Wednesday, July 31, 2013

टीईटी सार्टिफिकेट पर रहेगा विशेष रंग व जानकारियां

 टीईटी सार्टिफिकेट पर रहेगा विशेष रंग व जानकारियां : 

टीईटी- 2013 के प्रमाण पत्र को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इस बार विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमाणपत्र पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश सरकार हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में लिखा रहेगा। इस दौरान प्रमाणपत्र पर अभ्यर्थी की रंगीन फोटो, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और पता सहित अन्य जानकारियां रहेंगी, जिससे कि किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा न हो सके।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

All Answer Key of CTET 2013

LT Grade Teacher Uttar Pradesh : एलटी ग्रेड भर्ती होंगे तीन हजार शिक्षक


LT Grade Teacher Recruitment Uttar Pradesh : एलटी ग्रेड भर्ती होंगे तीन हजार शिक्षक
एलटी ग्रेड के 1500 पुरुष और 1500 महिला शिक्षकों के पद भरे जाएंगे

विभागीय स्तर पर होंगी भर्तियां, मंडलवार मांगे जाएंगे आवेदन


लखनऊ। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही तीन हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसमें आधे पद महिलाओं के लिए होंगे। नई भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। पहले की तरह मंडल स्तर पर ही ये भर्तियां की जाएंगी
प्रदेश में दो साल पहले करीब एक हजार महिला शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई थी। उसके बाद पिछले साल फिर लगभग 1200 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकला था लेकिन ये भर्तियां नहीं हो पाईं। मंडलवार भर्तियां होने के कारण अभ्यर्थियों ने सभी मंडलों से आवेदन कर दिया लेकिन बाद में विवाद होने से मामला कोर्ट में पहुंच गया। उस समय भर्तियों पर रोक लग गई। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सिरे से भर्तियों की तैयारी कर रहा है। शासन के निर्देश पर इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। निदेशालय ने डेढ़ हजार पुरुष और डेढ़ हजार महिला शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। ये भर्तियां विभागीय स्तर पर होंगी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर आवेदन मांगे जाएंगे। यह अभी तय नहीं है कि अभ्यर्थी एक ही मंडल से आवेदन कर सकेंगे या उससे ज्यादा
इन भर्तियों के जरिए मिलने वाले शिक्षकों को नए राजकीय हाईस्कूलों में जहां पदों का सृजन हो चुका है, वहां भेजा जा सकता है। इसके अलावा पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में भी जहां हाईस्कूल स्तर तक के शिक्षकों की जरूरत है, वहां भी कमी दूर की जा सकेगी।



News Sabhaar : अमर उजाला (30.7.13)

 
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

यूपी टीईटी का रिजल्ट 10 अगस्त के बाद

 इलाहाबाद (एसएनबी)। यूपीटीईटी-2013 का रिजल्ट 10 अगस्त के बाद आने की संभावना हैं क्योंकि परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने दो दर्जन से ज्यादा प्रश्नों और उनके उत्तर पर आपत्तियां उठा दी थीं और उनके उत्तर व आपत्तियां भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में आन लाइन दर्ज करवाया था। उन आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है और रिजल्ट तैयार हो रहा है। इसमें अभी कम से कम एक हफ्ते से अधिक का समय अभी और लगेंगा। करीब सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी-2013 की परीक्षा दी थी। परीक्षा दो दिन के चार सत्रों में संपन्न हुई थी। दो दर्जन से अधिक प्रश्नों और उनके कुछ उत्तर में खामियों को लेकर एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश में आनलाइन आपत्ति दर्ज करायी थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आपत्तियों वाले प्रश्नों और उनके उत्तरों की शिक्षाविदें से जांच करवायी। सचिव ने बताया कि टीईटी का रिजल्ट घोषित करने में अभी एक हफ्ते से अधिक समय लगेगा। रिजल्ट तैयार हो रहा है। उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों का कहना हैं कि जो प्रश्न या उत्तर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से गलत होंगे उनके लिए सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से अंक मिलेगा। आपत्तियों के निस्तारण में समय लगने से हुआ

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Tuesday, July 30, 2013

टोल फ्री नंबर 1800-180-5999 पर काल करके मोबाइल से मनरेगा में मांगे काम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरविन्द कुमार सिंह गोप ने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक जॉबकार्ड धारक कार्य प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-180-5999 पर काल कर अपनी मांग दर्ज करा सकते हैं।
गोप ने बताया कि उत्तर प्रदेश मनरेगा की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी मांग दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही मोबाइल के माध्यम से एसएमएस करके भी मांग दर्ज कराई जा सकती है। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि एसएमएस के माध्यम से कार्य मांगने हेतु जॉबकार्ड धारक को अपने मोबाइल के मैसेज बाक्स में जाकर नम्बर, कार्य प्रारम्भ करने की तिथि एवं कार्य दिवसों को टाइप कर उसे 9235000055 पर भेजना होगा।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

राजकीय स्कूलों में भर्ती होंगे तीन हजार शिक्षक


विभागीय स्तर पर होंगी भर्तियां मंडलवार मांगे जाएंगे आवेदन 
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही तीन हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसमें आधे पद महिलाओं के लिए होंगे। नई भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। पहले की तरह मंडल स्तर पर ही ये भर्तियां की जाएंगी।
प्रदेश में दो साल पहले करीब एक हजार महिला शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई थी। उसके बाद पिछले साल फिर लगभग 1200 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकला था लेकिन ये भर्तियां नहीं हो पाईं। मंडलवार भर्तियां होने के कारण अभ्यर्थियों ने सभी मंडलों से आवेदन कर दिया लेकिन बाद में विवाद होने से मामला कोर्ट में पहुंच गया। उस समय भर्तियों पर रोक लग गई। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सिरे से भर्तियों की तैयारी कर रहा है। शासन के निर्देश पर इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। निदेशालय ने डेढ़ हजार पुरुष और डेढ़ हजार महिला शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। ये भर्तियां विभागीय स्तर पर होंगी।

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर आवेदन मांगे जाएंगे। यह अभी तय नहीं है कि अभ्यर्थी एक ही मंडल से आवेदन कर सकेंगे या उससे ज्यादा। इन भर्तियों के जरिए मिलने वाले शिक्षकों को नए राजकीय हाईस्कूलों में जहां पदों का सृजन हो चुका है, वहां भेजा जा सकता है। इसके अलावा पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में भी जहां हाईस्कूल स्तर तक के शिक्षकों की जरूरत है, वहां भी कमी दूर की जा सकेगी।
फिर भी रहेगी सात हजार शिक्षकों कीः
इन भर्तियों से कुछ राहत जरूर मिलेगी लेकिन काफी संख्या में शिक्षकों की कमी बरकरार रहेगी। दरअसल, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में 1021 नए राजकीय हाईस्कूल खुल चुके हैं। इनमें ही 8168 शिक्षकों की जरूरत है। इसके अलावा लगभग 2500 शिक्षकों के पद पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में खाली हैं। ऐसे में जरूरत 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की है। तीन हजार नए शिक्षकों की भर्ती के बावजूद लगभग सात हजार शिक्षकों की कमी फिर भी रहेगी।
जल्द भरे जाएं सभी पदः
उ. प्र. राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीएन पांडेय कहते हैं कि सरकार शिक्षकों की भर्ती कर रही है, यह अच्छी बात है लेकिन यह संख्या बहुत कम है। चाहे कम शिक्षकों की भर्ती हो या ज्यादा की, सरकार को उतनी ही लंबी प्रक्रिया अपनानी होगी। ऐसे में सरकार को एकमुश्त भर्तियां करके शिक्षकों की कमी पूरी करनी चाहिए। विद्यालयों में शिक्षक न होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Download CTET 2013 Solved Paper / Answer Key



CTET Answer Key July 2013 Paper-1 (Set-A)   

CTET Answer Key July 2013 Paper-1 (Set-A) held on July 28, 2013.






CTET Answer Key July 2013 Paper-2 (Set-R) Claa 6-8 , VI-to-VII held on July 28, 2013.




For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : 22 अगस्त से शुरू होगी टीईटी भर्ती प्रक्रिया


29333 Junior High School Teacher - Upper Primary Teacher Recruitment News -
गणित-विज्ञान शिक्षक के एक-एक पद पर दो दावेदार 29334 पदों के लिए 60 हजार अभ्यर्थी मैदान में जिलेवार रिक्त पदों की सूची तैयार 72825 पदों पर भी दो माह के भीतर शुरू होगी भर्ती
एसएनबी इलाहाबाद। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी। जिलेवार रिक्त पदों की सूची तैयार हो गयी है। जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक के 29334 पदों के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास 60 हजार अभ्यर्थी मैदान में है। इस तरह एक पद पर दो अभ्यर्थी दावेदार हैं। 
अगर इस चयन प्रक्रिया में टीईटी पास कुछ अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता है तो उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। परिषदीय विद्यालयों में रिक्त 72825 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी दो माह के भीतर शुरू होने की संभावना हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के अफसर-कर्मचारी इसकी तैयारी में लग गये हैं। शिक्षकों की भर्ती के लिए शासनादेश 19 अगस्त को जारी होगा। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होकर 23 सितम्बर तक चलेगी। चयनित शिक्षकों की जिलेवार 30 सितम्बर को मेरिट लिस्ट जारी होगी। काउंसलिंग चार अक्टूबर को, मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन 15 दिनों के अंदर और सत्यापन के तुरन्त बाद नियुक्ति पत्र चयनित शिक्षकों को जारी होगा। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय (इलाहाबाद) के सूत्रों का कहना हैं कि जूनियर हाईस्कू ल में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से लिया जाएगा। आवेदन पत्रों के आने के बाद उसकी मेरिट से अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें कम से कम तीन माह का समय लगेगा। उधर, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना हैं कि जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान और गणित के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 अगस्त से ऑनलाइन लिया जाएगा। पूरी कोशिश की जा रही हैं कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाए. जिससे कि शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती शीघ्र हो और वहां पर शिक्षण शुरू हो सके।
News Source / Sabhaar : rashtriyasahara.samaylive.com ( 29.7.13)

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml