कमल तिवारी/एसएनबी शिक्षा मंत्री का अफसरों को जरूरी तैयारी करने का
निर्देश खुशखबरी
लखनऊ। प्रदेश के बीटीसी व बीएड अभ्यर्थियों के लिए है खुशखबरी।प्राथमिक
स्कूलों में भर्ती के लिए दिसम्बर में एक और अध्यापक पात्रता परीक्षा
(टीईटी) करायी जाएगी। विभागीय शिक्षा मंत्री ने इस बाबत अफसरों को जरूरी
तैयारी के निर्देश दे दिये हैं।दिसम्बर में होने वाली टीईटी केलिए भी शुल्क
में कोई बदलाव नहीं होगा। टीईटी का शुल्क सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के
लिए 300 व एससी-एसटी के लिए 150 रुपये रखा जाएगा। विकलांगों के लिए
नि:शुल्क आवेदन की व्यवस्था बहाल होगी। टीईटी के लिए राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने कवायद शुरू कर दी है, लेकिन अफसरों को गत
दिनों हुई टीईटी के रिजल्ट का इंतजार है। परिषद के आला अफसरों का कहना है
कि सैद्धान्तिक सहमति बन गयी है, लेकिन एक टीईटी का रिजल्ट आने के बाद शासन
से अगली टीईटी की अनुमति मांगी जाएगी। उल्लेखनीय है कि टीईटी बेहद चुनौती
भरा काम हो गया है। टीईटी की पहली परीक्षा कराने का जिम्मा माध्यमिक शिक्षा
परिषद ने लिया।परीक्षा निपट गयी, लेकिन भर्ती के फर्जीवाड़ा में आये
तत्कालीननिदेशक को नौकरी के अंतिम दिन जेल में बिताने पड़े। इसके बाद टीईटी
परीक्षा की कमान एससीईआरटी ने संभाली। वह एक परीक्षा आयोजित कर चुकी है.
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml