Thursday, August 22, 2013

Tuition / Coaching Padate mile GURUJI/ TEACHER to dena honga Jurmana

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Teacher Recruitment Mainpuri

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Teacher Recruitment Mainpuri
Last Date : 05.09.2013
Note : Kindly confirm all details from concerned authority.


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET 2013 / Urdu Teacher Recruitment : Apply Online for Assistant Teacher of Urdu Language


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UPTET 2013 / Urdu Teacher Recruitment : Apply Online for Assistant Teacher of Urdu Language
Tag शिक्षक पात्रता परीक्षा , टी0इ0टी0
To Apply Online, Click on Following Link - http://upbasiceduparishad.gov.in/  <-  UP Basic Education Department Website Link to Apply for Urdu Teacher
ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करने पर नीचे दिए लिंक दिखेंगे ,
ध्यान रखें उपरोक्त विभागीय वेबसाईट लिंक पर क्लिक करके एप्लाई करें व  
न्यूज़ पेपर में विभाग द्वारा विज्ञापन व  समय समय पर दी गयी सूचना (संसोधन) को ध्यान में रखते हुए एप्लाई करें ,
यह वेबसाईट की जानकारी सूचना मात्र है और प्रमाणिक जानकारी के लिए सम्बंधित विभाग से संपर्क करें । 
आप की जानकारी के लिए नीचे हेल्प  लाइन नंबर जो की वेब  साईट पर दिए हैं , यहाँ शेयर कर दिए हैं 



*****************************************************************
See Government Order / Sashnadesh : उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परीषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) के पदों पर भर्ती वर्ष (2013-14) -
Help Line Numbers -
http://upbasiceduparishad.gov.in/helpline.htm
HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Mobile Number
Email ID
U.P BASIC EDUCATION BOARD ,ALLAHABAD
 0532-2623530
                   
------
basicparishad@gmail.com
State Bank of India
8004922877 8004921927,0522-2628847 (During 10.30 am to 6.30 pm on working days only)
   

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP Teacher News : डायट प्रवक्ता भर्ती नियमावली को मंजूरी

UP Teacher News  : डायट प्रवक्ता भर्ती नियमावली को मंजूरी
DIET Lecturer Selection Niyamavalee / Rules Made According to NCTE Guidelines

लखनऊ (ब्यूरो)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रिक्त 1180 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा संशोधित नियमावली-2013 को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है
 इसमें डायट के विभिन्न पदों को समाप्त करते हुए प्रवक्ता पदनाम कर दिया गया है। वहीं ग्रेड-पे 4200 से 4800 रुपये कर दिया गया है। डायट प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए योग्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नियमों के मुताबिक होगी। इसके आधार पर ही लोकसेवा आयोग से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया जाएगा
डायटों में प्रवक्ता रखने के लिए वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बनाई गई थी। इसमें प्रवक्ता भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक, बीएड कर दिए जाने की वजह से इसे अमल में नहीं लाया जा सका। शैक्षिक योग्यता को एनसीटीई के मुताबिक करने, ग्रेड पे 4800 कराने, मनोविज्ञानशाला इलाहाबाद में सहायक मनौवैज्ञानिक के स्वीकृत सात पदों को प्रवक्ता के समान दर्जा देने के लिए नियमावली संशोधित की गई है।
प्रवक्ता पद के लिए एनसीटीई की 31 अगस्त 2009 को जारी अधिसूचना के आधार पर शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस योग्यता स्तर के अधिकारियों को स्थानांतरण के बाद डायटों में तैनाती दी जाएगी और नई भर्तियां भी इसी के आधार पर की जाएंगी



जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती 40 वर्ष तक
बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में अब लिपिक वर्ग और समूह घ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती 40 वर्ष की आयु तक की जा सकेगी। अभी कर्मियों की भर्ती के लिए आयु सीमा 30 वर्ष ही है, जबकि कार्मिक विभाग ने अन्य विभागों में भर्ती की आयु सीमा 40 वर्ष कर रखी है



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET 2013 : टीईटी परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उपजे विवाद में अब परीक्षार्थी कार्बन कॉपियां लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें ओएमआर की कार्बन कापियां उपलब्ध कराई गईं थी, जिसके आधार पर परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें परीक्षा में कम नंबर दिए गए हैंइस तरह की अब तक 50 शिकायतें सचिव परीक्षा नियामक के पास पहुंच चुकी हैं। कार्बन कापी के आधार पर परीक्षार्थियों ने कुछ सवालों पर आपत्ति जताई थी, जिसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। इसके बाद परिणाम घोषित किए गए तो परीक्षार्थी इन्हीं कार्बन कॉपियों के आधार पर कह रहे हैं कि उन्होंने सवालों के जवाब में ओएमआर शीट पर जितने काले घेरों को रंगा था, उससे कम अंक उन्हें दिए गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक नीना श्रीवास्तव का कहना है कि हमारे पास सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा से संबंधित सभी प्रमाण हैं, जिससे मिलान करने पर सामने आ रहा है कि परीक्षार्थी कार्बन कॉपियों में खुद ही काला घेरा बनाकर ला रहे हैं


News Sabhaar : Amar Ujala (21.8.13)
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में खत्म होगा पीजी का वेटेज

LT Grade Teacher Uttar Pradesh :
PG Weightage is Not Bad, But If Weightage is given in concerned subject in which candidate did PG (Post Graduation) and is selection happens to particular subject teacher. 

Suppose Selection is for Maths teacher, then weightage of M.A.M.Sc (Maths) is a good step.

See News -
*******************
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में खत्म होगा पीजी का वेटेज

 लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के चयन में परास्नातक को वेटेज देने की व्यवस्था खत्म होगी। इसके लिए नियमावली में संशोधन कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव को लेकर शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। जल्दी ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा।

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए वर्ष 1992 में नियमावली अधिसूचित की गई थी।
नियमावली के मुताबिक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता स्नातक है। नियमावली में यह भी प्रावधान है कि यदि कोई अभ्यर्थी स्नातक के साथ परास्नातक है तो उसे अंकों का वेटेज दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी ने परास्नातक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है तो उसे 25 अतिरिक्त अंक दिये जाने की व्यवस्था है। वहीं द्वितीय और तृतीय श्रेणी से परास्नातक उत्तीर्ण करने पर क्रमश: 15 व 10 अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जूनियर हाईस्कूलों से उच्चीकृत किये गए राजकीय हाईस्कूलों में जब शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई तो परास्नातक को वेटेज दिये जाने के प्रावधान को लेकर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। 1अभ्यर्थियों का तर्क था कि यदि भौतिकी विषय के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने स्नातक स्तर पर बीएससी करने के बाद अंग्रेजी में परास्नातक किया हो तो उसे वेटेज देने का क्या औचित्य है। इस पर अदालत ने शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगा दी थी। इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए शासन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा है। सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस बारे में निदेशालय से प्रस्ताव प्राप्त हो गया है। प्रस्ताव में परास्नातक को वेटेज का प्रावधान समाप्त करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि शासन इससे सैद्धांतिक तौर पर सहमत है। प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलायी जाएगी।जागरण ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के चयन में परास्नातक को वेटेज देने की व्यवस्था खत्म होगी। इसके लिए नियमावली में संशोधन कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव को लेकर शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। जल्दी ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा। 1राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए वर्ष 1992 में नियमावली अधिसूचित की गई थी। नियमावली के मुताबिक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता स्नातक है। नियमावली में यह भी प्रावधान है कि यदि कोई अभ्यर्थी स्नातक के साथ परास्नातक है तो उसे अंकों का वेटेज दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी ने परास्नातक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है तो उसे 25 अतिरिक्त अंक दिये जाने की व्यवस्था है। वहीं द्वितीय और तृतीय श्रेणी से परास्नातक उत्तीर्ण करने पर क्रमश: 15 व 10 अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जूनियर हाईस्कूलों से उच्चीकृत किये गए राजकीय हाईस्कूलों में जब शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई तो परास्नातक को वेटेज दिये जाने के प्रावधान को लेकर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। 
अभ्यर्थियों का तर्क था कि यदि भौतिकी विषय के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने स्नातक स्तर पर बीएससी करने के बाद अंग्रेजी में परास्नातक किया हो तो उसे वेटेज देने का क्या औचित्य है। इस पर अदालत ने शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगा दी थीइस गतिरोध को समाप्त करने के लिए शासन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा है। सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस बारे में निदेशालय से प्रस्ताव प्राप्त हो गया है। प्रस्ताव में परास्नातक को वेटेज का प्रावधान समाप्त करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि शासन इससे सैद्धांतिक तौर पर सहमत है। प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलायी जाएगी



News Sabhaar : Jagran (21.8.13)
***************************
In LT Grade Teacher Weightage of teacher is given as following -
PG 1st Div - 15 Marks
PG 2nd Div - 10 Marks
PG 3rd Div - 5 Marks

Earlier LT Grade Female Teacher selection happens also using  weightage of Post Gradutae marks,
But many candidate taken wrong benefit as per following -
For Science teacher , weighatge of P.G in M.A/ any subject was given which is not concerned with science subject.

So many rounds of Counslling happens but as per some sources , its recruitment process was not yet completed.
Problem is - There was no centralized recruitment process in UP, and candidate applied in hardcopy application format separately Mandalwise, And many candidate applied in 10-15 mandals and therefore counslling happens again and again.
There was no ONLINE SYSTEM, And therefore candidates was unable to know Cut-off marks of each mandal with an ease.



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बीए में गणित लेने वाले भी कर सकेंगे आवेदन

UPTET 2011 2013 / 29334 Junior School Teacher Selection :


लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती में गणित विषय के साथ बीए करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही संशोधित शासनादेश जारी करने जा रहा है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों के 29,334 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 29 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जो शासनादेश जारी किया है, उसमें अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर पर बीएससी की डिग्री अनिवार्य कर दी गई है। जबकि नियमावली में विज्ञान और गणित विषय से स्नातक की योग्यता का प्रावधान है। शासनादेश में हुई इस चूक की वजह से जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक स्तर पर गणित विषय के साथ बीए किया है, वह इस भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित रह जा रहे थे। उस त्रुटि की ओर शासन का ध्यान आकर्षित कराये जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग अब संशोधित शासनादेश जारी करने जा रहा है। संशोधित शासनादेश में नियमावली के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान या गणित विषय से स्नातक की शैक्षिक योग्यता रखी जाएगी। इससे गणित विषय के साथ बीए करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे


News Sabhaar : Jagran (21.8.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

माध्यमिक विद्यालयों में समूह ‘ग’ की भर्तियां जल्द


इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में समूह ‘ग’ की भर्तियों पर लगा प्रतिबंध जल्द ही हट सकता है। शासन स्तर पर इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके साथ ही समूह ‘घ’ की भर्तियों का दरवाजा भी खोला जा सकता है। विद्यालयों में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की कमी को देखते हुए इसकी मांग काफी पहले से की जा रही थी।
प्रदेश में लगभग साढ़े चार हजार अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय हैं। निदेशालय ने इनमें रिक्त पदों का विवरण एकत्रित कराना शुरू कर दिया है। शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने दो दिन पहले सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर इसके निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने प्रोफार्मा भी भेजा है। पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि विवरण एकत्रित कर शासन को प्रतिबंध खत्म करने के बाबत प्रस्ताव भेजा जाएगा।
  
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक विद्यालयों में समूह ‘ग’ की भर्ती पर कार्मिक विभाग ने 2008 से ही प्रतिबंध लगा रखा है। सपा सरकार आने के बाद से यह सुगबुगाहट चल रही थी कि यह प्रतिबंध हटाया जा सकता है। चर्चा है कि सरकार समूग ‘घ’ की नियुक्तयों के लिए भी कदम उठा सकती है, हालांकि इसके लिए अभी औपचारिक कार्यवाही नहीं शुरू हुई है।



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml