 9, 2013

UP Police Computer Operator Programmer Recruitment : पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते

लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामर परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते आ जाएगा। इस परीक्षा में 45 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड वन के 2842 और कम्प्यूटर प्रोग्रामर के सात पदों के लिए 11 अगस्त को परीक्षा आयोजित हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, 15 सितंबर से पहले इस परीक्षा का रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर आ जाएगा।



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

शिक्षकों के 11 हजार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू



टीम डिजिटल शुक्रवार, 6 सितंबर 2013
अमर उजाला, िल्लीUpdated @ 6:26 IST

राजस्थान के विभिन्न स्कूलों में अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापकों के खाली पड़े 11,403 पदों को राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) के माध्यम से भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

विभिन्न विषयों में भरे जाने वाले पदों की संख्या अलग अलग है। इसके लिए आरपीएससी ने अगस्त 2013 में एक विज्ञप्ति जारी की थी।

आयोग द्वारा इनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2013 है। इच्छुक अभ्यर्थियों को यह आवेदन करने से पहले ठीक प्रकार से अनिवार्य अर्हता को पूरा करने के संबंध में आश्वस्त हो लेना जरूरी है।

इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है जबकि उसने 35 वर्ष से अधिक की आयु को पार नहीं किया हो। आरक्षित श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी। वर्तमान में आयु की गणना दिनांक 1 जनवरी 2014 को की जाएगी, किन्तु जो अभ्यर्थी पूर्व विज्ञापन के तहत आवेदन कर चुके हैं, वे यदि दिनांक 1 जनवरी 2012 को आयु सीमा में थे तो उन्हें आयु की दृष्टि से पात्र माना जाएगा।

इन पदों को भरने के लिए वर्ष 2011-12 में भी विज्ञप्ति जारी की गयी थी परंतुकिन्ही कारणों से उसको रद्द करना पड़ा था। समस्त पदों के लिए शैक्षिक योग्यता सरकार द्वारा मान्य शिक्षा स्नातक (बी.एड.) और उस विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या उसके समतुल्य कोई अन्य अर्हता होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन कीजिए http// www.rpsc.rajasthan.gov.in या rpsconline.rajasthan.gov.in
                Welcome to RPSC...
www.rpsc.rajasthan.gov.in


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Plus 2 Shikshak Niyojan / Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan Schedule


BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News :



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता


        बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता निम्नवत है
       आवेदक उत्तर प्रदेश का सामान्य निवासी हो ।
  • बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किये जाने के वित्तीय वर्ष की 01 अप्रैल को आवेदक की आयु 25 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 40 वर्ष से कम हो।
  • आवेदक न्यूनतम हाईस्कूल या समकक्ष योग्यता रखता हो।
  • आवेदक के परिवार (जिसमें स्वयं आवेदक, विवाहित होने की दशा में पति अथवा पत्नी और उसकी सन्तानें सम्मिलित होंगी) की वार्षिक आमदनी रू० 36,000 से कम होनी चाहिए ।
  • किसी भी वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त तक प्रदेश के किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होने की दशा में बेरोजगार व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता अगले वित्तीय वर्ष में आवेदन पत्र जमा करने के माह के अगले माह की पहली तिथि से अनुमन्य होगा।
  • बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे बेरोजगार व्यक्ति को वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में इस आशय का शपथपत्र देना होगा कि वह अभी बेरोजगार है, जिसके आधार पर उसे अगले वित्तीय वर्ष में भत्ता प्रदान किया जाता रहेगा।


For complete details and how to apply online  for Unemployed allowance, Visit site -
उ० प्र० बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन -
 http://bhatta.updte.org/new_registration.aspx

http://bhatta.updte.org


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP-TET 2011 : शिक्षकों से लखनऊ चलने का आह्वान


UP-TET 2011 : शिक्षकों से लखनऊ चलने का आह्वान


संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक के विरोध में दस सितंबर को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
उपनगरी सरायतरीन के मुहल्ला पीला खदाना में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में सुनील प्रजापति ने कहा कि कोर्ट ने हाल में ही जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की है। वक्ताओं ने कहा कि एक ओर तो प्राथमिक विद्यालयों में लाखों पद रिक्त होने के कारण स्कूलों पर ताले लटक रहे हैं। लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में लंबित हैं। लेकिन प्रदेश सरकार अपने चहेताें को लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक भर्ती के नियम बदलती जा रही है। इसमें अध्यक्ष महीपाल सिंह, गुफरान, आनंद, सुरजीत, मुकेश, अनुज, हिलाल, प्रदीप, शमीम, जयप्रकाश आदि रहे


News Sabhaar : अमर उजाला  (9.9.13)




For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

गणेश चतुर्थी


आज गणेश चतुर्थी है 

सभी लोगों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक  शुभ कामनाएं 
आने वाला समय सभी के लिए मंगलमय हो


आज के दिन दिन का शुभ आरम्भ गणेश भगवान् को स्मरण करके करना चाहिए ,
शास्त्रों में गणेश भगवान् की पूजा को प्रथम स्थान प्राप्त है 




For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

उर्दू शिक्षकों की भर्ती में आयु सीमा 62 वर्ष करने से लोग हैरान




नौकरी पाएंगे और चंद माह में हो जाएंगे रिटायर

अमर उजाला ब्यूरो

सीतापुर। शासन की ओर से उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 17 साल बाद हो रही है। भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की आयु सीमा 62 साल निर्धारित कर दी गई है। 58 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों ने भी भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर दिया। कई ऐसे आवेदक भी हैं जिनकी उम्र 60 साल के आसपास है। 62 साल में रिटायरमेंट की अवधि रखी गई है। कई आवेदक तो नौकरी पाते ही चंद माह में सेवानिवृत्त भी हो जाएंगे। आवेदन करने वालों में ज्यादातर लोग 55 साल से ऊपर की आयु में हैं।

वहीं आवेदन के लिए अर्जी देने वाले युवा उर्दू स्नातक सरकार के इस फरमान से हैरत में हैं।

उर्दू स्नातकों की भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन में आवेदकों की आयु सीमा बढ़ाकर 62 साल कर दी गई है। इस छूट के बाद कई उम्रदराज लोगों ने भी नौकरी की चाहत में ऑनलाइन आवेदन कर दिया। जिले में 107 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, जबकि मौजूदा समय में जिले में 200 उर्दू स्नातक हैं। शर्त रखी गई है कि आवेदक ने 1997 से पूर्व उर्दू स्नातक की डिग्री ली हो। इसी का लाभ उठाकर कई उम्रदराज लोगों में भी नौकरी की हसरत जाग उठी। 58 साल की उम्र में ऑनलाइन आवेदन कर दिया। विभाग के एक अधिकारी की मानें तो उम्रदराज लोगों के चयन होने की स्थिति में ये लोग दूरदराज के इलाकों तक पढ़ाने कैसे पहुंचेंगे, इस पर भी मंथन होना चाहिए। विभागीय जानकारों के मुताबिक अक्तूबर 1996 के बाद पहला मौका होगा, जब खालिस उर्दू की तालीम पाने वाले आवेदकों को सरकारी नौकरी हासिल होगी।

मोआल्लिम--उर्द पास आवेदकों की आयु में छूट देकर 62 वर्ष कर दी गई है। कजियारा के सामाजिक कार्यकर्ता मंजर रिजवी कहते हैं कि संभव है कि नियुक्तियों का चुनावी लाभ मिले। पर बेहतरीन अवसर को कोई क्यों हाथ से जाने दे।

एक मदरसा संचालक कारी सलाउददीन का मानना है कि रिटायरमेंट की उम्र में बुजुर्ग शिक्षक दूरदराज के इलाकों में कैसे पढ़ाने जाएंगे। खुद थके होंगे, तो पढ़ाना मुश्किल भी होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। वहीं कई अन्य आवेदकों का कहना है कि उम्रदराज लोग महज मेरिट बढ़ाएंगे। सरकार को सोचना चाहिए। इससे अन्य जरूरतमंदों को दिक्कतें होंगी।
 

 For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बेसिक स्कूलों में घट रहे बच्चे


लुभावनी योजनाओं से भी विश्वास नहीं जीत पा रही सरकार

वाराणसी। बेसिक स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सरकार भले ही विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही हो लेकिन बच्चोें और अभिभावकों का विश्वास नहीं जीत पा रही है। शायद यही कारण है कि स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ने के बजाय घटती जा रही है। वाराणसी और मीरजापुर मंडल में पिछले तीन साल में 12 से 14 हजार बच्चे कम हो गए हैं जबकि पूरे प्रदेश के स्कूलों में 20 से 22 लाख बच्चों की संख्या घट गई है।
बेसिक स्कूलोें में विद्यार्थियों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क किताबें, यूनिफार्म, छात्रवृत्ति एवं मध्याह्न भोजन जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बच्चों को विद्यालयों से जोड़ने के लिए स्कूल चलो अभियान और आउट ऑफ स्कूल जैसे अभियान भी चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके सरकारी स्कूलों में न तो बच्चे पढ़ना चाहते हैं और अभिभावक पढ़ाना चाहते हैं। विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में लगभग 20 से 22 लाख बच्चे कम हो गए हैं। सरकारी धनराशि डकारने के लिए बच्चों के दाखिले की फर्जी सूची स्कूलों से भेज दी जाती थी। शिकायत मिलने पर न्याय पंचायत से जिले स्तर तक इसकी मानीटरिंग शुरू कर दी गई, जिससे फर्जी प्रवेश पर कमी तो आई है लेकिन अभी पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पाया।
रासेयो के स्वयंसेवकों ने किया जागरूक
वाराणसी। ‘कोई नहीं अशिक्षित हो, बच्चा-बच्चा शिक्षित हो’ एवं ‘पढ़े-लिखे हम बनें महान, भारत की हो ये पहचान’... आदि जोशीले नारों के साथ रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की डीएवी पीजी कालेज की इकाई के स्वयंसेवकों ने साक्षरता रैली निकाली। यह रैली मैदागिन, कबीरचौरा, रामकटोरा होते हुए पुन: कालेज पहुंची।  Source: अमर उजाला ब्यूरो



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml