UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास
वालों को अयोग्य घोषित किया जा रहा है। यहव्यवस्था एनसीटीई द्वारा केंद्र से लागू हुई है
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
योग्य उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट www.canarabank.com के माध्यम से
ऑन लाइन आवेदन करना होगा. साथ ही भरे गए ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटआउट की
प्रति निर्धारित अंतिम तिथि से पहले दिए गए पते पर सहायक दस्तावेजों के
साथ पंजीकृत डाक से भेजनी होगी. अन्य साधनों से भेजे गए आवेदन को स्वीकार
नहीं किया जाएगा .इस विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और फीस का भुगतान / ऑन लाइन आवेदन जमा करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित करें.
कॉमस्कोर्स इंडिया के डिजिटल फ्यूचर इन फोकस 2013 में कहा गया है कि मोबाइल ग्राहकों की संख्या, उपकरणों और खपत की आदत से पता चलता है कि डिजिटल मीडिया का प्रयोग ईमेल, समाचार और सोशल मीडिया के जरिये बढ़ रहा है।
गूगल
बुक्स पर इस नई पुस्तक की क्रिटिक रेटिंग 5 में से 4.1 अंक है, जबकि कुछ
वर्ष पहले से प्रकाशित सलमान रुशदी के ‘सैटेनिक वर्सेस’ की 4.8, अरुंधती
राय की ‘गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ की 4.8 और चेतन भगत की ‘टू स्टेट्स’ की गूगल
बुक्स पर रेटिंग 4.7 है। गूगल ही नहीं, अमेजॉन डॉट कॉम पर भी अमेरिका,
तुर्की, ऑस्ट्रेलिया और लंदन सहित कई देशों में श्रीयुत की इस पुस्तक को
अच्छी रेटिंग मिली है। फिलहाल श्रीयुत ने अपने उपन्यास के ऑनलाइन संस्करण
पर ही यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि पुस्तक की हार्ड कॉपी का सितंबर में
विमोचन होना अभी शेष है।
विदित
है कि साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत निरक्षरों व नवसाक्षरों को प्रेरकों के
माध्यम से शिक्षित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की योजना बेसिक
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिये बजट-हड़पो मिशन बन कर रह गया। अव्वल तो
प्रेरकों का चयन ही उगाही के चलते लटका रहा। बाद में जेएनआई पर इस संबंध
में चली खबरों के बाद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से प्रेरकों की आधी-अधूरी
सूची जारी हो पायी। परंतु शासन से परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित होने के
कारण परीक्षा तो करानी ही थी। सो रविवार को नवसाक्षरों की तीसरी परीक्षा
आयोजित करायी गयी। जनपद की सभी 512 ग्राम पंचायतों में 19-19 नवसाक्षरों की
परीक्षा करानी थी। प्रति छात्र 19 रुपये की दर से बजट निर्धारित है। परंतु
परीक्षा के लिये बजट या सामग्री उपलब्ध कराना तो दूर ग्राम पंचायत लोक
शिक्षा समिति, जिसका सचिव प्रधानाध्यापक होता है, को दिशा निर्देश तक जारी
नहीं किये गये। केवल मौखिक निर्देशों पर ही परीक्षा या परीक्षा का उपक्रम
पूर्ण कर लिया गया। परीक्षा के उपरांत उत्तरपुस्तिकायें जमा करने के लिये
ब्लाक व जिला समन्वयक तक कहीं नजर नहीं आये।