Sunday, August 4, 2013

मनचाहा तबादले वाले शिक्षकों में ज्यादातर के माता-पिता बीमार!

UP Basic School Primary Upper Primary Teacher Transfer News :
  • ज्यादातर की सिफारिशों में एक जैसी बीमारी का जिक्र
  • दूरी के साथ-साथ एचआरए भी है एक बड़ी वजह

UP Teacher Transfer News

जिले के माल ब्लाक में कोई भी शिक्षक अपनी तैनाती नहीं चाहता। उसके पीछे एक कारण दूरी है तो दूसरा कारण मकान किराया भत्ता (एचआरए) है। यहां 141 प्राथमिक विालय और 49 उच्च प्राथमिक विालय हैं इनमें कई तो एकल संचालित हैं। फिर भी शिक्षक यहां नहीं जाना चाहते। विभागीय जानकारों के मुताबिक माल में तैनात शिक्षकों को मकान किराया भत्ता (तकरीबन दो हजार रुपए महीना) नहीं दिया जाता है। जिसकी वजह से माल में तैनाती के लिए एक भी शिक्षक आगे नहीं आते।

लखनऊ। सर मेरी मां पिछले दस वर्षो से गंभीर रूप से मधुमेय रोग से ग्रस्त हैं। पिता भी गंभीर हृदय रोगी हैं। उनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है। इसलिए घरेलू परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फलां विालय में स्थानांतरित करने की कृपा करें। इन दिनों अंतरजनपदीय स्थानांतरण होकर राजधानी आए शिक्षकों में ज्यादातर की यही कहानी है। सभी शिक्षकों को सरोजिनीनगर, चिनहट व नगर क्षेत्र के प्राइम लोकेशन वाली पोस्टिंग की चाहत है। इसलिए वे अपने साथ पहले ही दो-तीन विालयों के नाम लेकर आ रहे हैं।

बीते माह जुलाई में अंतरजनदीय स्थानांतरण के जरिए 744 शिक्षक लखनऊ आए थे। उनकी काउंसिलिंग चल रही है। अब शुक्रवार को हुए 3395 शिक्षकों के तबादले में तकरीबन 150 शिक्षक और राजधानी आ गए। विभागीय जानकारों के अनुसार जनपद के काकोरी, चिनहट, सरोजिनीनगर व नगर क्षेत्र के विालयों में तैनाती के लिए तमाम सिफारिशें आ रही हैं। लेकिन जिले का माल ब्लाक ऐसा है जहां शायद ही कोई शिक्षक जाना चाहता हो। अगर उनकी तैनाती का आदेश जारी भी हो गया तो जुगाड़ लगाकर आदेश में संशोधन भी किया जा रहा है। इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वदानंद ने बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नॉटरीचेबल था।ज्यादातर की सिफारिशों में एक जैसी बीमारी का जिक्र



News Sabhaar : Daily News Network / डेली न्यूज नेटवर्क (4.8.12)

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

4 अगस्त से जारी होंगे TGT-PGT प्रवेश पत्र

JOBS TGT PGTआगामी 25 अगस्त से शुरू होने वाली टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक)-पीजीटी (प्रवक्ता) 2011 परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने तैयारी तेज कर दी है। परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी शिरकत करेंगे। चयन बोर्ड इनके प्रवेश पत्र सोमवार से निर्गत करेगा।
  
बहुप्रतीक्षित टीजीटी-पीजीटी 2011 परीक्षा के अंतर्गत टीजीटी के 14 विषयों की परीक्षाएं 25 अगस्त (हिंदी,अंग्रेजी विज्ञान,जीव विज्ञान,गृह विज्ञान, कामर्स व फिजिकल एजुकेशन) और एक सिंतबर (उर्दू,सामाजिक विज्ञान, संगीत,कृषि,संस्कृत,कला व गणित) को जबकि पीजीटी के 21 विषयों की परीक्षाएं आठ सिंतबर को होंगी। तीन लाख 46 हजार अभ्यर्थी टीजीटी व एक लाख 83 हजार अभ्यर्थी पीजीटी की परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड के सचिव वंशगोपाल मौर्या के मुताबिक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सोमवार से रजिस्टर्ड डाक से भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रवेश पत्रों को बोर्ड की वेबसाइड पर अपलोड किए जाने पर तेजी से काम चल रहा है। एक सप्ताह में यह पूरा कर लिया जाएगा ताकि जिन अभ्यर्थियों को डाक से भेजे गए प्रवेश पत्र यदि नहीं समय पर नहीं मिले तो वे इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सके। सचिव के मुताबिक टीजीटी पीजीटी की परीक्षा में यह व्यवस्था पहली बार की जा रही है। बोर्ड के चेयरमैन प्रो देवकी नंदन के मुताबिक परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने को व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा पिछले साल जुलाई में होनी थी लेकिन उसी दौरान बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष को हटाए जाने से इसे टाल दिया गया था


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

अन्तर्जनपदीय स्थानांतरित परिषदीय शिक्षकों को 12 अगस्त तक ग्रहण करना होगा कार्यभार


FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षकों की अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण की द्वितीय सूची भी जारी कर दी गयी है। अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु किये गये आनलाइन आवेदनों के क्रम में कुल 3395 शिक्षकों के स्थानांतरण प्रदेश स्तर पर किये गये हैं। स्थानांतरित शिक्षकों को दिशा निर्देश जारी करते हुए 12 अगस्त तक कार्यभारण ग्रहण करने के आदेश दिये गये हैं।
इसके अलावा शिक्षकों से कहा गया है कि वह द्वितीय अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण की सूची बेबसाइट से डाउनलोड कर लें। सूची में सम्मलित अध्यापक/अध्यापिकाओं को प्रत्येक दशा में 7 अगस्त तक अंतिम वेतन भुगतान पर्ची के साथ कार्यमुक्त करते हुए स्थानांतरित जनपदों में दिनांक 12 अगस्त 2013 तक कार्यभार ग्रहण कर लें।
शिक्षकों को कार्यमुक्त करने से पूर्व कार्यालयी अभिलेखों तथा शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों का भलीभांति अनुशीलन कर समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित हो लें कि सम्बंधित शिक्षक अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए पात्र है। प्रत्येक दशा में जनपद से स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों की सेवा पुस्तिका 20 अगस्त से पूर्व सम्बंधित जनपदों को उपलब्ध करा दिया जाये। जिससे अगस्त माह के वेतन भुगतान में भी कोई कठिनाई न हो। इस सम्बंध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा संजय सिन्हां द्वारा समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर कार्यवाही अमल में लाने को कहा गया है। किसी भी लापरवाही पर सम्बंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

साक्षरता मिशन का ग्राम रोजगार सेवकों व प्रधानों को प्रशिक्षण

FARRUKHABAD : बढ़पुर स्थित ब्लाक में ग्राम रोजगार सेवकों और प्रधानों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दोनो को प्रशिक्षण देकर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया।
बीडीओ महेन्द्र सोमवंशी ने ग्राम रोजगार सेवकों और प्रधानों को संबोधित करते हुए साक्षरता मिशन के बारे में बताया। जिसमें साक्षर भारत योजना के अन्तर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बेसिक साक्षरता प्रदान करना। वहीं इस कार्यक्रम का उद्देश्य बुनियादी सारक्षरता, बुनियादी शिक्षा में नव साक्षर वयस्कों को बुनियादी साक्षरता से आगे अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद करना आदि शामिल था। इसके अलावा सतत शिक्षा, व्यावसायिक व कौशल विकास आदि के बारे में भी बारीकी से चर्चा की गयी।
श्रीसोमवंशी ने इस दौरान कार्यक्रम का लक्ष्य बताते हुए कहा कि 85 प्रतिशत साक्षरता दर इस अभियान के अन्तर्गत लाना है। पुरुष एवं महिला साक्षरता दर के अंतर को 10 प्रतिशत तक लाना है। पूरे मिशन पर व्यापक चर्चा की गयी। इस दौरान बैठक में आये रोजगार सेवकों को कार्यक्रम की एक सीडी के साथ कार्यक्रम सम्बंधी बुकलेट आदि भी उपलब्ध करायी गयी।
इस दौरान अंजना दुबे, प्रधान पपियापुर अजय, माधुरी, सत्यजीत सिंह, प्रधान पिथूपुर मेहंदिया राजेश राजपूत के अलावा नरेन्द्र सिंह, दयाराम, संतोष, रीनादेवी, शिवशंकर, धर्मेन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Saturday, August 3, 2013

नया आकाश मात्र 2276 रुपए में होगा आपके हाथ में

  टैब की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। जनवरी 2014 तक आकाश टैबलेट का अगला वर्जन बाजार में उपलब्ध होगा। सरकार ने इस टैबलेट की कीमत मात्र 2276 रुपए रखी है।
akash-tablet-50b7aa7c8cdf1_lटेलीकॉम समिट में अपने भाषण के दौरान टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि “सस्ता टैबलेट आकाश का अगला वर्जन बनकर तैयार है और यह युवाओं को जनवरी 2014 से मिलना शुरू हो जाएगा।”

महज 12 हजार में खरीदें गूगल नेक्सस
अपने भाषण में आगे कपिल सिब्बल ने बताया कि “आकाश के इस अगली पीढ़ी वाले टैब के निर्माण को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। पूरी दुनिया की लगभग 12 कंपनियां इसके आर्डर के लिए तैयार हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जनवरी 2014 तक भारतीय छात्रों को कम कीमत का ये टैबलेट उपलब्ध हो जाएगा।”
इस नए टैबलेट के नए फीचर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन ये नया टैबलेट 4जी तकनीक सपोर्टेड होगा। साथ ही इसमें ब्लूटूथ फीचर भी एड किया जाएगा।
 
फोटो के लीक से टैबलेट की दुनिया में तहलका

सरकार ने इस नए टैबलेट की कीमत 49.98 यूएस डॉलर तय की है। जो मात्र 2276 रुपए है। अगर अपने वादे पर सरकार कायम रहेगी तो आऩे वाले साल की शुरूआत ही भारतीय युवाओं के लिए खुशियां लेकर आएंगी।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Army Recruitment Rally 2013 UP :

Army Recruitment  Rally 2013 UP : जानिए, यूपी में कहां-कहां किस तारीख को होगी सेना की भर्ती


उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवाओं को भारतीय सेना बुला रही है। हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में 28 अगस्त 2013 से भर्ती शुरू हो रही है, जो छह सितंबर तक चलेगी।

28 अगस्त को गौतमबुद्धनगर जिले की भर्ती है। इसमें जीडी, टेक्निकल, क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी।

29 अगस्त को मुजफ्फरनगर के युवाओं की इन्हीं पदों पर भर्ती होगी। सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर तहसील के युवा 30 अगस्त को दमखम दिखाएंगे। 31 को शामली की भर्ती है।

इसके अलावा हापुड़ में भर्ती की एक सितंबर को होगी।

खुर्जा, शिकारपुर, डिबाई तहसील और बिजनौर (केवल ट्रेडमैन) की भर्ती दो सितंबर को होगी।

तीन सितंबर को भर्ती मेला लगेगा। ट्रेड्मैन एप्टीट्यूट टेस्ट चार सितंबर, मेडिकल परीक्षण पांच सितंबर, प्रमाणपत्रों की जांच छह सितंबर को होगी। अक्तूबर में लिखित परीक्षा होगी



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

डाक विभाग की देरी की सजा भुगत रहे अभ्यर्थी

 इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण सूची में अपना नाम नहीं पाकर टीजीटी-पीजीटी के आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है। चयन बोर्ड की ओर से दो वर्ष पूर्व टीजीटी एवं पीजीटी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। अभ्यर्थियों ने रजिस्टर्ड डाक से अपने फार्म चयन बोर्ड कार्यालय भेजे थे। डाक विभाग से भेजे गए आवेदन बोर्ड तक नहीं पहुंचने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा छूटने की आशंका है। बोर्ड की ओर से टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा 25 अगस्त, एक सितंबर और आठ सितंबर को प्रस्तावित है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र भेजने की तैयारी हो रही है। परीक्षा की तैयारी के अंतिम दौर में बोर्ड की ओर से वैध परीक्षार्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में आवेदन करने वालों के नाम पंजीकरण सूची से गायब हैं। परीक्षार्थियों को जानकारी हुई है कि उनका फार्म बोर्ड तक पहुंचा ही नहीं है। •टीजीटी-पीजीटी के आवेदन चयन बोर्ड नहीं पहुंचे


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

वीडीओ समाज कल्याण के पदों पर सीधी भर्ती का मामला आवेदन के साथ ट्रिपल सी प्रमाण पत्र जरूरी

 वीडीओ समाज कल्याण के पदों पर सीधी भर्ती का मामला आवेदन के साथ ट्रिपल सी प्रमाण पत्र जरूरी लखनऊ (ब्यूरो)। ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन के साथ ही ट्रिपल सी प्रमाण पत्र लगाना होगा। ऐसे में ट्रिपल सी प्रमाण पत्र के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला ले चुके तमाम बेरोजगारों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के 200 पदों के लिए 20 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी के पास ट्रिपल सी प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए। यह प्रमाण पत्र डोएक से मिलता है। नियमानुसार जिस महीने में प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जाता है, उसके तीसरे महीने के पहले शनिवार या तीसरे शनिवार को परीक्षा होती है। इसलिए इन नौकरियों की भनक लगते ही प्रमाण पत्र लेने के लिए जुलाई में कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में हजारों युवकों ने दाखिला ले लिया, मगर अब उन्हें आवेदन करने का मौका ही नहीं मिल पाएगा। सितंबर में परीक्षा होगी और इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र मिल पाएगा, लेकिन तब तक आवेदन की अंतिम तिथि खत्म हो चुकी होगी। वहीं, ग्राम्य विकास विभाग ने ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती के लिए जरूरी इस प्रमाण पत्र को हासिल करने के लिए तीन महीने का समय देने का फैसला लिया है। समाज कल्याण विभाग से प्रमाण पत्र के लिए समय न मिलने से बेरोजगार युवक खफा हैं। उनका कहना है कि ग्राम्य विकास विभाग की तर्ज पर समाज कल्याण विभाग को भी प्रमाण पत्र के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml