वाराणसी
: शिक्षामित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-टीचर इलिजिबिलिटी
टेस्ट) से मुक्त नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। 1 उत्तर प्रदेश
शिक्षामित्र शिक्षण कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा की
अध्यक्षता में बुधवार को भारतमाता मंदिर परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय
किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख 76 हजार शिक्षामित्रों को
टीईटी से मुक्त नहीं रखा गया तो अब आंदोलन होगा। अंदोलन की कड़ी में सबसे
पहले जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगों की उपेक्षा की
गई तो पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) को परीक्षा नियामक (एलनगंज इलाहाबाद,
कार्यालय) का घेराव किया जाएगा।1 परीक्षा नियामक कार्यालय पर शिक्षामित्र
क्रमिक अनशन भी करेंगे। वक्ताओं का कहना था कि शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग
के बाद नियुक्ति दी जा रही है। बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवशंकर राजभर,
अनुप कुमार मिश्र आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।वाराणसी : शिक्षामित्रों को
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) से मुक्त नहीं किया
गया तो आंदोलन होगा। 1 उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षण कल्याण समिति के
प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को भारतमाता मंदिर
परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एक
लाख 76 हजार शिक्षामित्रों को टीईटी से मुक्त नहीं रखा गया तो अब आंदोलन
होगा। अंदोलन की कड़ी में सबसे पहले जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।
इसके बाद भी मांगों की उपेक्षा की गई तो पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) को
परीक्षा नियामक (एलनगंज इलाहाबाद, कार्यालय) का घेराव किया जाएगा।1 परीक्षा
नियामक कार्यालय पर शिक्षामित्र क्रमिक अनशन भी करेंगे। वक्ताओं का कहना
था कि शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति दी जा रही है। बैठक में
प्रदेश महामंत्री शिवशंकर राजभर, अनुप कुमार मिश्र आदि पदाधिकारी मौजूद
रहे।
News Source: DJ, 29 Aug,13
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml