आजमगढ़: प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्व विज्ञप्ति टीईटी मेरिट
के अनुसार संपन्न करवाने संबंधित अपनी मांग को उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण
संघर्ष मोर्चा इकाई की रविवार को मेहता पार्क बैठक आयोजित की गई। बैठक की
अध्यक्षता उमेश कुमार एवं संचालन सुनील गावस्कर ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार
द्वारा परिषदीय विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर
भर्ती का विज्ञापन 30-11-2011 को प्रकाशित हुआ था। लगभग 21 महीने से अधिक
का समय अंतराल व्यतीत हो चुका है परन्तु भर्ती संबंधी मामला अभी तक माननीय
उच्च न्यायालय में लंबित चल रहा है। इसमें सरकार की भूमिका अब तक
उपेक्षापूर्ण एवं उदासीन रही है। रवीन्द्र यादवव ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थी प्राथमिक अध्यापक पद पर नियुक्ति न हो पाने के कारण मानसिक यातना व
अवसाद झेल रहे है। अब तक सैकड़ों अभ्यर्थी आत्महत्या कर चुके हैं। इसके
बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश
सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जहां एक
ओर दरोगा भर्ती के तथा उ.प्र. लोक सेवा आयोग के आरक्षण वाले मुद्दे पर
अपना स्टैंड वापस लेकर पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया, वहीं टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंतहीन मुकदमेबाजी में उलझाए हुए हैं। प्रदेश के
लगभग तीन लाख अभ्यर्थी करो या मरो की स्थिति में आ गए हैं। यदि सरकार जल्द
से जल्द उनके मामले को नहीं सुलझाती है तो 10 सितंबर को पूरे प्रदेश के
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस
अवसर पर वीरेन्द्र मौर्य, गोपेश्वर प्रसाद राय, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार,
भोला यादव, श्यामवध वर्मा, हरेन्द्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार चौहान, पंकज
कुमार आदि उपस्थित थे
News Sabhaar : Jagran (25.8.13)
For more news visit:
http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml