Tuesday, August 27, 2013

UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास


UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास

शिकोहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा मेंओबीसी, एससी- एसटी व विकलांगों को उत्तीर्ण होने केलिए 82 अंक लाना अनिवार्य है। जबकि उत्तर प्रदेशशिक्षक पात्रता परीक्षा में इस केटेगरी में 82 अंक पाने
वालों को अयोग्य घोषित किया जा रहा है। यहव्यवस्था एनसीटीई द्वारा केंद्र से लागू हुई है






For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

केनरा बैंक में प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधकों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

नई दिल्ली : केनरा बैंक में MMGS-II एवं MMGS-III में प्रबंधक क्रेडिट सीनियर में प्रबंधक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. देश भर में सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन फार्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों को इस आवेदन फार्म भरने से पहले पूरे अधिसूचना को पढ़ने के लिए अनुरोध किया गया है.
Canara Bankयोग्य उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट www.canarabank.com के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन करना होगा. साथ ही भरे गए ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटआउट की प्रति निर्धारित अंतिम तिथि से पहले दिए गए पते पर सहायक दस्तावेजों के साथ पंजीकृत डाक से भेजनी होगी. अन्य साधनों से भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा .
  
इस विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और फीस का भुगतान / ऑन लाइन आवेदन जमा करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित करें.
महत्वपूर्ण दिनांक:
आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क का भुगतान: 26/08/2013 से 2013/05/09 के लिए [दोनों दिन शामिल]
वेबसाइट में ऑन लाइन पंजीकरण के लिए खुलने की तिथि: 26/08/2013
वेबसाइट में ऑन लाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि: 05/09 /2013
डाक से पंजीकृत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 12/09/2013 (दूर दराज के क्षेत्रों सहित)
पात्रता मानदंड एवं अन्य विवरण:
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड (योग्यता, आयु, अनुभव आदि) 01/07/2013 (सम्मिलित) के रूप में गणना की जाएगी.
कोड-1 पोस्ट: प्रबंधक [MMGS द्वितीय] (Generalist):
(ए). योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक / स्नातकोत्तर के साथ जोखिम प्रबंधन / ट्रेजरी प्रबंधन / अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग में सीएआईआईबी/ डिप्लोमा को वरीयता. उम्मीदवारों में कंप्यूटर साक्षरता होनी चाहिए.
(बी) अनुभव:
किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक में एक अधिकारी के रूप में 01/07/2013 को कम से कम 3 वर्ष का अनुभव, शाखा ऑपरेशन / क्रेडिट / ट्रेजरी / विदेशी / लेखा / खुदरा और बीमा उत्पादों में
(सी) नौकरी प्रोफाइल:
सामान्य बैंकिंग, क्रेडिट, रिटेल बैंकिंग, हाउस कीपिंग, पर्यवेक्षी कार्यों आदि और समय समय पर बैंक द्वारा आवंटित किसी भी अन्य काम.
कोड-2 पोस्ट: वरिष्ठ प्रबंधक – क्रेडिट [MMGS तृतीय] (विशेषज्ञ):
एक) योग्यता:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी समकक्ष योग्यता से किसी भी विषय में डिग्री, सीएआईआईबी / सीए / एमबीए / पी जी डी बी / पीजीडीबीए के साथ उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. उम्मीदवारों को कंप्यूटर साक्षरता होनी चाहिए.
ख) अनुभव:
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में परियोजना मूल्यांकन, सिंडिकेशन या क्रेडिट विभाग में 01/07/2013 है और वर्तमान में मध्य प्रबंधन ग्रेड स्केल-II में काम कर के रूप में पांच साल का अनुभव.
ग) जॉब प्रोफाइल:
परियोजना मूल्यांकन, शाखा प्रबंधन और समय – समय पर बैंक द्वारा आवंटित किसी अन्य काम सहित सिंडिकेशन के एक भाग के रूप में ग्राहक और बैंकरों, वित्तीय और बैलेंस शीट विश्लेषण और ऋण के विपणन के साथ Liasoning, सिंडिकेशन असाइनमेंट की सोर्सिंग.
हिंदी ज्ञान:
उम्मीदवारों परिवीक्षाधीन अवधि के पूरा होने से पहले, हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त होगा.


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Monday, August 26, 2013

UP Board Madhymic School Teacher Vacancy

संस्कृत कालेजों में शुरू होगी शिक्षकों की भर्ती


लखनऊ (ब्यूरो)। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से जुड़े संस्कृत महाविद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों से खाली पड़े शिक्षकों के पदों की जानकारी देने को कहा है। विश्वविद्यालय से देशभर के 540 महाविद्यालय जुड़े हैं।
महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए पिछले दिनों शासन के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षक नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद शासन ने शिक्षकों की भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि कई साल पहले संस्कृत शिक्षकों को पेंशन भी नहीं मिलती थी। लेकिन मुलायम सिंह सरकार ने शिक्षकों केलिए पेंशन शुरू की। कुछ समय पहले मुलायम सिंह यादव ने भी शिक्षकों को भर्ती शुरू करने का आश्वासन दिया था।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

भारत में 74 मिलियन के करीब पहुंचे इंटरनेट यूजर्स


देश में इंटरनेट आबादी का आंकड़ा 74 मिलियन के करीब पहुंच गया है। इस मामले में जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। सिर्फ चीन और अमेरिका ही इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत से आगे हैं।

Image Loadingकॉमस्कोर्स इंडिया के डिजिटल फ्यूचर इन फोकस 2013 में कहा गया है कि मोबाइल ग्राहकों की संख्या, उपकरणों और खपत की आदत से पता चलता है कि डिजिटल मीडिया का प्रयोग ईमेल, समाचार और सोशल मीडिया के जरिये बढ़ रहा है।
सालाना 31 फीसदी की दर से बढ़ते हुए भारत की आनलाइन आबादी बढ़कर 73.9 मिलियन पर पहुंच गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2012 में भारत में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 164.81 मिलियन बढ़ी।एशिया प्रशांत में मार्च, 2013 कुल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 64.4 मिलियन थी। इसमें से चीन का हिस्सा सबसे ज्यादा 54 प्रतिशत था। चीन के बाद 11.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा। जापान की हिस्सेदारी 11.4 प्रतिशत, दक्षिण पूर्व एशिया की 9.6 प्रतिशत और शेष अपाक के पास 13.5 फीसदी की रही। 

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

17 साल के भारतीय नावेलिस्ट श्रीयुत ने की रुशदी की बराबरी

दिल्ली: मात्र 17 साल की उम्र में अपने उपन्यास ‘यू आर द वन फॉर समवन’ के लिए गूगल बुक्स की क्रिटिक रेटिंग पर बड़ी उपलब्धि हासिल करके यूपी के श्रीयुत अब अरुंधती राय, चेतन भगत और सलमान रुशदी जैसे लेखकों की श्रेणी में शुमार हो गए हैं।
Sriyutगूगल बुक्स पर इस नई पुस्तक की क्रिटिक रेटिंग 5 में से 4.1 अंक है, जबकि कुछ वर्ष पहले से प्रकाशित सलमान रुशदी के ‘सैटेनिक वर्सेस’ की 4.8, अरुंधती राय की ‘गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ की 4.8 और चेतन भगत की ‘टू स्टेट्स’ की गूगल बुक्स पर रेटिंग 4.7 है। गूगल ही नहीं, अमेजॉन डॉट कॉम पर भी अमेरिका, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया और लंदन सहित कई देशों में श्रीयुत की इस पुस्तक को अच्छी रेटिंग मिली है। फिलहाल श्रीयुत ने अपने उपन्यास के ऑनलाइन संस्करण पर ही यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि पुस्तक की हार्ड कॉपी का सितंबर में विमोचन होना अभी शेष है।
डायमंड पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित ‘यू आर द वन फॉर समवन’ का कथानक किसी खास व्यक्ति पर केंद्रित न होकर टीन एजर्स के लिए रोमांटिक कॉमेडी के रूप में आगे बढ़ता है, जो पूरी तरह मनोरंजन को समेटे हुए है।
श्रीयुत ने यह उपन्यास सिर्फ 4 माह में पूरा किया है, जिसमें कहानी को सपोर्ट करती कई कविताएं भी शामिल की गई हैं। किताब का देशकाल वातावरण लेखक का अपना इलाहाबाद का विद्यालय है, जिसका नाम बदलकर उन्होंने आर्यभट्ट कर दिया है। पुस्तक लिखने से पहले लेखक श्रीयुत ने मात्र 15 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में भी पहला स्थान हासिल किया था।
श्रीयुत जब 13 की उम्र के थे तब राष्ट्रीय स्तर पर जनरल नॉलेज परीक्षा में भी वे अव्वल रहे थे। उपन्यास की भाषा अंग्रेजी रखे जाने के बारे में श्रीयुत कहते हैं कि बचपन में उनकी टीचर दीपिका चौबे ने कहा था कि इंग्लिश में भावनाओं को आसानी से व्यक्त किया जा सकता है इसीलिए उन्होंने अंग्रेजी को ही अपने लेखन का माध्यम बनाया।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

साक्षर भारत मिशनः 1 लाख 84 हजार 832 रुपये डकार गये

 फर्रुखाबादः रविावार को जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में 19-19 नवसाक्षरों की परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रति छात्र 19 रुपये की दर से निर्धाति बजट विभागीय अधिकारी बिना डकार लिये ही हड़प गये। पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं पर ही परीक्षा की कवायद पूरी कर ली गयी। दूर दराज के इलाकों में तो परीक्षा का उपक्रम तक नहीं किया गया, केवल कागजों पर ही निबट गयी परीक्षा।
Literacy2
Satnam, his wife & mother

Literacy
Sarita
Literacy3विदित है कि साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत निरक्षरों व नवसाक्षरों को प्रेरकों के माध्यम से शिक्षित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की योजना बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिये बजट-हड़पो मिशन बन कर रह गया। अव्वल तो प्रेरकों का चयन ही उगाही के चलते लटका रहा। बाद में जेएनआई पर इस संबंध में चली खबरों के बाद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से प्रेरकों की आधी-अधूरी सूची जारी हो पायी। परंतु शासन से परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित होने के कारण परीक्षा तो करानी ही थी। सो रविवार को नवसाक्षरों की तीसरी परीक्षा आयोजित करायी गयी। जनपद की सभी 512 ग्राम पंचायतों में 19-19 नवसाक्षरों की परीक्षा करानी थी। प्रति छात्र 19 रुपये की दर से बजट निर्धारित है। परंतु परीक्षा के लिये बजट या सामग्री उपलब्ध कराना तो दूर ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति, जिसका सचिव प्रधानाध्यापक होता है, को दिशा निर्देश तक जारी नहीं किये गये। केवल मौखिक निर्देशों पर ही परीक्षा या परीक्षा का उपक्रम पूर्ण कर लिया गया। परीक्षा के उपरांत उत्तरपुस्तिकायें जमा करने के लिये ब्लाक व जिला समन्वयक तक कहीं नजर नहीं आये।
विकास खंड बढ़पुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में परीक्षा के दौरान तो पूरा एक कुनबा ही एक साथ परीक्षा देता नजर आया। 26 वर्षीय सतनाम अपनी मां मालती व पत्नी सोनी के साथ एक ही पट्टी पर बैठ कर परीक्षा दी। परीक्षा देने आयी एक 17 वर्षीय लड़की सरिता तो इस उम्र में पढ़ने की शुरुआत करने के प्रश्न पर रोपड़ी। सरिता ने किसी प्रकार अपनी सुबकियों पर काबू पाते हुए कहा कि उसे बहुत अफसोस है कि उसने पढ़ने की उम्र में अपनी मां का कहना नहीं माना।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Educational Qualification for Science / Mathematics Teacher in KVS (Kendriya Vidhyalay Sangathan)

Educational Qualification for Science / Mathematics Teacher in KVS (Kendriya Vidhyalay Sangathan)





Source : http://kvsangathan.nic.in/EmploymentDocuments/emp-19-07-13e.pdf
Note - KVS Date Extended , To See Details Visit - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2013/08/date-extended-pgt-tgt-primary-teacher.html
****************************************


UPTET Upper Primary Teacher Recruitment Group on Facebook

UP Government Going to Fill Up 29334 Junior Hogh School Teacher Posts for Science and Mathematics


To discuss upper primary teacher recruitment matter , You can join UPTET Upper Primary Junior High School  Teacher Group on Facebook -

https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/


Only Science and mathematics teacher aspirant join above group.



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml